प्रधानमंत्री ने यूरोपीय देश क्रोएशिया की आधिकारिक यात्रा संपन्न की

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 से 19 जून तक साइप्रस, कनाडा और क्रोएशिया की यात्रा पर थे. यात्रा की शुरुआत उन्होंने साइप्रस से की थी. साइप्रस के बाद वे जी-7 शिखर सम्‍मेलन हिस्सा लेने कनाडा गए थे.
  • प्रधानमंत्री मोदी यात्रा के अंतिम चरण में 18 जून को क्रोएशिया की सरकारी यात्रा पर गए थे. वे जी-7 शिखर सम्‍मेलन हिस्सा लेने के बाद यहाँ पहुंचे थे. वे क्रोएशिया की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं.
  • उन्होंने राजधानी ज़ाग्रेब में क्रोएशिया के राष्ट्रपति ज़ोरान मिलनोविच से भी मुलाकात की. क्रोएशिया के प्रधानमंत्री आंद्रेज प्लेंकोविच के साथ दोनों देशों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई.
  • दोनों प्रधानमंत्रियों की मौजूदगी में दोनों देशों के बीच चार समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर हुए. ये समझौते कृषि और विज्ञान और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में सहयोग, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और ज़ाग्रेब विश्वविद्यालय में हिंदी पीठ की स्थापना से संबंधित हैं.

भारत-क्रोएशिया संबंध

  • भारत ने जुलाई 1992 में क्रोएशिया के साथ राजनयिक संबंध स्थापित किए थे. वर्ष 2024 (जनवरी-नवंबर) में दोनों देशों के बीच कुल व्यापार 306.03 मिलियन डॉलर था. इस दौरान, भारतीय निर्यात 251.59 मिलियन डॉलर, जबकि आयात 54.44 मिलियन डॉलर था.
  • क्रोएशियाई मूल के इवान फिलिप वेजडिन 1774 में एक मिशनरी के रूप में मालाबार आए थे. 1790 में उन्हें पहला संस्कृत व्याकरण प्रकाशित करने का श्रेय दिया जाता है. 1999 में तिरुवनंतपुरम में उनके सम्मान में एक पट्टिका का अनावरण किया गया था.

क्रोएशिया: एक दृष्टि

  • क्रोएशिया दक्षिण-पूर्वी यूरोप में पानोनियन प्लेन, और भूमध्य सागर के बीच स्थित एक देश है.
  • यह पहले यूगोस्लाविया का हिस्सा था, लेकिन 1992 में गृह युद्ध और यूगोस्लाविया के विघटन के बाद इसे स्वतंत्रता मिली.
  • क्रोएशिया पश्चिमी सैन्य गठबंधन, उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) और यूरोपीय संघ (ईयू) का हिस्सा है.