डेली कर्रेंट अफेयर्स
वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था में 6.2 प्रतिशत की वृद्धि
- राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) ने 28 फरवरी 2025 को पिछले वित्त वर्ष (2024-25) की तीसरी तिमाही (सितंबर-दिसंबर) में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर का दूसरा अग्रिम अनुमान जारी किया.
- NSO द्वारा जारी इस अनुमान के अनुसार भारतीय अर्थव्यवस्था वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही (सितंबर-दिसंबर) में 6.2 प्रतिशत की दर से बढ़ी.
- भारत ने दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था का दर्जा, बरकरार रखा है.
- NSO ने वित्त वर्ष 2022-23, 2023-24 और 2024-25 के लिए सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि दर को भी संशोधित किया.
- NSO के अनुसार 2023-24 में देश की वास्तविक जीडीपी वृद्धि 9.2 प्रतिशत रही. यह पिछले 12 वर्षों में, 2021-22 को छोड़कर, भारतीय अर्थव्यवस्था द्वारा हासिल की गई उच्चतम विकास दर है. 2022-1-22 में वृद्धि दर 9.7 प्रतिशत रही थी.
- NSO ने वित्त वर्ष 2024-25 में अनुमानित सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर को 6.4 प्रतिशत के पहले अनुमान से संशोधित कर 6.5 प्रतिशत कर दिया है.
वित्त वर्ष 2024-25 के लिए संशोधित विकास दर: एक दृष्टि
- वास्तविक जीडीपी विकास दर: 6.5%
- वास्तविक जीडीपी: 187.95 लाख करोड़ रुपये
- नाममात्र जीडीपी विकास दर: 9.9%
- नाममात्र जीडीपी: 331.03 लाख करोड़ रुपये
- पहली तिमाही (अप्रैल-जून) विकास दर: 6.5 प्रतिशत,
- दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) विकास दर: 5.6 प्रतिशत
- तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) विकास दर: 6.2 प्रतिशत
- पहले नौ महीनों में जीडीपी की विकास दर: 6.1 प्रतिशत
नाममात्र जीडीपी किसी देश के आर्थिक उत्पादन को मौजूदा बाज़ार कीमतों पर मापता है. वहीं, वास्तविक जीडीपी को मुद्रास्फीति के लिए समायोजित किया जाता है.
2024-25 की तीसरी तिमाही में अर्थव्यवस्था के विभिन्न घटकों का प्रदर्शन
कृषि क्षेत्र में 5.6 प्रतिशत की वृद्धि, विनिर्माण क्षेत्र में 3.5 प्रतिशत की वृद्धि, निर्माण क्षेत्र में 7 प्रतिशत की वृद्धि, सेवा क्षेत्र में 7.4 प्रतिशत की वृद्धि.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता
- यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन 27-28 फ़रवरी को भारत की यात्रा पर थीं. यह उर्सुला लेयेन की तीसरी भारत यात्रा थी.
- उर्सुला लेयेन के साथ यूरोपीय संघ के 22 कमिश्नर भी आए थे. यूरोपीय देशों के कॉलेज ऑफ कमिश्नर की यूरोप से बाहर ये पहली भारत यात्रा थी.
- उर्सुला लेयेन की भारत यात्रा के दौरान, भारत-यूरोपीय संघ व्यापार और प्रौद्योगिकी परिषद की दूसरी मंत्रिस्तरीय बैठक भी नई दिल्ली में आयोजित की गई थी.
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 28 फ़रवरी को दिल्ली में यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला लेयेन के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की. इस वार्ता के बाद दोनों नेताओं ने एक संयुक्त वक्तव्य जारी किया.
संयुक्त वक्तव्य के मुख्य बिन्दु
- भारत और यूरोपीय संघ 2025 में पारस्परिक रूप से लाभकारी मुक्त व्यापार समझौते को अंतिम रूप देंगे.
- स्वच्छ ऊर्जा और जलवायु, जल, स्मार्ट और टिकाऊ शहरीकरण, कनेक्टिविटी और आपदा प्रबंधन के क्षेत्रों में सहयोग का विस्तार करने पर सहमति.
- भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे (IMEC) को साकार करने के लिए कदम उठाएंगे.
- IMEC को 2023 में नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन की बैठक के दौरान प्रस्तावित किया गया था. इसका उद्देश्य UAE और सऊदी अरब के माध्यम से यूरोपीय संघ के देशों को भारत से जोड़ना है.
भारत और यूरोपीय संघ संबंध
- व्यापार, निवेश, जलवायु परिवर्तन, विज्ञान और तकनीक समेत कई क्षेत्रों में भारत और यूरोप के बीच गहरी साझेदारी है और ये रिश्ते बीते कुछ वर्षों से और मजबूत हुए हैं.
- सामान के व्यापार के मामले में यूरोपीय संघ, भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है. पिछले एक दशक में द्विपक्षीय व्यापार 90 फीसदी बढ़ा है.
- 2023-24 में यूरोपीय संघ के साथ सामानों का द्विपक्षीय व्यापार 135 बिलियन अमरीकी डॉलर रहा था. इसके अलावा नवीकरणीय और हाइड्रोजन क्षेत्र में भारतीय और यूरोपीय कंपनियों के बीच सहयोग काफी मजबूत है.
- भारत की प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय पहल, अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन में भी यूरोपीय संघ शामिल हो गया है, जो कि दोनों देशों के बीच गहराते रिश्तों को दर्शाता है.
