डेली कर्रेंट अफेयर्स
मार्क कार्नी कनाडा के 24वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली
- पूर्व केंद्रीय बैंकर मार्क कार्नी कनाडा के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं. उन्होंने ओटावा में 14 मार्च को 24वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली.
- उन्सठ वर्षीय कार्नी ने प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का स्थान लिया है. ट्रूडो नौ वर्ष तक कनाडा के प्रधानमंत्री रहे.
- शपथ ग्रहण के बाद श्री कार्नी ने कहा कि कनाडा कभी भी अमरीका का हिस्सा नहीं बनेगा. उन्होंने कहा कि कनाडा मूल रूप से एक अलग देश है.
- उन्होंने कहा कि कनाडा, अमरीका और अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प से सम्मान की आशा करता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मॉरीशस यात्रा, मॉरीशस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11-12 मार्च को मॉरीशस की यात्रा पर थे. वे मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने के लिए गए थे. 2015 के बाद यह उनकी मॉरीशस की दूसरी आधिकारिक यात्रा थी.
- प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत ‘गीत गवाई’ कार्यक्रम के साथ किया गया. गीत गवाई एक पारंपरिक भोजपुरी स्वागत संगीत है. गीत गवाई को दिसंबर 2016 में, यूनेस्को की प्रतिनिधि सूची में अंकित किया गया था.
प्रधानमंत्री नवीन चंद्र रामगुलाम के साथ वार्ता बैठक
- यात्रा के दौरान श्री मोदी राजधानी पोर्ट लुइस में मॉरीशस के राष्ट्रपति धरमबीर गोखूल से मुलाकात की और मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन चंद्र रामगुलाम के साथ वार्ता बैठक की.
- इस बैठक में रक्षा, सुरक्षा, आर्थिक संबंध और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के मुद्दों पर चर्चा हुई. श्री मोदी ने कहा दोनों देश ग्लोबल साउथ के हितों को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करेंगे.
- प्रधानमंत्री श्री मोदी मॉरीशस के प्रधानमंत्री के साथ सिविल सर्विस कॉलेज और एरिया हेल्थ सेंटर का उद्घाटन किए. ये दोनों परियोजनाएं मॉरीशस में भारत की सहायता से बनाई गई है.
मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि
- अपनी यात्रा के दूसरे दिन कल 12 मार्च को प्रधानमंत्री मॉरीशस के 57वें राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. 12 मार्च 1968 को मॉरीशस को यूनाइटेड किंगडम से स्वतंत्रता मिली थी.
- यह दूसरी बार था जब प्रधानमंत्री मोदी मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि थे. इससे पहले वह 2015 के राष्ट्रीय दिवस समारोह के दौरान भी मुख्य अतिथि थे.
- राष्ट्रीय दिवस परेड में भाग लेने के लिए भारतीय नौसेना का युद्धपोत आईएनएस इंफाल मॉरीशस पहुंचा था.
- मॉरीशस की करीब 70% आबादी भारतीय मूल के लोगों की है इस वजह से भारत और मॉरीशस के मजबूत संबंधों का आधार यह साझा इतिहास और साझी संस्कृति भी है.
प्रधानमंत्री मोदी को मॉरीशस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान
- मॉरीशस सरकार ने 12 मार्च 2025 को अपने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, ‘द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन’ से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मानित किया.
- प्रधानमंत्री मोदी को यह सम्मान मॉरीशस के राष्ट्रपति धर्मबीर गोखूल ने पोर्ट लुइस में आयोजित मॉरीशस के 57वें राष्ट्रीय दिवस समारोह के दौरान दिया. पीएम मोदी मॉरीशस पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय और 5वें वैश्विक नेता हैं.
7वीं वार्षिक विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट 2024
- स्विस संगठन IQAir ने 11 मार्च 2025 को 7वीं वार्षिक विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट (7th annual World Air Quality Report) 2024 जारी की थी.
- रिपोर्ट में भारत को दुनिया का 5वां सबसे प्रदूषित देश बताया गया है. रिपोर्ट अनुसार दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में से 13 भारत के हैं.
- असम की सीमा पर स्थित मेघालय का बर्नीहाट शहर दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर घोषित किया गया है.
- इस रिपोर्ट में IQAir ने 138 देशों के 8954 स्थानों में 40,000 से अधिक वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशनों के वायु गुणवत्ता आंकड़े का उपयोग किया है.
