डेली कर्रेंट अफेयर्स
मुम्बई इंडियंस ने डेल्ही कैपिटल्स को हराकर महिला प्रीमियर लीग खिताब जीता
- महिला प्रीमियर लीग 2025 का खिताब मुम्बई इंडियंस ने जीत लिया है. 15 मार्च को मुम्बई में खेले गए इस प्रतियोगिता के फाइनल में मुम्बई इंडियंस ने डेल्ही कैपिटल्स को आठ रन से हराकर यह खिताब जीता.
- मुम्बई इंडियंस ने दूसरी बार यह प्रतियोगिता जीता है जबकि डेल्ही कैपिटल्स की फाइनल में यह लगातार तीसरी हार है.
- मुम्बइ्र इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित बीस ओवर में सात विकेट पर 149 रन बनाए. हरमनप्रीत कौर ने 44 गेंदों में 66 रन की शानदार पारी खेली.
- जवाब में डेल्ही कैपिटल्स नौ विकेट पर 141 रन ही बना सकी. हरमनप्रीत कौर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ और नेट सिवर ब्रंट टूर्नामेंट की सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी चुनी गयी. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 523 रन बनाए और ऑरेंज कैप अपने नाम की.
- अमेला कैप ने 18 विकेट लिए और उल्हें परपल कैप से नवाजा गया. अमनजोत कौर को उदीयमान खिलाड़ी का पुरस्कार मिला.
देश-दुनिया: एक संक्षिप्त दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र का डेलीडोज
तमिलनाडु में दो प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण समूह शुरू करने की घोषणा
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने तमिलनाडु में दो प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण समूह शुरू करने की घोषणा की है. ये समूह पिल्लई पक्कम और मनाल्लूर में ग्यारह अरब बारह करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित किए जाएंगे. इसका उद्देश्य वैश्विक इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिज़ाइन और विनिर्माण क्षेत्र में भारत की स्थिति को मजबूत करना है.
भारत वर्ष 2028 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा
वैश्विक वित्तीय कंपनी मॉर्गन स्टेनली ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भारत वर्ष 2028 तक जर्मनी को पीछे छोडते हुए दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. रिपोर्ट के अनुसार 2023 में भारतीय अर्थव्यवस्था 35 खरब डॉलर की थी. मॉर्गन स्टेनली के अनुसार 2026 तक भारत की अर्थव्यवस्था बढकर 47 खरब डॉलर और 2028 तक 57 खरब डॉलर हो जायेगी.
अमरीका ने यमन की राजधानी सना पर कल कई हवाई हमले किये
अमरीका ने यमन की राजधानी सना पर 15 मार्च को आतंकियों के ठिकानों और मिसाइल सुरक्षा प्रणाली पर कई हवाई हमले किये. राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा कि ईरान समर्थित हौंसी विद्रोहियों के महत्वपूर्ण समुद्री गलियारे पर हमले बंद नहीं होने तक यह कार्रवाई जारी रहेगी. श्री ट्रम्प ने ईरान को विद्रोही समूह का समर्थन बंद करने की भी चेतावनी दी है.
नई दिल्ली में रायसीना डायलॉग 2025 का आयोजन
रायसीना डायलॉग 2025 नई दिल्ली में 17 से 19 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है. यह इसका 10वां संस्करण है जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया. न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित किया. इस वर्ष कार्यक्रम का विषय हैं ‘कालचक्र – लोग, शांति और पृथ्वी’.
अमरीका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड की भारत यात्रा
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने 16 मार्च को नई दिल्ली में अमरीका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड के साथ बैठक की. तुलसी गबार्ड ने श्री डोभाल के साथ भारत-अमरीका संबंधों के कई पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की. ट्रम्प प्रशासन की शीर्ष अधिकारी के रूप में यह गबार्ड की दूसरी अंतरराष्ट्रीय यात्रा है.
कबड्डी विश्व कप 2025 इंग्लैंड में शुरू
कबड्डी विश्व कप 2025 इंग्लैंड में 17 से 23 मार्च तक खेला जा रहा है. टूर्नामेंट में पुरुष वर्ग में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है. भारत को इटली, स्कॉटलैंड, वेल्स और चीन के साथ ग्रुप बी में रखा गया हैं. महिलाओं वर्ग में छह टीमों को डी और ई ग्रुप में बांटा गया हैं. भारत वेल्स और पोलैंड के साथ ग्रुप डी में प्रतिस्पर्धा करेगा.
ओलिंपिक खेलों में मुक्केबाजी को फिर से शामिल करने की मंजूरी
अंतर्राष्ट्रीय ओलिंपिक समिति ने लॉस एंजिल्स में वर्ष 2028 में होने वाले ओलिंपिक खेलों में मुक्केबाजी को फिर से शामिल करने की मंजूरी दे दी है. तत्कालीन अंतर्राष्ट्रीय महासंघ को लेकर चल रही चिंताओं के कारण फरवरी 2022 में अंतर्राष्ट्रीय ओलिंपिक समिति सत्र द्वारा अनुमोदित 2028 लॉस एंजिल्स खेलों के प्रारंभिक खेल कार्यक्रम में मुक्केबाजी को शामिल नहीं किया गया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के साथ साक्षात्कार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के साथ साक्षात्कार 16 मार्च 2025 को प्रसारित किया गया. पॉडकास्ट के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने भारत में लोकतंत्र, गरीबी, नेतृत्व, कूटनीति, पाकिस्तान, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और चीन सहित कई विषयों पर बात की. इससे पहले जनवरी 2025 में उन्होंने जीरोधा के संस्थापक निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में नज़र आए थे.
सिक्किम सरकार ने पर्यटकों के लिए 50 रुपये का प्रवेश शुल्क लगाया
सिक्किम की प्रेम सिंह तमांग सरकार ने राज्य में प्रवेश करने वाले पर्यटकों के लिए 50 रुपये का प्रवेश शुल्क लगाने की घोषणा की है. इसे 15 मार्च 2025 से लागू किया गया है. राज्य सरकार ने सिक्किम पर्यटक व्यापार पंजीकरण नियम, 2025 के प्रावधानों के तहत यह शुल्क लगाया गया है.
झारखंड ने 15वीं हॉकी इंडिया सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप जीती
झारखंड ने फाइनल में गत चैंपियन हरियाणा को हराकर 15वीं हॉकी इंडिया सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2025 जीत ली. फाइनल मैच 12 मार्च 2025 को हरियाणा के पंचकूला में खेला गया था. मिजोरम ने महाराष्ट्र को हराकर तीसरा स्थान हासिल किया.