डेली कर्रेंट अफेयर्स
1-3 जून 2025

यूपीएससी, एसएससी, बैंक, रेलवे सहित केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी.

थाईलैंड की ओपल सुचाता चुआंग्सरी मिस वर्ल्ड 2025 चुनी गईं

  • थाईलैंड की 22 वर्षीया ओपल सुचाता चुआंग्सरी मिस वर्ल्ड 2025 चुनी गई हैं. इस सौंदर्य प्रतियोगिता में थाईलैंड की यह पहली जीत है.
  • इथियोपिया की हासेट डेरेजे एडमसु पहली उप-विजेता और पोलैंड की माजा क्लाजदा दूसरी उप-विजेता रहीं.
  • परंपरा के अनुसार, मिस वर्ल्ड 2024, चेक गणराज्य की क्रिस्टीना पिस्ज़कोवा ने ओपल को मिस वर्ल्ड 2025 का ताज पहनाया.
  • ओपल ने ग्रैंड फिनाले में उपविजेता रहीं इथियोपिया की हैसेट को हराया. इससे पहले भारत की नंदिनी गुप्ता शीर्ष 8 फाइनलिस्ट में पहुंचने से चूक गई थीं.
  • मिस वर्ल्ड 2025 प्रतियोगिता 7 मई से 31 मई 2025 तक हैदराबाद में आयोजित किया गया था. यह 72वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता था जिसमें दुनिया भर की 108 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था.
  • फाइनल की जूरी का नेतृत्व मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन की अध्यक्ष जूलिया मोर्ले ने किया. अन्य सदस्य अभिनेता सोनू सूद, राणा दग्गुबाती, नम्रता शिरोडकर, मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर थे.

मिस वर्ल्ड: एक दृष्टि

  • मिस वर्ल्ड एक अंतर्राष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता है जो प्रतिवर्ष महिलाओं के लिये आयोजित की जाती है.
  • पहली मिस वर्ल्ड सौंदर्य प्रतियोगिता 1951 में यूनाइटेड किंगडम में आयोजित की गई थी जिसमें स्वीडन की केर्स्टिन मार्गरेटा हॉकसन को मिस वर्ल्ड का ताज पहनाया गया था

भारतीय मिस वर्ल्ड

आज तक, छह भारतीयों को मिस वर्ल्ड का ताज पहनाया गया है. वे हैं;

  1. रीता फारिया – 1966
  2. ऐश्वर्या राय – 1994
  3. डायना हेडन – 1997
  4. युक्ता मुखी – 1999
  5. प्रियंका चोपड़ा – 2000
  6. मानुषी छिल्लर – 2017

22वां शांगरी-ला वार्ता सिंगापुर में आयोजित किया गया

  • 22वां शांगरी-ला वार्ता (22nd Shangri-La Dialogue) 1 जून 2025 को सिंगापुर में आयोजित किया गया था.
  • सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) अनिल चौहान ने किया.
  • 2024 में आयोजित शांगरी-ला वार्ता के 21वें संस्करण में भारत सरकार का कोई भी अधिकारी शामिल नहीं हुआ था.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2018 में इस डायलॉग में भाग लेने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री थे.

शांगरी-ला वार्ता

  • शांगरी-ला वार्ता (SLD) एक अंतर-सरकारी सुरक्षा सम्मेलन है जो अंतर्राष्ट्रीय सामरिक अध्ययन संस्थान (IISS) द्वारा सिंगापुर में प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है.
  • पहला शांगरी-ला वार्ता 2002 में सिंगापुर के शांगरी-ला होटल में आयोजित किया गया था. तब से यह होटल शांगरी-ला वार्ता का स्थायी स्थल बन गया है.
  • शांगरी-ला वार्ता शुरू करने का श्रेय ब्रिटिश रणनीतिकार सर जॉन चिपमैन को दिया जाता है. वे IISS के प्रमुख थे.
  • शांगरी-ला वार्ता को एशिया में एक प्रमुख रक्षा शिखर सम्मेलन माना जाता है. यह सम्मेलन, क्षेत्र में सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एशिया-प्रशांत, यूरोप, उत्तरी अमेरिका और पश्चिम एशिया के विशेषज्ञों और नीति निर्माताओं को एक साथ लाता है.

एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025: 24 पदक जीतकर भारत दूसरे स्थान पर

  • 26वां एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप (26th Asian Athletics Championships) 27 से 31 मई 2025 तक दक्षिण कोरिया के गुमी में आयोजित किया गया था.
  • भारत ने गुमी में 60 सदस्यीय एथलेटिक्स टीम भेजी जिसने 30 पदक स्पर्धाओं में भाग लिया.
  • भारतीय एथलीटों ने 8 स्वर्ण, 10 रजत और 6 कांस्य सहित कुल 24 पदक जीते. भारत पदक तालिका में चीन के बाद दूसरे स्थान पर रहा.

पढ़ें पूरा आलेख…»

संक्षिप्त सामयिक घटनाचक्र

भारत ने त्रिनिदाद-टोबैगो से बधिर क्रिकेट श्रृंखला जीती

भारत ने त्रिनिदाद-टोबैगो से पांच मैचों की एकदिवसीय बधिर क्रिकेट श्रृंखला 3-2 से जीत ली है. ऑलराउंडर प्रदीप को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार मिला. भारतीय टीम ने टी-ट्वेंटी श्रृंखला के तीनों मैच भी जीत लिए हैं.

