डेली कर्रेंट अफेयर्स
97वें ऑस्कर अकादमी पुरस्कार की घोषणा, ‘अनोरा’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म सहित 5 ऑस्कर सम्मान
- 97वें ऑस्कर पुरस्कार (97th Academy Awards) 2025 के विजेताओं की घोषणा 2 मार्च को की गयी थी. पुरस्कार समारोह परंपरागत रूप से अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में आयोजित किया गया था.
- इस फिल्म समारोह की मेजबानी कॉनन ओ’ब्रायन ने की थी. इस पुरस्कार समारोह में 2024 में रिलीज हुई फिल्मों को सम्मानित किया गया.
97वें ऑस्कर पुरस्कार: मुख्य बिन्दु
- सर्वश्रेष्ठ फिल्म: फिल्म ‘अनोरा’ (Anora) को सर्वश्रेष्ठ फिल्म सहित 5 ऑस्कर सम्मान दिया गया. फिल्म ‘अनोरा’ के निर्देशक सीन बेकर हैं. यह एक यौन कर्मी के जीवन पर आधारित ‘रोमांटिक कॉमेडी’ फिल्म है. इस फिल्म को मात्र 60 लाख अमेरिकी डॉलर की लागत से बनाया गया है.
- सर्वश्रेष्ठ निर्देशक: फिल्म ‘अनोरा’ के निर्देशक सीन बेकर ने सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ मूल पटकथा और सर्वश्रेष्ठ संपादन की श्रेणी में भी पुरस्कार जीते.
- व्यक्तिगत रूप से चार ऑस्कर जीतकर सीन बेकर ने वॉल्ट डिज्नी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली, जिन्होंने 1954 में चार अलग-अलग फिल्मों के लिए ऑस्कर जीता था.
- सर्वश्रेष्ठ अभिनेता: एड्रियन ब्रॉडी को फिल्म ‘द ब्रूटलिस्ट’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया. 22 साल पहले फिल्म ‘द पियानिस्ट’ के लिए भी उन्हें यह पुरस्कार दिया गया था.
- सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री: मिकी मैडिसन को फिल्म ‘अनोरा’ में उनके शानदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया.
- सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री: अभिनेत्री जोई सलदाना ने फिल्म ‘एमिलिया पेरेज’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार जीता.
- सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता: किरेन कल्किन ने फिल्म ‘द रियल पेन’ में अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का ऑस्कर जीता.
- दिल्ली में बनी लघु फिल्म ‘अनुजा’ ऑस्कर 2025 में सर्वश्रेष्ठ ‘लाइव एक्शन शॉर्ट’ फिल्म श्रेणी में पुरस्कार हासिल नहीं कर पाई. इस श्रेणी में डच भाषा की ‘आई एम नॉट ए रोबोट’ को पुरस्कृत किया गया है. ‘आई एम नॉट ए रोबोट’ की पटकथा विक्टोरिया वार्मरडैम ने लिखी है और इसका निर्देशन भी किया है.
96वें ऑस्कर अकादमी के मुख्य पुरस्कार: एक दृष्टि
- सर्वश्रेष्ठ फिल्म: अनोरा
- सर्वश्रेष्ठ निर्देशक: सीन बेकर (फिल्म अनोरा के लिए)
- सर्वश्रेष्ठ अभिनेता: एड्रियन ब्रॉडी (फिल्म द ब्रूटलिस्ट के लिए)
- सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री: मिकी मैडिसन (फिल्म ‘अनोरा’ के लिए)
- सर्वश्रेष्ठ इंटरनेशनल फीचर फिल्म: आई एम् स्टिल हियर (देश- ब्राजील)
- सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता: किरेन कल्किन (फिल्म द रियल पेन के लिए)
- सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री: जोई सलदाना (फिल्म एमिलिया पेरेज के लिए)
- सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फीचर फिल्म: फ्लो (flow)
- सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री फीचर: नो अदर लैंड (No Other Land)
ऑस्कर अकादमी पुरस्कार: एक दृष्टि
- ऑस्कर अकादमी पुरस्कार को ही ऑस्कर पुरस्कार के नाम से जाना जाता है. यह ये एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का सबसे बड़ा और सम्मानित पुरस्कार है.
