मालदीव ने एचआईवी सिफलिस हेपेटाइटिस बी का उन्मूलन किया

मालदीव (Maldives) दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है जिसने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा प्रमाणित तीन बीमारियों के माँ से बच्चे में संचरण (Mother-to-Child Transmission – MTCT) का ट्रिपल उन्मूलन (Triple Elimination) हासिल किया है. ये तीन बीमारियाँ हैं:

  1. एचआईवी (HIV)
  2. सिफलिस (Syphilis)
  3. हेपेटाइटिस बी (Hepatitis B)
  • मालदीव ने हेपेटाइटिस बी के MTCT के उन्मूलन के लिए नवीनतम मान्यता प्राप्त की, जबकि उसने 2019 में ही एचआईवी और सिफलिस के MTCT का उन्मूलन सफलतापूर्वक कर लिया था.
  • इस संयुक्त उपलब्धि ने मालदीव को ‘ट्रिपल एलिमिनेशन’ हासिल करने वाला दुनिया का पहला देश बना दिया है.
  • यह उपलब्धि मजबूत स्वास्थ्य प्रणालियों, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में निरंतर निवेश और दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति का परिणाम है.

एचआईवी, सिफलिस और हेपेटाइटिस बी

एचआईवी (HIV): एचआईवी का पूरा नाम Human Immunodeficiency Virus है. यह एक प्रकार का विषाणु (वायरस) है जो मानव शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली (Immune System) पर हमला कर उसे धीरे-धीरे कमजोर करता जाता है.

वर्तमान में एचआईवी का कोई प्रभावी इलाज नहीं है. एचआईवी संक्रमण आगे चलकर एड्स (Acquired Immunodeficiency Syndrome) का रूप ले सकता है.

सिफलिस (Syphilis): सिफलिस एक अत्यधिक संक्रामक यौन संचारित संक्रमण (STI) है जो ‘ट्रेपोनीमा पैलिडम (Treponema pallidum)’ नामक  जीवाणु (Bacteria) के कारण होता है. सिफलिस के शुरुआती चरणों का इलाज एंटीबायोटिक दवाओं से संभव है.

हेपेटाइटिस बी (Hepatitis B): हेपेटाइटिस बी एक गंभीर वायरल संक्रमण है जो यकृत (Liver) को प्रभावित करता है. यह संक्रमण हेपेटाइटिस बी वायरस (HBV) के कारण होता है.