1 जून: विश्व दुग्ध दिवस

प्रत्येक वर्ष 1 जून को विश्व दुग्ध दिवस मनाया जाता हैं. यह दिवस आजीविका के प्रमुख स्रोत के रूप में दूध के महत्व को रेखांकित करने के लिए मनाया जाता है. वैश्विक स्तर पर, दूध उत्पादन प्रति वर्ष दो प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है, लेकिन भारत में इसकी वृद्धि दर 5.7 प्रतिशत है. आज दुनिया का एक-चौथाई दूध उत्पादन भारत में होता है.

जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह में तीसरा लैवेंडर महोत्सव शुरू

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के भद्रवाह में, 1-2 जून को लैवेंडर महोत्सव आयोजित हो रहा है. यह तीसरा लैवेंडर महोत्सव है जिसका उद्घाटन केन्‍द्रीय मंत्री डॉक्‍टर जितेंद्र सिंह ने किया. इस वर्ष जम्मू कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश ही नहीं, बल्कि उत्तराखंड और पूर्वोत्तर राज्यों के कई इलाकों में भी CSIR Aroma Mission के तहत लैवेंडर की खेती की बढ़ती कामयाबियों का जश्न मनाएगा.

पराग्वे के राष्ट्रपति सैंट्रियागो पेना पलासिओस की भारत यात्रा

पराग्वे के राष्ट्रपति सैंट्रियागो पेना पलासिओस 2 से 4 जून तक भारत की राजकीय यात्रा पर हैं. राष्ट्रपति पेना 2 जून को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के साथ वार्ता करेंगे. जिसके दौरान दोनों नेता द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण पहलुओं की समीक्षा करेंगे. पैराग्वे लैटिन अमेरिकी क्षेत्र में भारत का एक महत्वपूर्ण व्यापारिक साझेदार है.

नई दिल्ली में आईएटीए की 81वीं वार्षिक आम बैठक

अंतरराष्ट्रीय वायु परिवहन संघ (आईएटीए) की 81वीं वार्षिक आम बैठक 1 से 3 जून तक नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बैठक में भाग लिया. इस बैठक में विमानन उद्योग के समक्ष आने वाले प्रमुख मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा.

जीएसटी संग्रह लगातार 2 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार किया

भारत का सकल वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) संग्रह लगातार दूसरे महीने 2 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया. केंद्रीय वित्त मंत्रालय के अनुसार, मई में कुल जीएसटी संग्रह 2.1 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष मई में एकत्र 1.72 लाख करोड़ रुपये की तुलना में 16.4 प्रतिशत अधिक है.

2024-25 में देश में खाद्यान्न उत्पादन रिकॉर्ड 3539.59 एलएमटी

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने 2024-25 कृषि विपणन सत्र के लिए तीसरा अग्रिम अनुमान जारी किया है. इसके अनुसार 2024-25 में देश में खाद्यान्न उत्पादन, रिकॉर्ड 3539.59 लाख मीट्रिक टन (एलएमटी) तक पहुंच जाएगा. 2023-24 में यह 3322.98 एलएमटी था और 2024-25 में इसमे 6.5% की वृद्धि की उम्मीद है.

प्रधानमंत्री ने सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट, चरण II की आधारशिला रखी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 30 मई 2025 को बिहार में नबीनगर सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट, चरण II की आधारशिला रखी. बिहार के आधिकारिक दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य में विभिन्न रेल, सड़क और हवाई अड्डा परियोजनाओं का भी शिलान्यास/उद्घाटन किया.

CPSE MIL AVNL और IOL को मिनीरत्न श्रेणी-I का दर्जा दिया गया

केंद्रीय रक्षा मंत्रालय ने रक्षा क्षेत्र के केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (CPSE) म्यूनिशंस इंडिया लिमिटेड (MIL), आर्मर्ड व्हीकल्स निगम लिमिटेड (AVNL) और इंडिया ऑप्टेल लिमिटेड (IOL) को ‘मिनीरत्न श्रेणी-I’ का दर्जा दिया है. देश में मिनीरत्न श्रेणी-I का दर्जा प्राप्त केंद्रीय पीएसयू की कुल संख्या 52 हो गई है.

गोवा पूर्ण कार्यात्मक साक्षरता का दर्जा हासिल करने वाला दूसरा राज्य बना

गोवा, पूर्ण कार्यात्मक साक्षरता का दर्जा हासिल करने वाला दूसरा राज्य बन गया है. गोवा, केंद्र शासित प्रदेश (UT) लद्दाख और मिजोरम के के बाद पूर्ण कार्यात्मक साक्षरता का दर्जा हासिल करने वाला तीसरा राज्य/केंद्र शासित प्रदेश है. किसी राज्य/UT को पूर्ण कार्यात्मक रूप से साक्षर तब माना जाता है, जब उसकी 95% आबादी कार्यात्मक रूप से साक्षर हो जाती है.

प्रधानमंत्री ने घाटमपुर ताप विद्युत परियोजना का उद्घाटन किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 मई 2025 को उत्तर प्रदेश में घाटमपुर ताप विद्युत परियोजना की पहली इकाई का उद्घाटन किया. 1980 मेगावाट के घाटमपुर थर्मल पावर प्लांट में 660 मेगावाट की तीन इकाइयाँ हैं. इसका निर्माण नेवेली उत्तर प्रदेश पावर लिमिटेड (एनयूपीपीएल) द्वारा किया जा रहा है.