डेली कर्रेंट अफेयर्स
LCA तेजस के लिए स्वदेशी इंटीग्रेटेड लाइफ सपोर्ट सिस्टम का पहला परीक्षण
- रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने 4 मार्च को स्वदेशी लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) तेजस के लिए स्वदेशी इंटीग्रेटेड लाइफ सपोर्ट सिस्टम (ILSS) का पहला परीक्षण किया था. ILSS का यह पहला परीक्षण था जो पूरी तरह सफल रहा.
- यह परीक्षण एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) के एलसीए-प्रोटोटाइप व्हीकल-3 विमान पर किया. ADA भारत में लड़ाकू विमानों के विकास के लिए एक नोडल संगठन है, जो DRDO के तहत काम करता है.
- इस प्रणाली की क्षमता को समुद्र तल से 50 हजार फीट की ऊंचाई और युद्धाभ्यास सहित विभिन्न उड़ान स्थितियों में कड़े एयरोमेडिकल मानकों पर परखा गया.
- यह परीक्षण DRDO के प्रशासनिक नियंत्रण में कार्यरत बेंगलुरु स्थित रक्षा बायो-इंजीनियरिंग एंड इलेक्ट्रो मेडिकल प्रयोगशाला (DEBEL) ने किया.
इंटीग्रेटेड लाइफ सपोर्ट सिस्टम (ILSS)
- इंटीग्रेटेड लाइफ सपोर्ट सिस्टम (ILSS) स्वदेशी ऑन बोर्ड ऑक्सीजन जनरेटिंग सिस्टम (OBOGS) पर आधारित अत्याधुनिक प्रणाली है.
- ILSS का निर्माण उड़ान के दौरान पायलटों के लिए सांस लेने योग्य ऑक्सीजन उत्पन्न करने और नियंत्रित करने के उद्देश्य से किया गया है.
- ILSS से पारंपरिक तरल ऑक्सीजन सिलेंडर आधारित प्रणालियों पर निर्भरता समाप्त हो जाती है. इससे वास्तविक समय पर ऑक्सीजन का उत्पादन होगा, जिससे पायलट को उड़ान के दौरान सांस लेने में दिक्कत नहीं होगी.
तेजस (Tejas)
तेजस (Tejas) एक भारतीय स्वदेशी हल्के लड़ाकू विमान (LCA) हैं. इसे एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) ने भारतीय वायु सेना और भारतीय वायु नौसेना के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के एयरक्राफ्ट रिसर्च एंड डिजाइन सेंटर (ARDC) के सहयोग से डिजाइन किया है.
बारबाडोस ने प्रधानमंत्री मोदी को मानद ऑर्डर ऑफ फ्रीडम पुरस्कार से सम्मानित किया
- बारबाडोस सरकार ने 6 मार्च 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘मानद ऑर्डर ऑफ फ्रीडम ऑफ बारबाडोस’ पुरस्कार प्रदान किया.
- विदेश और कपड़ा राज्य मंत्री पाबित्रा मार्गेरिटा ने बारबाडोस के ब्रिजटाउन में आयोजित एक समारोह में प्रधानमंत्री मोदी की ओर से यह पुरस्कार प्राप्त किया.
- इस पुरस्कार की घोषणा बारबाडोस की प्रधानमंत्री मिया अमोर मोटले ने 20 नवंबर 2024 को गुयाना के जॉर्जटाउन में दूसरे भारत-कैरिकॉम नेताओं के शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक में की थी.
- प्रधानमंत्री मोदी को यह पुरस्कार कोविड-19 महामारी के दौरान उनके रणनीतिक नेतृत्व और बहुमूल्य सहायता के लिए दिया गया है.
- दूसरे भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन के दौरान, डोमिनिकन गणराज्य की सरकार ने कोविड-19 महामारी के दौरान टीके उपलब्ध कराने में उनके योगदान के लिए प्रधानमंत्री मोदी को अपना सर्वोच्च पुरस्कार, ‘डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर’ प्रदान किया था.
- केंद्रीय विदेश और कपड़ा राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा 28 फरवरी से 7 मार्च 2025 तक लैटिन अमेरिका और कैरेबियाई देशों के 9 दिवसीय दौरे पर थे.
देश-दुनिया: एक संक्षिप्त दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र का डेलीडोज
अमरीका ने यूक्रेन को खुफिया जानकारी साझा करने पर रोक लगाई
अमरीका ने यूक्रेन को सैन्य सहायता रोकने के साथ ही खुफिया जानकारी साझा करने पर भी रोक लगा दी है. अमरीका का यह कदम रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने की अमरीकी योजना के तहत यूक्रेन पर दबाव बनाने का हिस्सा है. अगर यूक्रेन जल्द बातचीत के लिए तैयार होता है तो यह प्रतिबंध कम समय के लिए हो सकता है.
उत्तराखंड में सोनप्रयाग से केदारनाथ रोपवे के विकास को मंजूरी
केंद्रीय मंत्रिमण्डल ने उत्तराखंड में सोनप्रयाग से केदारनाथ रोपवे के विकास को मंजूरी दे दी है. इसकी लंबाई 12.9 किलोमीटर होगी. इस परियोजना की कुल लागत चार हजार करोड़ रुपये से अधिक होगी. इस रोपवे से 8-9 घंटे की यात्रा 36 मिनट में पूरी हो सकेगी.
