अमरीका और रूस के राष्ट्रपति के बीच बहुप्रतीक्षित शिखर बैठक

अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और रूस के राष्‍ट्रपति ब्‍लादिमिर पुतिन के बीच बहुप्रतीक्षित बैठक 15 अगस्त को अमरीका के अलास्का के एंकोरेज में हुई थी.

बैठक के मुख्य बिन्दु

  • यह बैठक मुख्य रूप से रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को रोकने को लेकर अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा बुलाई गई थी जो बिना किसी नतीजे के संपन्न हुई.
  • फरवरी, 2022 में यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद अमरीका और रूस के बीच यह पहली शिखर बैठक थी.
  • अलास्का बैठक में न तो कोई ठोस निर्णय हुआ और न ही किसी भविष्य की बैठक की घोषणा की गई.
  • श्री ट्रंप ने संकेत दिया कि वे और पुतिन इस बात पर सहमत हैं कि आगे बढ़ने के लिए सीधे युद्ध विराम की बजाए शांति वार्ता ज्यादा उपयुक्त होगी.
  • रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रम्प की तरह वे भी यूक्रेन युद्ध जल्द समाप्त होने के इच्छुक हैं.
  • अलास्का में बैठक के बाद राष्ट्रपति ट्रम्प ने यूक्रेन को रूस से समझौता करने की अपील की क्योंकि रूस एक महाशक्ति है, जबकि यूक्रेन नहीं.
  • यूक्रेन के राष्‍ट्रपति व्‍लोदिमीर जेलेंस्‍की ने कहा कि वे 18 अगस्त को वांशिगटन में अमरीका के राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रम्‍प से मिलेंगे.

भारत की प्रतिक्रिया

  • भारत ने अमरीका के राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रंप और रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन के बीच अलास्‍का में शिखर बैठक का स्‍वागत किया है.
  • विदेश मंत्रालय ने शिखर वार्ता में हुई प्रगति की सराहना करते हुए दोहराया कि समस्या का समाधान केवल बातचीत और कूटनीति से ही निकाला जा सकता है.
  • भारत ने उम्मीद जताई थी कि अगर अमेरिका और रूस के बीच कोई समझौता होता, तो ट्रंप प्रशासन भारत पर लगाए गए 25% अतिरिक्त टैरिफ को हटाने या टालने पर विचार कर सकता था.

अलास्का (Alaska) कहाँ है?

  • अलास्का, संयुक्त राज्य अमेरिका का एक राज्य है, जो उत्तरी अमेरिका के उत्तर-पश्चिमी छोर पर स्थित है. अमेरिका ने 1867 में रूस से अलास्का 7.2 मिलियन डॉलर (2 सेंट प्रति एकड़) में खरीदा था.
  • यह क्षेत्रफल के हिसाब से अमेरिका का सबसे बड़ा (जनसंख्या के हिसाब से सबसे छोटा) राज्य है. यह अपनी विशाल प्राकृतिक सुंदरता, बर्फ से ढकी पर्वत-श्रृंखलाओं, गहरे जंगलों और अनगिनत ग्लेशियरों के लिए जाना जाता है.
  • यह कनाडा के साथ अपनी पूर्वी सीमा साझा करता है. इसके पश्चिम में रूस, उत्तर में आर्कटिक महासागर और दक्षिण में प्रशांत महासागर है.