डेली कर्रेंट अफेयर्स
4-6 अप्रैल 2025
हंगरी अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय से अलग हुआ
- हंगरी अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय (International Criminal Court) से अलग हो गया है. इसकी घोषणा हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओरबान ने 3 अप्रैल 2025 को की.
- हंगरी के प्रधानमंत्री के अनुसार, उनके देश ने आईसीसी से हटने का फैसला इसलिए किया क्योंकि यह न्यायालय अब एक राजनीतिक हथियार बन गया है.
- हंगरी की आधिकारिक यात्रा पर आए इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की उपस्थिति में आईसीसी से हटने के निर्णय की घोषणा की गई.
- आईसीसी ने गाजा में कथित युद्ध अपराधों के लिए इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया हुआ है.
- आईसीसी का सदस्य होने के नाते हंगरी प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को गिरफ्तार करने के लिए बाध्य था. आईसीसी से हटने के बाद हंगरी बेंजामिन नेतन्याहू को गिरफ्तार करने के लिए बाध्य नहीं है.
- हंगरी को इजरायल के सबसे मजबूत यूरोपीय सहयोगियों में से एक माना जाता है.
अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC)
- अन्तरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय एक स्थायी न्यायाधिकरण है जिसमें जन-संहार, मानवता के खिलाफ अपराध, युद्ध अपराधों और आक्रमण के अपराध के खिलाफ मुकदमा चलाया जाता है.
- आईसीसी का गठन 1998 के रोम संविधि के प्रावधानों के तहत 2002 में किया गया था. यह संयुक्त राष्ट्र का हिस्सा नहीं है.
- आईसीसी के 125 सदस्य देश हैं. भारत, रूस, संयुक्त राज्य अमेरिका, चीन, यूक्रेन और इज़राइल सहित कुछ प्रमुख देश ICC के सदस्य नहीं हैं.
- आईसीसी का मुख्यालय नीदरलैंड के हेग शहर में है. हेग को दुनिया की कानूनी राजधानी और शांति और न्याय का अंतरराष्ट्रीय शहर माना जाता है.
बैंकॉक में बिम्स्टेक का 6ठा शिखर सम्मेलन, प्रधानमंत्री की थाईलैंड यात्रा
- 6ठा बिम्स्टेक शिखर सम्मेलन (6th BIMSTEC Summit) 2025 बैंकॉक में 4 अप्रैल को आयोजित किया गया था. सम्मेलन का विषय था- ‘बिम्स्टेक – समृद्ध, समायोजी और समावेशी’.
- बैठक की अध्यक्षता थाईलैंड के प्रधानमंत्री पैतोंगटार्न शिनावात्रा ने की. इस सम्मेलन में बिम्सटेक के सभी सात सदस्य देशों – भारत, थाईलैंड, म्यांमार, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल और भूटान के नेताओं ने भाग लिया.
- बैठक में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली, म्यांमार राज्य प्रशासन परिषद के अध्यक्ष जनरल मिन आंग हलिंग, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे, और बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने भाग लिया.
- सम्मेलन में बैंकॉक दृष्टि-पत्र (बैंकॉक विजन) 2030 को अनुमोदित किया गया.
- इस सम्मेलन के दौरान बिम्सटेक की अगली अध्यक्षता बांग्लादेश को सौंपी गई. बांग्लादेश अगले दो वर्षों तक बिम्सटेक का अध्यक्ष रहेगा.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन के मुख्य बिन्दु
- इस सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था. वे 3 और 4 अप्रैल 2025 को थाईलैंड की आधिकारिक यात्रा पर थे.
- सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री मोदी ने पहली बार बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस से मुलाकात की.
- बिम्स्टेक सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने संगठन को मजबूत करने के लिए कई पहलों का प्रस्ताव रखा.
- आपदा प्रबंधन, सतत समुद्री परिवहन, पारंपरिक चिकित्सा और कृषि में अनुसंधान और प्रशिक्षण पर भारत में बिम्सटेक उत्कृष्टता केंद्र स्थापित होगा.
- उन्होंने बिम्सटेक चैंबर ऑफ कॉमर्स की स्थापना करने और भारत में हर साल बिम्सटेक बिजनेस समिट आयोजित करने की पेशकश की.
