97वें ऑस्कर अकादमी पुरस्कार की घोषणा, ‘अनोरा’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म सहित 5 ऑस्कर सम्मान

  • 97वें ऑस्कर पुरस्कार (97th Academy Awards) 2025 के विजेताओं की घोषणा 2 मार्च को की गयी थी. पुरस्कार समारोह परंपरागत रूप से अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में आयोजित किया गया था.
  • इस फिल्म समारोह की मेजबानी कॉनन ओ’ब्रायन ने की थी. इस पुरस्कार समारोह में 2024 में रिलीज हुई फिल्मों को सम्मानित किया गया.

97वें ऑस्कर पुरस्कार: मुख्य बिन्दु

  • सर्वश्रेष्ठ फिल्म: फिल्म ‘अनोरा’ (Anora) को सर्वश्रेष्ठ फिल्म सहित 5 ऑस्कर सम्मान दिया गया. फिल्म ‘अनोरा’ के निर्देशक सीन बेकर हैं. यह एक यौन कर्मी के जीवन पर आधारित ‘रोमांटिक कॉमेडी’ फिल्म है. इस फिल्म को मात्र 60 लाख अमेरिकी डॉलर की लागत से बनाया गया है.
  • सर्वश्रेष्ठ निर्देशक: फिल्म ‘अनोरा’ के निर्देशक सीन बेकर ने सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ मूल पटकथा और सर्वश्रेष्ठ संपादन की श्रेणी में भी पुरस्कार जीते.
  • व्यक्तिगत रूप से चार ऑस्कर जीतकर सीन बेकर ने वॉल्ट डिज्नी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली, जिन्होंने 1954 में चार अलग-अलग फिल्मों के लिए ऑस्कर जीता था.
  • सर्वश्रेष्ठ अभिनेता: एड्रियन ब्रॉडी को फिल्म ‘द ब्रूटलिस्ट’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया. 22 साल पहले फिल्म ‘द पियानिस्ट’ के लिए भी उन्हें यह पुरस्कार दिया गया था.
  • सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री: मिकी मैडिसन को फिल्म ‘अनोरा’ में उनके शानदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया.
  • सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री: अभिनेत्री जोई सलदाना ने फिल्म ‘एमिलिया पेरेज’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार जीता.
  • सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता: किरेन कल्किन ने फिल्म ‘द रियल पेन’ में अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का ऑस्कर जीता.
  • दिल्ली में बनी लघु फिल्म ‘अनुजा’ ऑस्कर 2025 में सर्वश्रेष्ठ ‘लाइव एक्शन शॉर्ट’ फिल्म श्रेणी में पुरस्कार हासिल नहीं कर पाई. इस श्रेणी में डच भाषा की ‘आई एम नॉट ए रोबोट’ को पुरस्कृत किया गया है. ‘आई एम नॉट ए रोबोट’ की पटकथा विक्टोरिया वार्मरडैम ने लिखी है और इसका निर्देशन भी किया है.

96वें ऑस्कर अकादमी के मुख्य पुरस्कार: एक दृष्टि

  1. सर्वश्रेष्ठ फिल्म: अनोरा
  2. सर्वश्रेष्ठ निर्देशक: सीन बेकर (फिल्म अनोरा के लिए)
  3. सर्वश्रेष्ठ अभिनेता: एड्रियन ब्रॉडी (फिल्म द ब्रूटलिस्ट के लिए)
  4. सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री: मिकी मैडिसन (फिल्म ‘अनोरा’ के लिए)
  5. सर्वश्रेष्ठ इंटरनेशनल फीचर फिल्म: आई एम् स्टिल हियर (देश- ब्राजील)
  6. सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता: किरेन कल्किन (फिल्म द रियल पेन के लिए)
  7. सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री: जोई सलदाना (फिल्म एमिलिया पेरेज के लिए)
  8. सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फीचर फिल्म: फ्लो (flow)
  9. सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री फीचर: नो अदर लैंड (No Other Land)

ऑस्कर अकादमी पुरस्कार: एक दृष्टि

  • ऑस्कर अकादमी पुरस्कार को ही ऑस्कर पुरस्कार के नाम से जाना जाता है. यह ये एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का सबसे बड़ा और सम्मानित पुरस्कार है.
  • यह पुरस्कार अमेरिकन अकादमी ऑफ़ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेस (AMPAS) द्वारा फिल्म उद्योग में निर्देशकों, कलाकारों और लेखकों सहित पेशेवरों की उत्कृष्टता को पहचान देने के लिए प्रदान किया जाता है.
  • ऑस्कर पुरस्कार के समकक्ष के ग्रेमी पुरस्कार (संगीत के लिए), एमी पुरस्कार (टेलीविजन के लिए) और टोनी पुरस्कार (थिएटर के लिए) हैं.
  • ऑस्कर पुरस्कार विजेताओं को ‘गोल्डन स्टैचू’ की एक प्रति प्रदान की जाती है. इस गोल्डन स्टैचू को आधिकारिक तौर पर ‘एकेडमी ऑफ मेरिट’ कहा जाता है.
  • पहला ऑस्कर पुरस्कार समारोह 16 मई,1929 को, हॉलीवुड में होटल रुज़वेल्ट में आयोजित किया गया था.

अब तक के भारतीय ऑस्कर विजेता

  • भानु अथैया: वर्ष 1982 में सर्वश्रेष्ठ वेशभूषा के लिए ऑस्कर (आई रिचर्ड एटनबरो की फिल्म ‘गांधी’).
  • सत्यजीत रॉय: वर्ष 1992 में ‘लाइफ-टाइम अचीवमेंट’ कैटेगरी में ऑस्कर.
  • एआर रहमान: वर्ष 2009 में सर्वश्रेष्ठ संगीत और गुलजार के साथ संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ गीत (फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के गीत ‘जय हो’ के लिए).
  • गुलजार: वर्ष 2009 में एआर रहमान और गुलजार को संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ गीत का ऑस्कर (फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के लिए).
  • रेसुल पोक्कुट्टी: वर्ष 2009 में सर्वश्रेष्ठ साउंड मिक्सिंग का ऑस्कर (फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के लिए).
  • फिल्म ‘पीरियड एंड ऑफ सेंटेंस’: वर्ष 2019 में सर्वश्रेष्ठ डॉक्यमेंट्री फिल्म का ऑस्कर (फिल्म का निर्माण भारतीय फिल्मकार गुनीत मोंगा की ‘सिखिया एंटरटेनमेंट’ कंपनी द्वारा किया गया था. यह फिल्म भारत के हापुड़ में बनी है.)
  • आरआरआर (ऑस्कर जीतने वाली पहली भारतीय फ़िल्म): एसएस राजामौली की फ़िल्म ‘आरआरआर’ ने 2023 में सर्वश्रेष्ठ मूल गीत का अकादमी पुरस्कार जीता था. ‘नातू नातू’ साउंडट्रैक को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. ‘आरआरआर’ को ऑस्कर जीतने वाली पहली भारतीय फ़िल्म होने का गौरव हासिल है.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