- रिपोर्ट के अनुसार 2024 में भारत दुनिया का 5वां सबसे प्रदूषित देश था. चाड, बांग्लादेश, पाकिस्तान और कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य क्रमशः शीर्ष प्रदूषित देश हैं.
- भारत में औसत वार्षिक पीएम 2.5 का स्तर 50.6 µg/m3 था. यह डबल्यूएचओ के दिशा-निर्देशों से 10 गुना अधिक है. दुनिया के शीर्ष 20 सबसे प्रदूषित शहरों में से 13 भारत में हैं.
- नई दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित राजधानी शहर है, जहाँ औसत पीएम 2.5 का स्तर 91.8 µg/m³ पाया गया है.
- भारत के 35% शहरों में निर्धारित डबल्यूएचओ स्तर से 10 गुना अधिक वार्षिक औसत पीएम 2.5 स्तर दर्ज किया गया है.
- केवल सात देश – ऑस्ट्रेलिया, बहामास, बारबाडोस, एस्टोनिया, ग्रेनेडा, आइसलैंड और न्यूजीलैंड – में विश्व स्वास्थ्य संगठन के वार्षिक औसत पीएम 2.5 दिशानिर्देश के 5 µg/m3 को हासिल कर पाए.
- वायु प्रदूषण के कारण देश में जीवन प्रत्याशा अनुमानतः 5.2 वर्ष कम हो गयी है.
IQAir: एक दृष्टि
- विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट स्विटजरलैंड स्थित वायु गुणवत्ता प्रौद्योगिकी कंपनी, IQAir द्वारा जारी की जाती है. पहली विश्व गुणवत्ता रिपोर्ट 2019 में जारी की गई थी.
- यह संस्था विश्व स्वास्थ्य संगठन (डबल्यूएचओ) के दिशानिर्देशों के आधार पर दुनिया में वायु प्रदूषण के स्तर पर नज़र रखती है.
- डबल्यूएचओ के अनुसार किसी देश में, वार्षिक औसत पीएम 2.5, 5 µg/m3 से अधिक नहीं होना चाहिए.
सुनीता विलियम्स को अंतरिक्ष से वापस लाने के लिए नासा ने मिशन शुरू किया
- अमरीकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से वापस लाने के लिए स्पेसएक्स और नासा ने ‘क्रू-10’ मिशन शुरू किया है. सुनीता और बुच नौ महीने से अंतरिक्ष स्टेशन में फंसे हैं.
- क्रू-10 मिशन के लिए ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट के साथ फाल्कन-9 रॉकेट का 14 मार्च को प्रक्षेपण हुआ. मिशन के अंतर्गत अंतरिक्ष स्टेशन के लिए चार क्रू सदस्यों को भी भेजा गया है.
- नासा के अंतरिक्ष यात्री ऐनी मैकक्लेन और निकोल एयर्स, जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी के अंतरिक्ष यात्री ताकुया ओनिशी और रोस्कोस्मोस के अंतरिक्ष यात्री किरिल पेसकोव इस अभियान पर गये हैं.
- सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर जून 2024 में अंतरिक्ष स्टेशन में गये थे. दोनों को करीब एक सप्ताह तक अंतरिक्ष स्टेशन पर रहना था.
- विलियम्स और उनके चालक दल को बोइंग स्टारलाइनर में अप्रत्याशित तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ा, जिसके कारण उनकी वापसी में देरी हुई.
डॉ. जयश्री वेंकटेशन रामसर पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय बनी
- डॉ. जयश्री वेंकटेशन को प्रतिष्ठित रामसर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. वह यह पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं.
- डॉ. जयश्री को यह पुरस्कार आर्द्रभूमि के विवेकपूर्ण उपयोग (वेटलैंड वाइज यूज) श्रेणी में दिया गया है.
- स्विटजरलैंड के ग्लैंड में स्थित रामसर सचिवालय ने 7 मार्च 2025 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर ‘आर्द्रभूमि की दुनिया में 2025 महिला परिवर्तनकर्ताओं’ के नामों की घोषणा की थी.
- डॉ. जयश्री वेंकटेशन उन 12 महिलाओं में से एक हैं जिन्हें रामसर सचिवालय ने आर्द्रभूमि की दुनिया में महिला परिवर्तनकर्ताओं’ के दूसरे संस्करण में शामिल किया था.
- रामसर सचिवालय स्विटजरलैंड के ग्लैंड में आईयूसीएन (प्रकृति के संरक्षण के लिए अंतर्राष्ट्रीय संघ) के मुख्यालय में स्थित है.
