नितिन गुप्ता NFRA के अध्यक्ष नियुक्त किए गए, जानिए क्या है NFRA

  • भारत सरकार की कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (NFRA) के अध्यक्ष के रूप में नितिन गुप्ता की नियुक्ति की है.
  • नितिन गुप्ता ने अजय भूषण का स्थान लिया है, जिनका कार्यकाल 31 मार्च 2025 को समाप्त हो गया था.
  • अध्यक्ष के रूप में नितिन गुप्ता का कार्यकाल तीन वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक, जो भी पहले हो, होगा.
  • नितिन गुप्ता 1986 बैच के सेवानिवृत्त भारतीय राजस्व सेवा (IRS) अधिकारी हैं. जून 2022 में उन्हें केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था.

राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (NFRA) क्या है?

  • NFRA देश में लेखांकन मानकों को निर्धारित करने के लिए जिम्मेदार एक वैधानिक निकाय है.
  • इसका गठन 01 अक्तूबर 2018 को भारत सरकार द्वारा कंपनी अधिनियम 2013 के तहत किया गया था.
  • यह केंद्रीय कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के अंतर्गत आता है. इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है.
  • NFRA में अध्यक्ष सहित अधिकतम 15 सदस्य हो सकते हैं. इसमें 3 पूर्णकालिक सदस्य होते हैं. NFRA के प्रशासनिक कार्यों को देखने के लिए 1 सचिव होता है. इसके अतिरिक्त कुछ अंशकालिक सदस्य भी होते हैं.

NFRA के कार्य और कर्त्तव्य

NFRA की स्थापना, वित्तीय रिपोर्टिंग की गुणवत्ता में सुधार करने और निवेशकों के हितों की रक्षा करने के उद्देश्य से की गई थी. इसके मुख्य कार्य और कर्तव्य हैं:

  1. केंद्र सरकार को लेखांकन और लेखा परीक्षा नीतियों और मानकों के बारे में सिफारिशें करता है.
  2. यह सुनिश्चित करता है कि कंपनियां और लेखा परीक्षक इन मानकों का पालन करें.
  3. लेखांकन और लेखा परीक्षा सेवाओं की गुणवत्ता की निगरानी करता है और सुधार के उपाय सुझाता है.
  4. चार्टर्ड अकाउंटेंट्स और उनकी फर्मों द्वारा पेशेवर कदाचार के मामलों की जांच करता है. जुर्माना लगा सकता है या प्रतिबंधित भी कर सकता है.