भारत के नीरज चोपडा दोहा डायमंड लीग में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में दूसरे स्थान पर रहे. जर्मनी के जूलियन वेबर 91.06 मीटर के साथ पहले स्थान पर रहे. नीरज ने रजत और जूलियन ने स्वर्ण पदक जीता.
नीरज ने तीसरे राउंड में 90.23 मीटर तक भाला फेंक कर अपने करियर में पहली बार 90 मीटर की दूरी को पार की. यह उपलब्धि 16 मई 2025 को कतर के दोहा में आयोजित दोहा डायमंड लीग में हासिल किया.
नीरज चोपड़ा वर्तमान में चेक गणराज्य के दिग्गज भाला फेंक खिलाड़ी जान ज़ेलेज़नी से प्रशिक्षण ले रहे हैं. जान ज़ेलेज़नी के नाम भाला फेंक में 98.44 मीटर का विश्व रिकॉर्ड है, जो उन्होंने 1996 में बनाया था.
डायमंड लीग, ट्रैक और फील्ड एथलेटिक प्रतियोगिताओं की एक वार्षिक श्रृंखला है. यह ओलंपिक और विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के बाद सबसे प्रतिष्ठित एथलेटिक्स प्रतियोगिता है.
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png00Team EduDosehttps://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.pngTeam EduDose2025-05-21 19:26:502025-05-21 19:29:02नीरज चोपडा दोहा डायमंड लीग में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में दूसरे स्थान पर रहे