- बेंगलुरू में बिम्सटेक ऊर्जा केंद्र ने काम करना शुरू कर दिया है.
प्रधानमंत्री की थाईलैंड यात्रा
- प्रधानमंत्री मोदी 3-4 अप्रैल को थाईलैंड यात्रा पर थे. वर्ष 2016 और 2019 के बाद यह प्रधानमंत्री की थाईलैंड की तीसरी यात्रा थी.
- उन्होंने थाईलैंड की प्रधानमंत्री पेथोनथान शिनोवात्रा के साथ द्विपक्षीय वार्ता की. दोनों नेताओं की उपस्थिति में भारत-थाईलैंड कार्यनीतिक भागीदारी से संबंधित संयुक्त घोषणा-पत्र का आदान-प्रदान हुआ.
- दोनों देशों ने डिजिटल प्रौद्योगिकियों, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई), हथकरघा और हस्तशिल्प में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए. एक समझौता गुजरात के लोथल में राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर के विकास में सहयोग को लेकर हुआ.
- बिम्स्टेक शिखर सम्मेलन के बाद प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के दूसरे चरण में श्रीलंका गए थे.
क्या है बिम्सटेक (BIMSTEC)?
- बिम्सटेक, ‘Bay of Bengal Initiative for Multi-Sectoral Technical and Economic Cooperation’ का संक्षिप्त रूप है.
- यह बंगाल की खाड़ी से तटवर्ती या समीपी देशों का एक अंतर्राष्ट्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग संगठन है.
- यह 1997 में बैंकॉक घोषणा के माध्यम से अस्तित्व में आया था. भारत बिम्सटेक के चार संस्थापक सदस्यों में से एक है.
- बिम्सटेक का गठन व्यापार, ऊर्जा, पर्यटन, मत्स्य पालन, परिवहन और प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों आपसी सहयोग के लिए किया गया था. परंतु बाद में कृषि, गरीबी उन्मूलन, आतंकवाद, संस्कृति, जनसंपर्क, सार्वजनिक स्वास्थ्य, पर्यावरण और जलवायु-परिवर्तन जैसे क्षेत्रों को भी इसमें शामिल किया गया.
- बिम्सटेक के सदस्य देशों में बांग्लादेश, भारत, म्यामांर, श्रीलंका, थाईलैंड, भूटान और नेपाल शामिल हैं. इसका सचिवालय ढाका में है.
- यह एकमात्र ऐसा क्षेत्रीय संगठन है, जो दक्षिण एशिया के पांच देशों (भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल और भूटान) और दक्षिण पूर्व एशिया के दो देशों (म्यांमार और थाईलैंड) को एक मंच पर लाता है.
भारत और थाईलैंड संबंध
- भारत और थाईलैंड के बीच ऐतिहासिक रूप से मधुर द्विपक्षीय संबंध साझा सभ्यता, सांस्कृतिक और धार्मिक संबंध भी रहे हैं.
- थाईलैंड, भारत का समुद्री पड़ोसी है और ‘एक्ट ईस्ट नीति’ और इंडो पेसिफिक वीज़न में भारत का एक महत्वपूर्ण भागीदार भी है.
- थाईलैंड आसियान में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और आसियान क्षेत्र में सिंगापुर, इंडोनेशिया और मलेशिया के बाद भारत का चौथा सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है.
प्रधानमंत्री की श्रीलंका यात्रा, श्री मोदी को श्रीलंका का सर्वोच्च राजकीय सम्मान
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4-6 अप्रैल 2025 तक श्रीलंका की आधिकारिक यात्रा पर थे. वे श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुर कुमार दिसानायके के निमंत्रण पर वहाँ गए थे.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह यात्रा बैंकॉक में आयोजित 6ठे बिम्स्टेक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद दूसरे चरण में हुई थी.
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोलम्बो में श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के साथ वार्ता बैठक की.
- वहीं, ये दौरा रक्षा संबंधों को मजबूत करने तथा ऊर्जा, व्यापार और कनेक्टिविटी के क्षेत्रों में सहयोग बढाने पर केन्द्रित रहेगा.
- प्रधानमंत्री की मौजूदगी में रक्षा और ऊर्जा सहित विभिन्न क्षेत्रों में समझौतों पर हस्ताक्षर किये जाएंगे.
