डेली कर्रेंट अफेयर्स
RBI की द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा: नया रेपो दर 6.25 प्रतिशत
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक 5-7 फ़रवरी को मुंबई में हुई थी. बैठक की अध्यक्षता बैंक के नवनियुक्त गवर्नर संजय मल्होत्रा ने की थी. यह चालू वित्त वर्ष (2024-25) की छठी द्विमासिक (जनवरी-फ़रवरी) मौद्रिक नीति (6th Bi-Monthly Monetary Policy) समीक्षा बैठक थी.
MPC की बैठक, अगस्त 2024: मुख्य बिंदु
इस बैठक में RBI ने रेपो दर में 0.25% की कटौती की है. इस कटौती के बाद रेपो रेट अब घटकर 6.25% रह गई है. करीब 5 वर्ष में पहली बार है जब मुख्य दरों में कटौती की गई है. पिछली बार मई 2020 में रेपो रेट में 0.40% की कमी की गई थी.
MPC ने अंतिम बार फरवरी 2023 में रेपो रेट में बढ़ोतरी की थी और इसे 6.25 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.5 प्रतिशत किया गया था. वर्तमान में रिवर्स रेपो दर 3.35 फीसदी और बैंक दर 6.50 फीसदी है. पढ़ें पूरा आलेख…»
अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद से खुद को अलग किया
- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) से अलग होने का फैसला किया है. उन्होंने इसके लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं.
- अमेरिका और इजरायल ने UNHRC पर इजरायल को गलत तरीके से निशाना बनाने और बदनाम करने का आरोप लगाया है.
- अमेरिका ने फलस्तीनी शरणार्थियों के लिए UNHRC को दी जाने वाली सहायता राशि पर भी रोक लगा दी है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि UNHRC जैसी एजेंसियां अपने मिशन से भटक गई हैं और यहूदी विरोधी प्रचार कर रही हैं.
- अमेरिका और इजरायल ने 2019 में यूनेस्को से खुद को अलग कर लिया था. उनका मानना था कि यह इजरायल के इतिहास और संस्कृति को नकार रहा है.
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC)
- संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC), यह संयुक्त राष्ट्र (United Nations) का एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है. यह दुनिया भर में मानवाधिकारों की रक्षा और प्रोत्साहन के लिए काम करता है.
- यह संयुक्त राष्ट्र (UN) का एक प्रमुख अंग है और इसकी स्थापना 2006 में हुई थी. UNHRC का मुख्यालय जिनेवा, स्विट्जरलैंड में स्थित है.
- UNHRC में 47 सदस्य देश होते हैं, जो संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा चुने जाते हैं. सदस्य देशों का कार्यकाल 3 साल का होता है, और कोई भी देश लगातार दो बार से अधिक सदस्य नहीं बन सकता है.
देश-दुनिया: एक संक्षिप्त दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र का डेलीडोज
भारत ने 100 गीगा वाट सौर ऊर्जा उत्पादन की उपलब्धि प्राप्त की
भारत ने 100 गीगा वाट से अधिक सौर ऊर्जा उत्पादन करके एक महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त की है. यह उपलब्धि स्वच्छ, हरित भविष्य के प्रति देश की प्रतिबद्धता का प्रमाण है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2030 तक पांच सौ गीगावॉट गैर-जीवाश्म ईंधन-आधारित ऊर्जा क्षमता के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
सफाई कर्मचारियों के राष्ट्रीय आयोग का कार्यकाल तीन वर्ष बढ़ाया गया
सरकार ने सफाई कर्मचारियों के राष्ट्रीय आयोग का कार्यकाल 31 मार्च 2028 तक तीन वर्ष के लिए बढ़ाने को स्वीकृति दी है. इस आयोग का उद्देश्य सफाई कर्मचारियों का सामाजिक और आर्थिक उत्थान, स्वच्छता के क्षेत्र में कार्य परिस्थितियों में सुधार और खतरनाक स्थानों पर सफाई करते समय किसी प्रकार की दुर्घटना से बचने का लक्ष्य हासिल करना है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फ्रांस और अमरीका की यात्रा पर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10 फ़रवरी से फ्रांस और अमरीका की यात्रा पर जाएंगे. पेरिस में AI शिखर सम्मेलन एक ऐतिहासिक कार्यक्रम है. श्री मोदी पेरिस में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रा के साथ AI एक्शन शिखर बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे. प्रधानमंत्री श्री मोदी फ्रांस से वाशिंगटन के लिए रवाना होंगे, जहां वे अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प से मुलाकात करेंगे.