नई दिल्ली में एशिया का सबसे बड़ा साहित्य महोत्सव ‘साहित्योत्सव’
एशिया का सबसे बड़ा साहित्य महोत्सव ‘साहित्योत्सव’ 7 से 12 मार्च तक नई दिल्ली के रवींद्र भवन में आयोजित हो रहा है. इसका आयोजन साहित्य अकादमी द्वारा किया जा रहा है. इस कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत करेंगे. इस महोत्सव में 23 भाषाओं में प्रतिष्ठित साहित्य अकादमी पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे. इस साहित्योत्सव का विषय है ‘भारतीय साहित्यिक परंपराएँ’.
अमरीका ने 25 प्रतिशत आयात शुल्क का निर्णय स्थगित किया
अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने मैक्सिको और कनाडा से आने वाले सामान पर 25 प्रतिशत आयात शुल्क लगाने का निर्णय 2 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया है. श्री ट्रंप ने मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम से बातचीत के बाद यह जानकारी दी.
सुनील छेत्री फीफा इंटरनेशनल मैचों के लिए राष्ट्रीय टीम में वापसी करेंगे
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने कहा है कि पूर्व भारतीय कप्तान सुनील छेत्री इस महीने मॉलदीव और बांग्लादेश के साथ फीफा इंटरनेशनल मैचों के लिए राष्ट्रीय टीम में वापसी करेंगे. इससे पहले, छेत्री ने पिछले वर्ष जून में कुवैत के साथ अपना अंतिम मैच खेलने के बाद अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास की घोषणा की थी.
एंड्रयू जी. बार्टो और रिचर्ड एस. सटन को एसीएम एएम ट्यूरिंग पुरस्कार के लिए चुना गया
संयुक्त राज्य अमेरिका के एंड्रयू जी. बार्टो और रिचर्ड एस. सटन को 2024 एसीएम एएम ट्यूरिंग पुरस्कार (ACM AM Turing Award) के लिए चुना गया है. इस पुरस्कार को कंप्यूटिंग में नोबेल पुरस्कार माना जाता है. इसकी घोषणा संयुक्त राज्य अमेरिका के न्यूयॉर्क में एसोसिएशन फॉर कंप्यूटिंग मशीनरी (ACM) द्वारा की गई. दोनों विजेता, गूगल द्वारा प्रायोजित $1 मिलियन की पुरस्कार राशि साझा करेंगे.
विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन नई दिल्ली में आयोजित किया गया
विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन (WSDS) का 24वां संस्करण 5-7 मार्च 2025 को नई दिल्ली में आयोजित किया गया था. यह सम्मेलन वैश्विक दक्षिण (ग्लोबल साउथ) में सतत विकास और पर्यावरण पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन है. सम्मेलन का आयोजन ‘ऊर्जा और संसाधन संस्थान (टेरी)’ द्वारा किया गया था. गुयाना के प्रधानमंत्री ब्रिगेडियर मार्क फिलिप सहित अन्य विशेषज्ञ सम्मेलन में शामिल हुए.
नौसैनिक अभ्यास सी ड्रैगन गुआम तट पर आयोजित किया जा रहा है
पांच देशों का नौसैनिक अभ्यास ‘सी ड्रैगन’ पश्चिमी प्रशांत महासागर में गुआम तट पर 4-19 मार्च 2025 तक आयोजित किया जा रहा है. इसकी मेजबानी संयुक्त राज्य अमेरिका की नौसेना के 7वें बेड़े द्वारा की जा रही है. यह एक वार्षिक बहुपक्षीय नौसैनिक अभ्यास है जिसमें भारत सहित अमेरिका के सहयोगी और साझेदार देशों को आमंत्रित किया जाता है.
प्रधानमंत्री मोदी ने वन्य जीव पुनर्वास एवं बचाव केंद्र ‘वनतारा’ का उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4 मार्च 2025 को गुजरात के जामनगर में ‘वनतारा’ का उद्घाटन किया. वनतारा एक वन्यजीव बचाव, संरक्षण और पुनर्वास केंद्र है. वनतारा केंद्र की स्थापना रिलायंस इंडस्ट्रीज और रिलायंस फाउंडेशन द्वारा की गई है.
क्रिश्चियन स्टॉकर ने ऑस्ट्रिया के चांसलर के रूप में शपथ ली
क्रिश्चियन स्टॉकर ने ऑस्ट्रिया के चांसलर के रूप में शपथ ली है. ऑस्ट्रियाई राष्ट्रपति वान डेर बेलेन ने उन्हें चांसलर के रूप में शपथ दिलाई. क्रिश्चियन स्टॉकर ऑस्ट्रियाई पीपुल्स पार्टी (ओवीपी) के नेता हैं. क्रिश्चियन स्टॉकर ओवीपी, सोशल डेमोक्रेट्स और नियोस पार्टी के तीन पार्टी गठबंधन का नेतृत्व कर रहे हैं. ऑस्ट्रिया के इतिहास में पहली बार देश में तीन पार्टी गठबंधन सरकार बनी है.