चीनी वैज्ञानिकों ने दो अभूतपूर्व सबसे तेज़ AI चिप्स बनाई
चीनी वैज्ञानिकों ने दो अभूतपूर्व सबसे तेज़ AI चिप्स विकसित की हैं, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया को बदल सकती हैं.
1. एनालॉग AI चिप (RRAM-आधारित)
- पेकिंग यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने एक नई एनालॉग AI चिप विकसित की है. दावा किया गया है कि यह Nvidia H100 से लगभग 1,000 गुना तेज़ है.
- यह चिप RRAM (Resistive Random-Access Memory) तकनीक का उपयोग करती है. एनालॉग कंप्यूटिंग में, चिप सर्किट के माध्यम से सीधे गणना करती है, जबकि डिजिटल चिप्स ‘0’ और ‘1’ पर काम करती हैं.
- पारंपरिक डिजिटल प्रोसेसर (जैसे Nvidia GPU) की तुलना में 1,000 गुना तक तेज गणना करने का दावा किया गया है.
- यह चिप डेटा को स्टोर और प्रोसेस, दोनों एक साथ करती है, जिससे ऊर्जा की खपत काफी कम हो जाती है.
- यह चिप AI मॉडल्स को प्रशिक्षित करने और चलाने में क्रांति ला सकती है, जो वर्तमान में बिजली और समय की बड़ी खपत करते हैं.
2. लाइट-आधारित (ऑप्टिकल) AI चिप – ACCEL
- इस चिप को सिंघुआ विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने विकसित किया है. इस चिप का नाम ACCEL (All-Analogue Chip Combining Electronics and Light) है.
- यह चिप डेटा प्रोसेसिंग के लिए बिजली के बजाय प्रकाश (फोटॉन) का उपयोग करती है. यह एक फोटोनिक चिप है.
- प्रयोगशाला परीक्षण में, इस चिप ने कुछ चुनिंदा AI कार्यों (जैसे इमेज रिकग्निशन) में Nvidia A100 चिप से 3,000 गुना अधिक तेज़ प्रदर्शन किया.
- प्रकाश-आधारित होने के कारण, यह चिप पारंपरिक इलेक्ट्रॉनिक चिप्स की तुलना में बहुत अधिक तेज और 40 लाख गुना तक कम ऊर्जा की खपत करती है.