अमरीकी संघीय अदालत ने राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के कार्यकारी आदेश पर रोक लगाई
अमरीका के सिएटल में एक संघीय अदालत ने जन्म के आधार पर नागरिकता हासिल करने के अधिकार को समाप्त करने वाले राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के कार्यकारी आदेश पर अनिश्चित काल के लिए रोक लगा दी है. यह अमरीका में वीजा पर रहने वाले और ग्रीन कार्ड की प्रतीक्षा कर रहे भारतीय छात्रों और पेशेवरों के लिए राहत भरी खबर है.
गिनी ने HAT के गैम्बिएन्स रूप को सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या के रूप में समाप्त
गिनी ने HAT (ह्यूमन अफ्रीकन ट्रिपैनोसोमियासिस) के गैम्बिएन्स (Gambiense) रूप को समाप्त कर दिया है. इसकी घोषणा WHO ने की है. गिनी उन सात अन्य देशों (टोगो, बेनिन, कोटे डी आइवर, युगांडा, इक्वेटोरियल गिनी, घाना और चाड) में शामिल हो गया है, जिन्होंने HAT के गैम्बिएन्स रूप को समाप्त कर दिया है. HAT प्रोटोजोआ से होने वाला एक परजीवी रोग जिसे स्लीपिंग सिकनेस के रूप में भी जाना जाता है.
राजस्थान विधानसभा में राजस्थान विधि विरुद्ध धर्म-संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक
राजस्थान विधानसभा में हाल ही में, राजस्थान विधि विरुद्ध धर्म-संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक 2025 प्रस्तुत किया गया है. इसका उद्देश्य किसी भी व्यक्ति या संस्था द्वारा धोखाधड़ी, बलपूर्वक या अनुचित प्रभाव के माध्यम से किसी व्यक्ति का धर्म परिवर्तन करने पर अंकुश लगाना है.
बोर्ट डी वेवर बेल्जियम के नए प्रधानमंत्री बने
हाल ही में बोर्ट डी वेवर ने बेल्जियम के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है. बोर्ट डी वेवर बेल्जियम के एक प्रमुख राजनीतिक नेता हैं. वे न्यू फ्लेमिश अलायंस (N-VA) पार्टी के प्रमुख हैं. यह बेल्जियम के फ्लेमिश समुदाय का एक मुख्य राजनीतिक दल है.
भारत और मालदीव के बीच ‘एकुवेरिन’ सैन्य अभ्यास
भारत और मालदीव के बीच ‘एकुवेरिन’ सैन्य अभ्यास का 13वां संस्करण 2 फरवरी से 15 फरवरी, 2025 तक आयोजित किया जा रहा है. इसका आयोजन मालदीव के माफ़िलाफुशी में स्थित एमएनडीएफ के प्रशिक्षण केंद्र में किया गया है. एकुवेरिन का 12वां संस्करण 11-24 जून 2023 तक उत्तराखंड के चौबटिया में आयोजित किया गया था.
आर प्रज्ञानानंदा ने टाटा स्टील शतरंज मास्टर्स 2025 जीता
भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा ने टाटा स्टील शतरंज मास्टर्स 2025 का 87वां संस्करण जीत लिया है. इन्होंने वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश (D Gukesh) को ब्लिट्ज टाई-ब्रेकर में हराया. विश्वनाथन आनंद (2006) के बाद, प्रज्ञानानंदा टाटा स्टील मास्टर्स जीतने वाले पहले भारतीय हैं.
नाइजर, माली और बुर्किना फासो ECOWAS से अलग हुआ
हाल ही में नाइजर, माली और बुर्किना फासो ने औपचारिक रूप से ECOWAS (Economic Community of West African States) से खुद को अलग कर लिया है. 2023 में नाइजर, 2022 में बुर्किना फासो और 2020 में माली में सेना द्वारा सत्ता पर कब्जा कर लिया गया था. इसके बाद ECOWAS और इन देशों के रिश्ते तनावपूर्ण हो गए थे.