भारत में एथलीट पासपोर्ट प्रबंधन इकाई (Athlete Passport Management Units) की स्थापना की गई है. इस इकाई का उद्घाटन केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने 17 अप्रैल 2025 को नई दिल्ली में किया था.
यह इकाई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय डोप परीक्षण प्रयोगशाला (NDTL) में स्थापित की गई है.
भारत विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी (WADA) से मान्यता प्राप्त एथलीट पासपोर्ट प्रबंधन इकाई (APMU) स्थापित करने वाला दुनिया का 17वाँ देश बन गया है.
भारत,एथलीट पासपोर्ट प्रबंधन इकाई स्थापित करने वाले चुनिंदा देशों जैसे- जर्मनी, चीन, यूनाइटेड किंगडम, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका – में भारत भी शामिल हो गया है.
APMU एक विशेष निकाय के रूप में काम करेगा जो एथलीटों के जैविक (बायोलॉजिकल) पासपोर्ट की निगरानी और प्रबंधन के लिए जिम्मेदार होगा.
जैविक पासपोर्ट एथलीटों के स्टेरॉयड प्रोफाइल का पता लगाने के लिए मूत्र के नमूने और डोपिंग की पहचान करने के लिए एथलीट के रक्त को संग्रहीत करता है.
विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी (WADA)
विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी (WADA) की स्थापना डोपिंग मुक्त खेल के लिए 1999 में की गई थी. यह अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) और सरकारों के अनुदान द्वारा वित्त पोषित एक अंतरराष्ट्रीय स्वतंत्र एजेंसी है.
भारत सरकार ने 2005 में एंटी-डोपिंग पर कोपेनहेगन घोषणा के अनुसार राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) की स्थापना की थी. NADA, WADA का सदस्य है.
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png00Team EduDosehttps://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.pngTeam EduDose2025-04-21 09:06:512025-04-21 09:06:51भारत एथलीट पासपोर्ट प्रबंधन इकाई वाला 17वां देश बना