भारत-इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2-2 से बराबर

  • भारत-इंग्लैंड के बीच पाँच टेस्ट मैच की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी (Anderson–Tendulkar Trophy) 2-2 से बराबर रहा.
  • इस शृंखला का पाँचवाँ और अंतिम मैच ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गए था जिसमें भारत ने मेज़बान इंग्लैंड को 6 रन से हराया. इस जीत के साथ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2-2 से बराबरी पर खत्म हुई.
  • पांचवें टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रनों का लक्ष्य दिया था. भारतीय टीम ने पहली पारी में 224 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 247 रन बनाए और 23 रनों की बढ़त हासिल की. भारत ने दूसरी पारी में 396 रन बनाए थे.
  • मैच के पांचवे दिन 4 अगस्त को इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट पर 339 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन इंग्लैंड की पूरी टीम 368 रह ही बना सकी. भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने 5, प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 और आकाशदीप को 1 सफलता मिली.
  • पहली बार इस सीरीज में भारत की कप्तानी कर रहे शुभमन गिल और इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज‘ चुना गया.

किस देश में रखी जाएगी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी?

  • नियम के अनुसार यदि शृंखला ड्रॉ रहती है तो जो टीम पिछली बार सीरीज जीती थी, वो ही ट्रॉफी को रखेगी.
  • भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट शृंखला 2021 में खेला गया वो शृंखला भी 2-2 से ड्रॉ था. यह ट्रॉफी इंग्लैंड के पास गई थी, क्योंकि 2018 में हुए शृंखला को इंग्लैंड ने 2-1 से जीता था.
  • जब इंग्लैंड की धरती पर खेली गई किसी भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट शृंखला का परिणाम निकला, तब इंग्लैंड विजयी रहा था. इसलिए नियमानुसार यह ट्रॉफी इंग्लैंड टीम के पास ही जाएगी.

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी

  • एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी (Anderson–Tendulkar Trophy) इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट क्रिकेट श्रृंखला के विजेता को प्रदान की जाती है.
  • इसका नाम इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के सम्मान में पटौदी ट्रॉफी और एंथनी डी मेलो ट्रॉफी की जगह रखा गया है.