- डॉ. जयश्री वेंकटेशन ‘केयर एथ ट्रस्ट’ की सह-संस्थापक हैं, जिसकी स्थापना 2000 में चेन्नई, तमिलनाडु में हुई थी. यह ट्रस्ट एक महिला गैर-सरकारी संगठन है जो जैव विविधता के संरक्षण के लिए काम करता है.
जानिए क्या है रामसर स्थल, भारत में रामसर स्थलों की संख्या 89 हुई…»
इसरो ने उपग्रह प्रक्षेपण से 14.30 करोड डॉलर के विदेशी राजस्व का सजृन किया
- भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने उपग्रह प्रक्षेपण के माध्यम से लगभग 14.30 करोड अमरीकी डॉलर के विदेशी राजस्व का सजृन किया है.
- पिछले दस वर्षों के दौरान इसरो ने कुल 393 विदेशी और 3 भारतीय उपग्रहों का प्रक्षेपण किया है. इसरो ने अमरीका, ब्रिटेन, सिंगापुर और अनेक विकसित देशों सहित 34 देशों के उपग्रह प्रक्षेपित किए हैं.
- जनवरी 2015 और दिसम्बर 2024 के बीच यह सभी उपग्रह इसरो के पीएसएलवी, एलवीएम-3 और एसएसएलवी प्रक्षेपण वाहनों से इन उपग्रहों का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया गया.
ग्रैंडमास्टर प्रणव वेंकटेश, विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप जीतने वाले 7वें भारतीय बने
- ग्रैंडमास्टर (जीएम) प्रणव वेंकटेश, विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप जीतने वाले 7वें भारतीय बन गए हैं.
- वेंकटेश ने स्लोवेनिया के फिडे मास्टर मैटिक लावरेंसिक के खिलाफ अपने आखिरी मैच के ड्रॉ होने के बाद 2025 विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप जीती.
- उन्होंने 9 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया और 2025 विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप के विजेता घोषित किए गए.
- 2025 विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन अंतरराष्ट्रीय शतरंज शासी निकाय फीडे द्वारा 26 फरवरी से 7 मार्च 2025 तक मोंटेनेग्रो के पेट्रोवैक शहर में किया गया था.
- एम लावरेंसिक ने जीएम एलहम अमर को टाई-ब्रेक में हराकर दूसरा स्थान हासिल किया. एल्हम तीसरे स्थान पर रहे.
- प्रणव वेंकटेश, विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप जीतने वाले सातवें भारतीय हैं. यह खिताब जीतने वाले पहले भारतीय दिग्गज विश्वनाथन आनंद थे जिन्होने 2017 में इसे जीता था.
- पेंटला हरिकृष्णन (2004), अभिजीत गुप्ता (2008), कोनेरू हम्पी (2001), हरिका द्रोणावल्ली (2008) और दिव्या देशमुख (2024) यह खिताब जीतने वाले अन्य भारतीय हैं.
- रूस की महिला अंतर्राष्ट्रीय मास्टर (डबल्यूआईएम) अन्ना शुखमन ने 2025 विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप के महिला वर्ग का खिताब जीता.
भारत पांचवीं बार एशियाई महिला कबड्डी चैंपियनशिप का विजेता बना
- भारतीय महिला कबड्डी टीम ने ईरान को हराकर पांचवीं बार एशियाई महिला कबड्डी चैंपियनशिप खिताब जीता.
- सोनाली शिंगटे की अगुआई में भारतीय कबड्डी टीम ने 8 मार्च 2025 को छठी एशियाई महिला कबड्डी चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में मेजबान ईरान को हराया.
- यह प्रतियोगिता 6-8 मार्च 2025 तक ईरान की राजधानी तेहरान में आयोजित किया गया था.
- सेमीफाइनल में भारत ने नेपाल को हराया था जबकि ईरान ने बांग्लादेश को हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी.
- एशियाई महिला कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन एशियाई कबड्डी महासंघ द्वारा किया जाता है.
- भारत इस चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे सफल टीम है और उसने इसे 5 बार जीता है, जबकि दक्षिण कोरियाई टीम ने इसे एक बार जीता है.