- दोनों नेता सामपुर सौर ऊर्जा परियोजना के वर्चुअल शिलान्यास समारोह में भी भाग लेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्रीलंका का सर्वोच्च राजकीय सम्मान
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 5 अप्रैल 2025 को कोलंबो में श्रीलंका के सर्वोच्च राजकीय सम्मान ‘मित्र विभूषण’ से सम्मानित किया गया. उन्हें यह सम्मान श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके द्वारा दिया गया.
- ‘मित्र विभूषण’ सम्मान श्रीलंका सरकार द्वारा किसी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष/शासनाध्यक्ष को दिया जाता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विदेशों में दिए गए सम्मान: एक दृष्टि
वर्ष | देश | सम्मान |
2025 | श्रीलंका | मित्र विभूषण |
2025 | मॉरीशस | ग्रैंड कमांडर ऑफ़ द ऑर्डर ऑफ़ द स्टार एंड की ऑफ़ द इंडियन ओशन |
2024 | बारबाडोस | ऑर्डर ऑफ फ्रीडम ऑफ बारबाडोस अवार्ड |
2024 | गुयाना | ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस |
2024 | डोमिनिका गणराज्य | डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर |
2024 | नाइजीरिया | ग्रैंड कमांडर ऑफ़ द ऑर्डर ऑफ़ नाइजर |
2024 | रूस | ऑर्डर ऑफ़ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल |
2024 | भूटान | ऑर्डर ऑफ़ द ड्रुक ग्यालपो |
2023 | फ़्रांस | ग्रैंड क्रॉस ऑफ़ द लीजन ऑफ़ ऑनर |
2023 | मिस्र | ऑर्डर ऑफ नाइल |
2023 | पापुआ न्यू गिनी | ग्रैंड कम्पेनियन ऑफ़ द ऑर्डर ऑफ़ द लोगोहू |
2023 | फ़िजी | कंपेनियन ऑफ़ द ऑर्डर ऑफ़ फ़िजी |
2023 | ग्रीस | ग्रैंड क्रॉस ऑफ़ द ऑर्डर ऑफ़ ऑनर |
2020 | संयुक्त राज्य अमेरिका | लीजन ऑफ़ मेरिट, डिग्री चीफ कमांडर |
2019 | मालदीव | रूल ऑफ़ निशान इज्जुद्दीन |
2019 | रूल ऑफ़ निशान इज्जुद्दीन | ऑर्डर ऑफ़ जायद पुरस्कार |
2019 | बहरीन | किंग हमाद ऑर्डर ऑफ़ द रेनेसां |
2018 | फिलिस्तीन | ग्रैंड कॉलर ऑफ द स्टेट ऑफ फिलिस्तीन |
2016 | अफगानिस्तान | स्टेट ऑर्डर ऑफ द गाजी अमीर अमानुल्लाह खान अवार्ड |
2016 | सऊदी अरब | किंग अब्दुलअजीज शाह |
चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक की भारत यात्रा
- चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक 31 मार्च से 4 अप्रैल तक भारत की यात्रा पर थे. राष्ट्रपति के रूप में यह उनकी पहली भारत यात्रा थी.
- इस यात्रा के दौरान नई दिल्ली में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ वार्ता बैठक की. इस बैठक में दोनों देशों के संबंधों के सभी पहलुओं पर बातचीत हुई.
- दोनों देशों ने आपदा प्रबंधन, सांस्कृतिक आदान-प्रदान में सहयोग, अंटार्कटिका सहयोग सहित चार समझौतों/समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए.
- दोनों देशों ने अंटार्कटिका सहयोग पर आशय पत्र का आदान-प्रदान किया. यह अंटार्कटिका में संयुक्त वैज्ञानिक अनुसंधान को बढ़ावा देगा.
- दोनों देश 2024-2028 की अवधि के लिए द्विपक्षीय सांस्कृतिक आदान-प्रदान और अन्वेषण और खनन के क्षेत्र में सहयोग के लिए सहमत हुए.
- अन्वेषण और खनन के संबंध में सहयोग और सूचना के आदान-प्रदान के लिए चिली के CODELCO और भारत के हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ. चिली दुनिया में तांबे का सबसे बड़ा उत्पादक देश है.
- दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को बढ़ाने के लिए व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (CEPA) पर बातचीत शुरू करने पर सहमति जताई.
