डेली कर्रेंट अफेयर्स
भारत तीसरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता बना
- भारत ने तीसरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) 2025 जीत ली है. भारत तीन बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली एकमात्र टीम बन गई है.
- 9 मार्च को फाइनल मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर इस प्रतियोगिता का विजेता बना. यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था.
- भारत ने न्यूजीलैंड के सात विकेट पर 251 रन के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया और 6 विकेट पर 254 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया.
- कप्तान रोहित शर्मा को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ और न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ घोषित किया गया.
देश-दुनिया: एक संक्षिप्त दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र का डेलीडोज
चिकित्सा उत्पाद विनियमन के क्षेत्र में आर्मीनिया के साथ समझौता
भारत ने चिकित्सा उत्पाद विनियमन के क्षेत्र में सहयोग के लिए आर्मीनिया के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. 10 मार्च को नई दिल्ली में विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर और भारत की यात्रा पर आए अर्मिनिया के विदेश मंत्री अरारात मिर्जोयान की उपस्थिति में इस पर हस्ताक्षर किेये गए.
विश्व पैरा-एथलेटिक्स ग्रांड प्री प्रतियोगिता-2025
विश्व पैरा-एथलेटिक्स ग्रांड प्री प्रतियोगिता-2025 10 से 12 मार्च तक नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस प्रतियोगिता में 20 देशों के कुल 250 एथलीट कुल 90 खेल प्रतियोगिताओं भाग लेंगे. भारतीय दल का नेतृत्व पेरिस पैरालंपिक्स-2024 के स्वर्ण पदक विजेता प्रवीण कुमार, नवदीप सिंह और धरमबीर करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मॉरीशस यात्रा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11-12 मार्च को मॉरीशस की यात्रा पर थे. वे मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे. प्रधानमंत्री मोदी राजधानी पोर्ट लुइस में मॉरीशस के राष्ट्रपति धरमबीर गोखूल से मुलाकात करेंगे. वे मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीन चंद्र रामगुलाम के साथ बैठक करेंगे.
गुलमर्ग में 5वां खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों का आयोजन
5वें खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों का आयोजन जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के गुलमर्ग में किया जा रहा है. आईटीबीपी, सेना और हिमाचल प्रदेश के एथलीटों ने अन्य सभी को पीछे कर लगभग सभी अलग-अलग प्रतियोगिताओं में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतकर अपना दबदबा बनाए हुए है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पंजाब विश्वविद्यालय के 72वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुई
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 12 मार्च को चंडीगढ़ में पंजाब विश्वविद्यालय के 72वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई. राष्ट्रपति इस अवसर पर विद्यार्थियों को डिग्री और पदक प्रदान करेंगी तथा समारोह को संबोधित करेंगी.
अमरीकी विदेश मंत्री की यूक्रेन के अधिकारियों के साथ बैठक
अमरीका ने कहा है कि यूक्रेन उसके 30 दिन के तत्काल और अंतरिम युद्ध विराम के प्रस्ताव पर सहमत हो गया है और अब रूस को इसका जवाब देना है. अमरीका ने यूक्रेन को सैन्य सहायता और खुफिया सूचनाएं देने पर लगाई गई रोक भी हटा ली है. अमरीका के विदेश मंत्री मार्को रोबियो ने सउदी अरब के जेद्दा शहर में यूक्रेन के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं को यह जानकारी दी.
पाकिस्तान में में उग्रवादियों ने सैन्य कर्मियों सहित 214 लोगों को बंदी बनाया
पाकिस्तान में अलगाववादी संघर्ष में बलूचिस्तान प्रांत में उग्रवादियों ने 11 मार्च को पेशावर जाने वाली एक ट्रेन पर हमला करके लगभग 450 यात्रियों को बंधक बना लिया. बाद में उन्होंने नागरिक बंधकों को रिहा कर दिया. अलगावादियों ने सैन्य कर्मियों सहित 214 लोगों को बंदी बना रखा है. अलगाववादी समूह बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.
विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर ब्रिटेन और आयरलैंड की यात्रा की
विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर 4 मार्च से 9 मार्च तक ब्रिटेन और आयरलैंड की यात्रा पर थे. डॉ. जयशंकर ब्रिटेन में अपने समकक्ष विदेश सचिव डेविड लैमी के साथ चर्चा के अलावा कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों से मुलाकात की. डॉ. जयशंकर आयरलैंड में दो दिन प्रवास के दौरान अपने समकक्ष साइमन हैरिस और अन्य गणमान्य व्यक्तियों से मुलाकात किए.