देश-दुनिया: एक संक्षिप्त दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र का डेलीडोज
दिल्ली के सुंदर नर्सरी में जहान-ए-खुसरो 2025 कार्यक्रम
प्रधानमंत्री ने 28 फ़रवरी को नई दिल्ली के सुंदर नर्सरी में ‘जहान-ए-खुसरो 2025’ कार्यक्रम में भाग लिए. रूमी फाऊडेंशन द्वारा आयोजित यह समारोह इस वर्ष अपनी 25वीं वर्षगांठ मना रहा है. यह समारोह अमीर खुसरो की विरासत को मनाने के लिए दुनियाभर के कलाकारों को एक साथ लाएगा.
28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया
28 फरवरी को देश भर में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया. प्रति वर्ष 28 फरवरी को महान भौतिकी विज्ञानी, सर सीवी रमन द्वारा रमन प्रभाव की खोज के उपलक्ष्य में यह दिन मनाया जाता है. इस वर्ष का विषय है, विज्ञान और नवाचार में वैश्विक नेतृत्व के लिए भारतीय युवाओं को सशक्त बनाना.
तुहिन कांत पांडे सेबी के नए अध्यक्ष नियुक्त किए गए
वित्त सचिव तुहिन कांत पांडे को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वे तीन साल तक इस पद पर रहेंगे और माधबी पुरी बुच का स्थान लेंगे. केन्द्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने सेबी के नए अध्यक्ष के रूप में तुहिन कांत पांडे की नियुक्ति को मंजूरी दी थी.
अमरीका ने चीन से आयात पर अतिरिक्त शुल्क लगाने की घोषणा की
अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चीन से आयात पर दस प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाने की घोषणा की है. इससे पहले हाल ही में चीन से आयातित वस्तुओं पर दस प्रतिशत शुल्क लगाया गया था. अमेरिका ने फेंटेनाइल दवा के उत्पदन में चीन पर 10 प्रतिशत शुल्क लगाया था, जिसे अब दोगुना कर दिया है. ट्रम्प ने कहा कि यह दवा चीन में तैयार होती है और कनाडा और मैक्सिको से होते हुए अमरीका जाती है.
कनाडा और मेक्सिको पर 25 प्रतिशत आयात शुल्क लगाने की पुष्टि
अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कनाडा और मेक्सिको पर 25 प्रतिशत आयात शुल्क लगाने की पुष्टि की है. यह शुल्क 4 मार्च 2025 से 4 मार्च से प्रभावी होगा. श्री ट्रम्प ने चेतावनी दी कि मैक्सिको और कनाडा पर शुल्क तब तक जारी रहेगा जब तक कि वे सीमा सुरक्षा और मादक पदार्थों की तस्करी पर आवश्यक कार्रवाई नहीं करते हैं.
प्रसिद्ध ओडिया फिल्म अभिनेता उत्तम मोहंती का निधन
प्रसिद्ध ओडिया फिल्म अभिनेता उत्तम मोहंती का 66 वर्ष की आयु में 27 फ़रवरी को निधन हो गया. उड़िया के अलावा उन्होंने बंगाली और हिंदी फिल्मों में भी काम किया था. मोहंती को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के रूप में वर्ष 1999 में सबसे प्रतिष्ठित जयदेव पुरस्कार, ओडिशा लिविंग लीजेंड पुरस्कार-2012 से सम्मानित किया गया था. उन्होंने वर्ष 1977 में उड़िया फिल्म ‘अभिमान’ से अपने करियर की शुरुआत की थी.
फरवरी 2025 में जीएसटी संग्रहण 1.84 लाख करोड़ रुपये
फरवरी 2025 में देश के सकल वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रहण पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 9.1 प्रतिशत बढ़कर 1.84 लाख करोड़ पये हो गया. फरवरी लगातार 12वां महीना है जब 1.7 लाख करोड़ रुपये से अधिक जीएसटी का संग्रहण हुआ है.
दूसरे पिंक महिला कप फुटबॉल में भारतीय टीम तीसरे स्थान पर रही
ब्लू टाइग्रेस के नाम से मशहूर भारतीय सीनियर महिला फुटबॉल टीम तीसरे स्थान पर रही. भारतीय टीम ने अपना अभियान दक्षिण कोरियाई टीम से 3-0 से हार के साथ समाप्त किया. पिंक लेडीज़ कप का दूसरा संस्करण 22-26 फरवरी 2025 तक संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह में आयोजित किया गया था. पिंक लेडीज़ कप एक मैत्रीपूर्ण अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता है.
भारतीय महिला बास्केटबॉल टीम ने एसएबीए महिला चैम्पियनशिप 2025 जीती
भारतीय सीनियर महिला बास्केटबॉल टीम ने तीसरी एसएबीए महिला चैम्पियनशिप 2025 जीत ली है. फाइनल में भरत ने मालदीव को 107-32 से हराकर यह चैम्पियनशिप जीती. यह पहली बार था कि भारतीय टीम एसएबीए महिला चैम्पियनशिप में भाग ले रही थी. इस चैंपियनशिप का आयोजन 23-26 फरवरी 2025 तक नई दिल्ली में किया गया था.
भारत को 2047 तक विकसित बनने के लिए 7.8% की वृद्धि की आवश्यकता
विश्व बैंक की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत को 2047 तक विकसित देश का लक्ष्य हासिल करने के लिए कम से कम, 7.8 प्रतिशत की औसत वार्षिक जीडीपी वृद्धि दर की जरूरत है. विश्व बैंक के अनुसार, वर्तमान में भारत एक निम्न-मध्यम-आय वाला देश है. 2023 में भारत की प्रति व्यक्ति जीडीपी 2,480 डॉलर थी.