तीरंदाजी विश्व कप 2025: ज्योति सुरेखा ने में कांस्य पदक जीता

तीरंदाजी विश्व कप फाइनल 2025 (Archery World Cup Final 2025) का आयोजन नानजिंग, चीन में 17 से 19 अक्टूबर 2025 तक किया गया.

  • इस प्रतिष्ठित आयोजन में, विश्व कप के चार चरणों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले शीर्ष तीरंदाजों ने भाग लिया.
  • इस प्रतियोगिता में, मेक्सिको और दक्षिण कोरिया ने ही सबसे अधिक 2-2 पदक जीते. मेक्सिको ने 1 स्वर्ण और 1 रजत जबकि दक्षिण कोरिया ने 1 स्वर्ण और 1 कांस्य पदक जीते.

भारत का प्रदर्शन

  • भारत के ज्योति सुरेखा वेन्नम ने महिला व्यक्तिगत कंपाउंड स्पर्धा में कांस्य पदक (Bronze Medal) जीता. उन्होंने कांस्य पदक के मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन की एला गिब्सन को 150-145 से हराया.
  • इस जीत के साथ, ज्योति सुरेखा वेन्नम तीरंदाजी विश्व कप फाइनल के इतिहास में व्यक्तिगत पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला कंपाउंड तीरंदाज बन गई हैं.
  • भारत के ऋषभ यादव भी पुरुष कंपाउंड स्पर्धा में कांस्य पदक के मुकाबले तक पहुंचे, लेकिन शूट-ऑफ में नीदरलैंड्स के माइक श्लोसर से हार गए.