अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क ने अपनी राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा की

  • अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क ने अपनी राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा की है. मस्क ने अपनी राजनीतिक पार्टी का नाम ‘अमेरिका पार्टी’ दिया है.
  • मस्क ने नई पार्टी की बात पहली बार तब उठाई थी जब उनका डोनाल्ड ट्रंप से विवाद हुआ था. इस झगड़े के बाद मस्क ट्रंप सरकार से अलग हो गए थे.
  • यह राजनीतिक पार्टी, अमेरिका में रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टियों की दो-दलीय राजनीति को चुनौती देगी.

अमेरिका दो पार्टियों की प्रणाली वाला देश नहीं

  • ऐतिहासिक तौर पर देखा जाए तो अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी और डेमोक्रेटिक पार्टी ने सत्ता पर कब्जा बनाए रखा है.
  • इसी के चलते अमेरिका की राजनीतिक प्रणाली को टू पार्टी सिस्टम यानी दो पार्टियों की प्रणाली से जोड़कर देखा जाने लगा है. हालांकि, अमेरिका टू पार्टी सिस्टम वाला देश नहीं है.
  • जनवरी 2025 तक अमेरिका में 55 ऐसी पार्टियां हैं, जो एक साथ कई राज्यों में बैलट पर अपना नाम दर्ज करवा चुकी हैं. वहीं, राज्य स्तर पर 238 पार्टियां हैं.
  • राष्ट्रीय स्तर पर किसी पार्टी को बैलट पर अपना नाम दर्ज करवाने के लिए कम से कम 10 राज्यों में मौजूदगी दर्ज करानी होती है.
  • इस लिहाज से जहां रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी के नाम ही सभी 50 राज्यों के बैलट पर मौजूद हैं. वहीं, तीन और ऐसी पार्टियां (ग्रीन पार्टी, लिबर्टेरियन, कॉन्स्टिट्यूशन पार्टी) हैं, जो राष्ट्रीय स्तर की पार्टी मानी जाती हैं.

रिपब्लिकन पार्टी और डेमोक्रेटिक पार्टी: एक दृष्टि

रिपब्लिकन पार्टी:

  • रिपब्लिकन पार्टी को ग्रैंड ओल्ड पार्टी (GOP) भी कहा जाता है. इसकी स्थापना 1854 में हुई थी. अमेरिका में यह एक दक्षिणपंथी राजनीतिक पार्टी है.
  • रिपब्लिकन पार्टी की हालिया विचारधारा रूढ़िवाद है. यह एक ऐसी विचारधारा है जो मुक्त व्यापार, कम करों, बाजार में पूंजीवाद नहीं होने का समर्थन करती है. रिपब्लिकन पार्टी का चिह्न हाथी है.

डेमोक्रेटिक पार्टी:

  • डेमोक्रेटिक पार्टी संयुक्त राज्य अमेरिका की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी है. इसकी स्थापना 1828 में हुई थी.
  • यह आमतौर पर केंद्र-वाम विचारधारा वाली पार्टी है. यह पार्टी सामाजिक न्याय, आर्थिक समानता, और सरकार की अधिक सक्रिय भूमिका के समर्थन में जानी जाती है. डेमोक्रेटिक पार्टी का चिह्न गधा है.