- चिली ने सुधारित और विस्तारित संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता के लिए भारत की उम्मीदवारी का समर्थन किया.
भारत-चिली संबंध
- चिली लैटिन अमेरिका में भारत का एक महत्वपूर्ण मित्र और साझेदार देश है. भारत और चिली ने 1949 में राजनयिक संबंध स्थापित किए.
- द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिए 2016 में दोनों देशों के बीच एक तरजीही व्यापार समझौते (PTA) पर हस्ताक्षर किए गए थे.
- चिली में योग बहुत लोकप्रिय है और चिली सरकार ने 4 नवंबर को राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया है.
- लैटिन अमेरिकी देशों में चिली भारत का 5वां सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है. 2024 में भारत और चीली के बीच द्विपक्षीय व्यापार 2.6 बिलियन डॉलर था.
- चिली में भारत का निवेश लगभग 620 मिलियन अमेरिकी डॉलर है. भारत चिली को दवाइयों और फार्मास्यूटिकल्स का तीसरा सबसे बड़ा निर्यातक है.
चिली: एक दृष्टि
चिली प्रशांत महासागर के किनारे दक्षिण अमेरिकी महाद्वीप पर स्थित देश है. उत्तर से दक्षिण तक यह दुनिया का सबसे लंबा देश है. यह 4,300 किमी लंबा है और इसकी औसत चौड़ाई केवल 177 किमी है.
हिन्दी फिल्मों के जाने-माने अभिनेता मनोज कुमार का निधन
- हिन्दी फिल्मों के जाने-माने अभिनेता मनोज कुमार का 4 अप्रैल 2025 को मुंबई में निधन हो गया. वे 87 साल के थे.
- मनोज कुमार को उनकी देशभक्ति फिल्मों के लिए जाना जाता है और इन्हीं फिल्मों के लिए उन्हें ‘भारत कुमार’ का नाम भी दिया गया था.
- उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1957 में आई फिल्म ‘फैशन’ से की थी. सिनेमा में आने के बाद उन्होंने अपना नाम बदल लिया था. मनोज कुमार का असली नाम – हरिकिशन गिरि गोस्वामी था.
- 1960 में उनकी दूसरी फिल्म ‘कांच की गुड़िया’ में वह बतौर अभिनेता कम किया. वे आखिरी बार बड़े पर्दे पर साल 1995 में आई फिल्म ‘मैदान-ए-जंग’ में नजर आए थे.
- मनोज कुमार ने भारतीय दर्शकों को कई यादगार फिल्मे दी हैं, जिनमें उपकार, रोटी कपड़ा और मकान, क्रांति, पत्थर के सनम, शोर, संन्यासी तथा पूरब और पश्चिम प्रमुख हैं.
- मनोज कुमार को 2015 में 47वें दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. कला और सिनेमा में उनके योगदान के लिए उन्हे पद्म श्री से सम्मानित किया गया था.
केन्द्रीय जीवंत गांव कार्यक्रम-II योजना को मंजूरी दी गई
- केंद्रीय मंत्रिमंडल की 4 अप्रैल 2025 को हुई बैठक में ‘जीवंत गांव कार्यक्रम-II’ को मंजूरी दी. थाईलैंड की यात्रा पर गए प्रधानमंत्री मोदी ने बैंकॉक से वर्चुअली माध्यम से इस बैठक की अध्यक्षता की थी.
- जीवंत गांव कार्यक्रम-II की अवधि वित्तीय वर्ष 2024-25 से 2028-29 तक है. जीवंत गांव कार्यक्रम-II, 2023 में केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए जीवंत गांव कार्यक्रम-I का पूरक होगा.
- इस योजना के लिए कुल आवंटन 6,839 करोड़ रुपये है. यह केंद्र सरकार द्वारा 100% वित्तपोषित है. इसका क्रियान्वयन केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है.
- जीवंत गांव कार्यक्रम-II में 17 राज्य/संघ राज्य क्षेत्र- अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, गुजरात, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, त्रिपुरा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल तथा संघ राज्य क्षेत्र लद्दाख और संघ राज्य क्षेत्र जम्मू और कश्मीर शामिल हैं.