देश-दुनिया: एक संक्षिप्त दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र का डेलीडोज
भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 15.26 अरब डॉलर की वृद्धि हुई
RBI के अनुसार, 7 मार्च को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 15.26 अरब डॉलर बढ़कर 653.96 करोड डॉलर से अधिक हो गया है. इस दौरान स्वर्ण भंडार 1 अरब डॉलर बढ़कर 74.32 अरब डॉलर और विशेष आहरण अधिकार 21.20 करोड डॉलर बढ़कर 18.21 अरब डॉलर तक पहुँच गया. IMF में RBI की स्थिति 6.90 करोड डॉलर बढ़कर 4.14 करोड डॉलर से अधिक हो गई.
15 मार्च को विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया गया
15 मार्च को विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया जाता है. यह दिवस उपभोक्ताओं के मूल अधिकारों को बढ़ावा देने और उन्हें संरक्षित करने के लिए बनाया जाता है. इस वर्ष विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस का विषय है- ‘सतत जीवन शैली के लिए न्यायोचित परिवर्तन’.
फ्रांस ने यूक्रेन में अंतरिम युद्ध विराम वाले प्रस्ताव को स्वीकार करने का आग्रह किया
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रो ने रूस से यूक्रेन में 30 दिन के अंतरिम युद्ध विराम के लिए अमरीका की मध्यस्थता वाले प्रस्ताव को स्वीकार करने का आग्रह किया है. अमरीका और यूक्रेन के बीच जेद्दा में हुई बैठक में युद्ध विराम का प्रस्ताव रखा गया था.
अंतर्राष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग महोत्सव 2025 केरल के कोलाहलमेडु, वागामोन में होगा
अंतर्राष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग महोत्सव 19 से 23 मार्च तक केरल के कोलाहलमेडु, वागामोन में होगा. इसमें 11 देशों के 86 प्रतिभागी भाग लेंगे. कार्यक्रम का आयोजन ऑरेंज लाइफ पैराग्लाइडिंग स्कूल के सहयोग से केरल साहसिक पर्यटन प्रोत्साहन समिति ने किया है. इसमें प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय टॉप लैंडिंग एक्यूरेसी कप सहित छह प्रतिस्पर्धी श्रेणियां शामिल होंगी.
ईरान पर प्रतिबंधों को समाप्त करने का आह्वान
चीन और रूस ने ईरान पर अमरीकी प्रतिबंधों को समाप्त करने और परमाणु वार्ता को फिर से शुरू करने का आह्वान किया है. चीन के उप विदेश मंत्री मा चाओषीयू ने रूस के उप विदेश मंत्री रयाबकोव सर्गेई एलेक्सीविच और ईरान के उप विदेश मंत्री काज़ेम ग़रीबाबादी के बीच 14 मार्च को बीजिंग में हुई बैठक में यह संयुक्त बयान जारी किया गया था.
सिद्धांत बंठिया अलेक्जेंडर डोंस्की की जोड़ी ने रवांडा चैलेंजर टेनिस जीता
भारत के सिद्धांत बंठिया और बुल्गारियाई अलेक्जेंडर डोंस्की की जोड़ी ने 2025 रवांडा चैलेंजर टेनिस प्रतियोगिता का युगल खिताब जीता. यह सिद्धांत बंठिया का पहला एटीपी चैलेंजर खिताब था. सिद्धांत और अलेक्जेंडर की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने फ्रांस के जेफ्री ब्लैंकेनॉक्स और चेक गणराज्य के जेडनेक कोलार की जोड़ी को फ़ाइनल में हराया.
भारत-किर्गिस्तान संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘खंजर’ किर्गिस्तान में आयोजित किया जा रहा है
12वां भारत-किर्गिस्तान संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘खंजर’ किर्गिस्तान के बिश्केक में 10 से 23 मार्च 2025 तक आयोजित किया जा रहा है. खंजर अभ्यास का 11वां संस्करण हिमाचल प्रदेश में आयोजित किया गया था.
माधव राष्ट्रीय उद्यान को देश के 58वें बाघ अभयारण्य के रूप में अधिसूचित किया गया
केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने केंद्र प्रायोजित योजना प्रोजेक्ट टाइगर के तहत मध्य प्रदेश के माधव राष्ट्रीय उद्यान को देश के 58वें बाघ अभयारण्य के रूप में अधिसूचित किया है. केंद्र सरकार के टाइगर प्रोजेक्ट के तहत यह मध्य प्रदेश का 9वां बाघ अभयारण्य है. दिसंबर 2024 में मध्य प्रदेश के रातापानी बाघ अभयारण्य को भारत के 57वें बाघ अभयारण्य के रूप में अधिसूचित किया था.