भारत का पहला स्वदेशी डाइविंग सपोर्ट पोत ‘आईएनएस निस्तार’ (INS Nistar) को 8 जुलाई को भारतीय नौसेना को सौंपा दिया गया.
आईएनएस निस्तार एक जहाज (पोत) है जो किसी गहरे जलमग्न बचाव वाहन (DSRV) के लिए ‘मदर शिप’ का काम करता है. यानी इस जहाज पर किसी DSRV को तैनात किया जा सकता है.
आईएनएस निस्तार को विशाखापत्तनम स्थित हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड (HSL) ने डिजाइन और निर्मित किया है. यह लगभग 75 प्रतिशत स्वदेशी सामग्री से निर्मित है.
118 मीटर लंबे और लगभग 10,000 टन भार वाले इस पोत में अत्याधुनिक गोताखोरी उपकरण लगे हैं और यह 300 मीटर की गहराई तक समुद्र में गोताखोरी करने में सक्षम है.
बचाव अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम देने के लिए इसे रिमोटली ऑपरेटेड व्हीकल्स से भी लैस किया गया है.
यह पोत समुद्र में 1000 मीटर की गहराई में भी बचाव अभियान को अंजाम देने में सक्षम है.
DSRV क्या है?
DSRV का पूरा नाम गहरे जलमग्न बचाव वाहन (Deep Submergence Rescue Vehicle) है. यह एक विशेष प्रकार का वाहन है जिसका उपयोग पानी के भीतर फंसे हुए लोगों, विशेषकर पनडुब्बी के चालक दल को बचाने के लिए किया जाता है.
आईएनएस निस्तार, किसी डूबी हुई पनडुब्बी के स्थान पर DSRV को ले जाने में सक्षम होगा जिससे आपात स्थिति में कर्मियों को बचाया और निकाला जा सके.
DSRV, पनडुब्बी के साथ डॉक करता (जोड़ता) है और फिर चालक दल को DSRV में स्थानांतरित करता है.
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png00Team EduDosehttps://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.pngTeam EduDose2025-07-11 17:48:222025-07-11 17:48:22आईएनएस निस्तार: भारत का पहला स्वदेशी डाइविंग सपोर्ट पोत