- यह पुरस्कार अमेरिकन अकादमी ऑफ़ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेस (AMPAS) द्वारा फिल्म उद्योग में निर्देशकों, कलाकारों और लेखकों सहित पेशेवरों की उत्कृष्टता को पहचान देने के लिए प्रदान किया जाता है.
- ऑस्कर पुरस्कार के समकक्ष के ग्रेमी पुरस्कार (संगीत के लिए), एमी पुरस्कार (टेलीविजन के लिए) और टोनी पुरस्कार (थिएटर के लिए) हैं.
- ऑस्कर पुरस्कार विजेताओं को ‘गोल्डन स्टैचू’ की एक प्रति प्रदान की जाती है. इस गोल्डन स्टैचू को आधिकारिक तौर पर ‘एकेडमी ऑफ मेरिट’ कहा जाता है.
- पहला ऑस्कर पुरस्कार समारोह 16 मई,1929 को, हॉलीवुड में होटल रुज़वेल्ट में आयोजित किया गया था.
अब तक के भारतीय ऑस्कर विजेता
- भानु अथैया: वर्ष 1982 में सर्वश्रेष्ठ वेशभूषा के लिए ऑस्कर (आई रिचर्ड एटनबरो की फिल्म ‘गांधी’).
- सत्यजीत रॉय: वर्ष 1992 में ‘लाइफ-टाइम अचीवमेंट’ कैटेगरी में ऑस्कर.
- एआर रहमान: वर्ष 2009 में सर्वश्रेष्ठ संगीत और गुलजार के साथ संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ गीत (फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के गीत ‘जय हो’ के लिए).
- गुलजार: वर्ष 2009 में एआर रहमान और गुलजार को संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ गीत का ऑस्कर (फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के लिए).
- रेसुल पोक्कुट्टी: वर्ष 2009 में सर्वश्रेष्ठ साउंड मिक्सिंग का ऑस्कर (फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के लिए).
- फिल्म ‘पीरियड एंड ऑफ सेंटेंस’: वर्ष 2019 में सर्वश्रेष्ठ डॉक्यमेंट्री फिल्म का ऑस्कर (फिल्म का निर्माण भारतीय फिल्मकार गुनीत मोंगा की ‘सिखिया एंटरटेनमेंट’ कंपनी द्वारा किया गया था. यह फिल्म भारत के हापुड़ में बनी है.)
- आरआरआर (ऑस्कर जीतने वाली पहली भारतीय फ़िल्म): एसएस राजामौली की फ़िल्म ‘आरआरआर’ ने 2023 में सर्वश्रेष्ठ मूल गीत का अकादमी पुरस्कार जीता था. ‘नातू नातू’ साउंडट्रैक को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. ‘आरआरआर’ को ऑस्कर जीतने वाली पहली भारतीय फ़िल्म होने का गौरव हासिल है.
IRCTC और IRFC को नवरत्न का दर्जा दिया गया
- भारत सरकार ने इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC) और भारतीय रेलवे वित्त निगम (IRFC) को नवरत्न का दर्जा दिया है.
- सरकार ने 3 मार्च IRCTC और IRFC को नवरत्न सेंट्रल पब्लिक सेक्टर इंटरप्राइजेज में अपग्रेड किया. IRCTC 25वीं और IRFC 26वीं नवरत्न कंपनी बन गई है. ये दोनों कॉम्पनियों को पहले मिनी रत्न का दर्जा प्राप्त था.
- नवरत्न का दर्जा मिलने से इन दोनों रेलवे सेक्टर से जुड़ी कंपनियों को ज्यादा वित्तीय स्वायत्तता मिलेगी. अब ये कंपनियां सरकार की मंजूरी के बिना 1,000 करोड़ रुपए तक का निवेश कर पाएंगी.
नवरत्न का दर्जा
भारत सरकार, केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (CPSE) को महारत्न, नवरत्न और मिनीरत्न में वर्गीकृत करती है.
- महारत्न: नवरत्न कंपनियों को ही महारत्न का दर्जा दिया जाता है. इसके लिए पिछले तीन सालों का औसतन टर्नओवर 25 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा होना चाहिए और औसत प्रॉफिट 2500 करोड़ रुपए होना जरूरी है. इन कंपनियों का वैश्विक उपस्थिति होना भी जरूरी है.
