अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन सभा का आठवां सत्र नई दिल्ली आयोजित हुआ

अंतर्राष्‍ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) सभा का आठवां सत्र (8th ISA Assembly) 27 से 30 अक्तूबर तक भारत की मेजबानी में आयोजित हुआ था. इसका आयोजन नई दिल्ली के भारत मंडपम में किया गया था.

यह सत्र सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए वैश्विक सहयोग को आगे बढ़ाने पर केंद्रित था. इसका उद्घाटन भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया था.

इस सम्मेलन में 124 सदस्य एवं हस्ताक्षरकर्ता देशों के प्रतिनिधि और 40 से अधिक ऊर्जा एवं जलवायु मंत्री ने भाग लिया.

ISA सभा का आठवां सत्र: मुख्य बिन्दु

  • इस सत्र का मुख्य फोकस सौर ऊर्जा को समावेशी, न्यायसंगत और वहनीय बनाना था.
  • भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ग्लोबल साउथ (विकासशील देशों) से एक समावेशी सौर क्रांति का नेतृत्व करने का आग्रह किया.
  • वन सन वन वर्ल्ड वन ग्रिड (OSOWOG) रणनीतिक पहल की घोषणा की गई. क्षेत्रीय सौर इंटरकनेक्शन बनाने के लिए एक समर्पित कार्यक्रम शुरू किया गया.
  • भारत में एक ‘सिलिकॉन वैली फॉर सोलर’ के रूप में ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर स्थापित करने की घोषणा की गई.
  • सत्र में बताया गया कि भारत ने अपने कुल स्थापित बिजली उत्पादन क्षमता का 50% गैर-जीवाश्म ईंधन स्रोतों से प्राप्त करने का लक्ष्य समय से पाँच साल पहले ही हासिल कर लिया है.

जानिए क्या है अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन…»