जीवंत गांव कार्यक्रम: एक दृष्टि
- जीवंत गांव कार्यक्रम का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय सीमाओं के साथ लगे पिछड़े गांवों का विकास करना है, ताकि लोग इन क्षेत्रों से पलायन न करें और शत्रुतापूर्ण दुष्प्रचार का शिकार न बनें.
- यहाँ पर्यटन, कौशल विकास और उद्यमिता को बढ़ावा देकर इन लोगों के लिए आजीविका के अवसर पैदा करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा.
- जीवंत गांव कार्यक्रम का पहला चरण (जीवंत गांव कार्यक्रम-I) केंद्र सरकार द्वारा 15 फरवरी, 2023 को शुरू किया गया था.
- इसमें अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, उत्तराखंड और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के 19 जिलों के 46 ब्लॉकों के चुनिंदा गाँव शामिल थे.
संक्षिप्त सामयिक घटनाचक्र
आईएसएसएफ विश्व कप ब्यूनस आयर्स में शुरू
आईएसएसएफ विश्व कप 3 मार्च से अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में आरंभ हो रहा है. दो बार की ओलिम्पिक पदक विजेता मनु भाकर 43 सदस्यों के भारतीय निशानेबाजी दल का नेतृत्व करेगी. भारत ने इस विश्व कप के लिए सबसे बड़ा दल भेजा है. चीन के 39 जबकि मेजबान अर्जेंटीना के 38 खिलाडी भाग लेंगे.
संसद ने विमानन सामग्री हित संरक्षण विधेयक 2025 पारित किया
संसद ने विमानन सामग्री हित संरक्षण विधेयक 2025 पारित कर दिया है. विधेयक में विमानन उपकरणों से संबंधित हितों की सुरक्षा का प्रावधान है. नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने कहा कि यह ऐतिहासिक विधेयक केपटाउन संधि के तहत भारत के विमानन कानूनों को वैश्विक कानूनों के अनुरूप बनाता है.
भारतीय और नेपाली सेना के संयुक्त अभियानों का शुभारंभ
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने माउंट एवरेस्ट और माउंट कंचनजंगा के लिये भारतीय और नेपाली सेना के संयुक्त अभियानों का शुभारंभ किया. नई दिल्ली में आयोजित समारोह में नेपाली सेना के सैन्य प्रशिक्षण महानिदेशक मेजर जनरल ध्रुब प्रकाश शाह भी शामिल हुए. भारतीय सेना का माउंट एवरेस्ट अभियान पारंपरिक साउथ कोल रूट से अपनी यात्रा पूरी करेगा.
गृहमंत्री ने छत्तीसगढ़ में बस्तर पंडुम के समापन समारोह में भाग लिया
गृहमंत्री अमित शाह ने 5 अप्रैल को छत्तीसगढ़ में बस्तर डिवीजन के दंतेवाड़ा ज़िले में जनजातीय परंपराओं और संस्कृति के महोत्सव ‘बस्तर पंडुम’ के समापन समारोह में भाग लिया. बस्तर पंडुम यानि बस्तर उत्सव का आयोजन बस्तर की समृद्ध जनजातीय कला और संस्कृति को पुनर्जीवित करने और इसे देश-विदेश के सामने लाने के लिए किया जाता है.
5 अप्रैल को राष्ट्रीय समुद्री दिवस मनाया गया
प्रत्येक वर्ष 5 अप्रैल को राष्ट्रीय समुद्री दिवस मनाया जाता है. भारतीय अर्थव्यवस्था, रक्षा और व्यापार में समुद्री उद्योग की प्रमुख भूमिका दर्शाने के लिए यह दिवस मनाया जाता है. समुद्री उद्योग के महत्व को प्रदर्शित करने के लिए गुजरात के अहमदाबाद के निकट लोथल में पहला राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर विकसित किया जा रहा है.
सिफ्त कौर सामरा ने विश्वकप निशानेबाजी में स्वर्ण पदक जीता
विश्वकप निशानेबाजी टूर्नामेंट 2025 अर्जेंटिना के ब्यूनस ऑयर्स में खेला जा रहा है. इस प्रतियोगिता में महिलाओं की पचास मीटर राइफल-थ्री पोजिशन स्पर्धा में भारत की सिफ्त कौर सामरा ने स्वर्ण पदक हासिल किया है. पुरुषों की इसी स्पर्धा में भारत के चैन सिंह ने कांस्य पदक अपने नाम किया.