- नवरत्न: मिनिरत्न कंपनियों को ही अपग्रेडेशन के आधार पर नवरत्न का दर्जा मिलता है. इन कंपनियों को पिछले पांच वर्षों में से तीन वर्षों में ‘उत्कृष्ट’ या ‘बहुत अच्छा’ की समझौता ज्ञापन रेटिंग प्राप्त हो. परफॉर्मेंस इंडिकेटर्स पर कम से कम 60 अंक होने चाहिए.
- मिनिरत्न: इन कंपनियों को नवरत्न और महारत्न कंपनियों से छोटी माना जाता है. मिनीरत्न के रूप में वर्गीकृत होने के मानदंड भारत में डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक एंटरप्राइज (डीपीई) द्वारा निर्धारित किए जाते है. लगातार 3 सालों तक 30 करोड़ रुपए से अधिक लाभ दर्ज करने पर यह दर्जा मिल सकता है.
IRFC और IRCTC
- भारतीय रेलवे वित्त निगम (IRFC) भारतीय रेलवे के लिए वित्त पोषण करता है. इसकी स्थापना दिसंबर, 1986 में हुई थी. यह भारत सरकार के रेल मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में आता है.
- भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) रेलवे की खानपान, पर्यटन, और ऑनलाइन टिकटिंग सेवाएं संभालता है. आईआरसीटीसी की स्थापना 27 सितंबर, 1999 को हुई थी. यह रेल मंत्रालय के अंतर्गत आता है.
- केंद्रीय रेल मंत्रालय में 12 सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम (CPSE) हैं. इन 12 में से 7 CPSE – कॉनकॉर, आरवीएनएल, इरकॉन, राइट्स, रेलटेल, आईआरएफसी और आईआरसीटीसी को नवरत्न का दर्जा प्राप्त है. नवरत्न का दर्जा पाने वाली पहली रेलवे CPSE 2014 में कॉनकॉर थी.
नवरत्न का दर्जा प्राप्त सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम (CPSE)
- भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड
- कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड
- इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड
- महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड
- नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड
- राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम लिमिटेड
- नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन लिमिटेड
- एनएमडीसी लिमिटेड
- राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड
- शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड
- रेल विकास निगम लिमिटेड
- ओएनजीसी विदेश लिमिटेड
- राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड
- इरकॉन
- संस्कार
- नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड
- केंद्रीय भंडारण निगम
- आवास एवं शहरी विकास निगम लिमिटेड
- भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड
- मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड
- रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड
- भारतीय सौर ऊर्जा निगम (एसईसीआई) लिमिटेड
- एनएचपीसी लिमिटेड
- एसजेवीएन लिमिटेड
- आईआरसीटीसी
- आईआरएफसी
देश-दुनिया: एक संक्षिप्त दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र का डेलीडोज
प्रधानमंत्री ने गिर में राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता की
3 मार्च को विश्व वन्यजीव दिवस मनाया जाता है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात में जूनागढ़ जिले के सासन गिर में राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड (NBWL) की बैठक की अध्यक्षता की. बोर्ड में 47 सदस्य हैं. प्रधानमंत्री इसके अध्यक्ष हैं. यह बोर्ड वन्यजीवों तथा वनों के संरक्षण और विकास को बढ़ावा देने के लिए काम करता है. गिर भारत में एशियाई शेरों के लिए एकमात्र अभयारण्य है.
बेल्जियम की राजकुमारी भारत की यात्रा पर
बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रिड 3-8 मार्च तक भारत की यात्रा पर हैं. इस दौरान 3 मार्च को उन्होंने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगी. राजकुमारी एस्ट्रिड ने बेल्जियम के रक्षा मंत्री थियो फ्रैंकेन सहित कल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. उन्होंने दोनों देशों के बीच रक्षा औद्योगिक सहयोग बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की.
विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर ब्रिटेन और आयरलैंड की यात्रा पर
विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर 4 मार्च से ब्रिटेन और आयरलैंड की यात्रा पर हैं. डॉ. जयशंकर ब्रिटेन में अपने समकक्ष विदेश सचिव डेविड लैमी के साथ और आयरलैंड में अपने समकक्ष साइमन हैरिस के साथ वार्ता बैठक करेंगे.
