बुल्गारिया में U-20 विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप 2025 का समापन

  • 20 वर्ष से कम आयु वर्ग का विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप (U20 World Wrestling Championships) 2025 बुल्गारिया के समोकोव में 17 से 24 अगस्त तक खेला गया था.
  • चैम्पियनशिप में, पुरुष फ्रीस्टाइल, ग्रीको-रोमन और महिला फ्रीस्टाइल स्पर्धाओं के लिए पदक प्रतियोगिताएं हुईं थीं, जिनमें से प्रत्येक में 10 भार वर्ग शामिल थे.
  • भारतीय पहलवानों ने 2 स्वर्ण, 4 रजत और 3 कांस्य सहित कुल 9 पदक जीते. पिछले साल स्पेन में हुई इस प्रतियोगिता में, भारत ने 1 स्वर्ण, 1 रजत और 5 कांस्य सहित कुल 7 पदक जीते थे.
  • सुमित मलिक ने पुरुषों के 57 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीतकर भारत को इस प्रतियोगिता में पहला पदक दिलाया. इस प्रतियोगिता में तपस्या और काजल दोचक ने स्वर्ण पदक जीता.
  • तपस्या ने महिलाओं के 57 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में नॉर्वे की फेलिसिटास डोमाजेवा को हराया. काजल ने महिलाओं के 72 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में चीन की लियू युकी को पराजित किया.
  • विश्व कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) द्वारा किया जाता है.