अमरीका ने यूक्रेन को सैन्य सहायता पर विराम लगाया
अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन को सैन्य सहायता पर विराम लगा दिया है. राष्ट्रपति ट्रम्प की नीति शांति पर केंद्रित होने और उनके सहयोगियों को भी उस लक्ष्य के लिए प्रतिबद्ध होने की आवश्यकता पर बल देते हुए यह निर्णय लय गया है. यह कदम यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदीमिर ज़ेलेंस्की और व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रम्प के बीच विवाद के कुछ ही दिनों बाद आया है.
कनाडा और मैक्सिको के उत्पादों पर 4 मार्च से 25 प्रतिशत शुल्क लागू
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने कनाडा और मैक्सिको के उत्पादों पर 4 मार्च से 25 प्रतिशत शुल्क लागू किए जाने की पुष्टि की है. कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने बढ़ते अमरीकी शुल्क को कनाडा के अस्तित्व के लिए खतरा बताया है. वहीं मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम ने मेक्सिको के सम्मान की बात कही है.
संयुक्त त्रि-सेवा अभ्यास ‘डेजर्ट हंट’ जोधपुर में संपन्न हुआ
भारतीय वायु सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना के विशेष बलों का संयुक्त त्रि-सेवा अभ्यास ‘डेजर्ट हंट’ 24-28 फरवरी 2025 तक भारतीय वायु सेना अड्डे जोधपुर, राजस्थान में आयोजित किया गया था. भारत में एक एकीकृत थिएटर कमांड स्थापित करने के भारत सरकार के प्रयास के रूप में इस संयुक्त अभ्यास का आयोजन किया जाता है.
युकी भांबरी और एलेक्सी पोपिरिन की जोड़ी ने दुबई ओपन का युगल खिताब जीता
भारतीय टेनिस खिलाड़ी युकी भांबरी और ऑस्ट्रेलियाई एलेक्सी पोपिरिन की जोड़ी ने 2025 दुबई ओपन टेनिस प्रतियोगिता का युगल खिताब जीता. फाइनल में उन्होंने हेनरी पैटन (ब्रिटेन) और हैरी हेलियोवारा (फिनलैंड) की जोड़ी को हराया. यह प्रतियोगिता दुबई में 24 फरवरी से 1 मार्च 2025 तक आयोजित किया गया था.
ब्रैंडन होल्ट ने 2025 बेंगलुरु ओपन एटीपी टेनिस एकल खिताब जीता
अमेरिका के ब्रैंडन होल्ट ने जापान के शिंटारो मोचीज़ुकी को फ़ाइनल में हराकर 2025 बेंगलुरु ओपन एटीपी 125 चैलेंजर टेनिस प्रतियोगिता का एकल खिताब जीता. यह प्रतियोगिता 24 फरवरी से 2 मार्च 2025 तक बेंगलुरु के केएसएलटीए टेनिस स्टेडियम में आयोजित किया गया था. सभी प्रतियोगिता हार्ड कोर्ट पर खेले गए थे.
ऋत्विक और निकोलस की जोड़ी ने चिली ओपन पुरुष युगल खिताब जीता
भारत के ऋत्विक बोलिपल्ली और कोलंबिया के निकोलस बैरिएंटोस की जोड़ी ने 2025 चिली ओपन एटीपी 250 टेनिस प्रतियोगिता का पुरुष युगल खिताब जीता. इस प्रतियोगिता में ऋत्विक बोलिपल्ली और निकोलस बैरिएंटोस की गैर-वरीयता प्राप्त जोड़ी ने फाइनल में एंड्रेस मोल्टेनी और मैक्सिमो गोंजालेज की शीर्ष वरीयता प्राप्त अर्जेंटीना की जोड़ी को हराया.
राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति भवन में 8वां विजिटर्स कॉन्फ्रेंस 2024-25 का उद्घाटन किया
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 3 मार्च 2025 को राष्ट्रपति भवन में दो दिवसीय विजिटर्स कॉन्फ्रेंस 2024-25 का उद्घाटन किया. राष्ट्रपति ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर सरिपेला श्रीकृष्ण को नवाचार के लिए विजिटर्स पुरस्कार से सम्मानित किया. विजिटर्स पुरस्कार तीन श्रेणियों -नवाचार , अनुसंधान और प्रौद्योगिकी विकास- में दिया जाता है.