डेली कर्रेंट अफेयर्स
नाइजर, ऑन्कोसेरसियासिस बीमारी को खत्म करने वाला पहला अफ्रीकी देश बना
- विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने नाइजर को ऑन्कोसेरसियासिस (Onchocerciasis) बीमारी से मुक्त घोषित कर दिया है.
- नाइजर, ऑन्कोसेरसियासिस को ख़त्म करने वाला दुनिया का पांचवां और अफ्रीका का पहला देश बन गया.
- इससे पहले कोलंबिया, इक्वाडोर, ग्वाटेमाला और मैक्सिको में इस बीमारी को खत्म किया जा चुका है.
ऑन्कोसेरसियासिस क्या है?
- ऑन्कोसेरसियासिस एक बीमारी है जो गर्म जगहों पर पाए जाने वाले परजीवी से होती है, जो त्वचा और आंखों पर असर करती है.
- ऑन्कोसेरसियासिस को आमतौर पर रिवर ब्लाइंडनेस के नाम से जाना जाता है. यह ट्रेकोमा के बाद दुनिया भर में अंधेपन का दूसरा सबसे बड़ा संक्रामक कारण है.
- यह बीमारी, संक्रमण फैलाने वाली काली मक्खियों के बार-बार काटने से होती है. यह Onchocerca volvulus नामक परजीवी कृमि से होता है.
भारतीय-अमेरिकी गायिका चंद्रिका टंडन को प्रतिष्ठित ग्रैमी पुरस्कार दिया गया
- 67वें वार्षिक ग्रैमी अवार्ड्स (67th Annual Grammy Awards) 2024 की घोषणा हाल ही में की गयी थी. पुरस्कार समारोह लॉस एंजेलिस के क्रिप्टो कॉम एरिना में आयोजित किए गये थे.
- भारतीय-अमेरिकी गायिका चंद्रिका टंडन को प्रतिष्ठित ग्रैमी पुरस्कार दिया गया है. उन्हें यह पुरस्कार ‘त्रिवेणी’ एल्बम के लिए ‘बेस्ट न्यू एज एम्बिएंट या चैंट एल्बम’ श्रेणी में दिया गया है.
- उन्हें यह पुरस्कार दक्षिण अफ्रीकी बांसुरी वादक वाउटर केलरमैन और जापानी सेलो वादक इरु मात्सुमोतो के साथ संयुक्त रूप से दिया गया है.
- यह चंद्रिका टंडन का दूसरा ग्रैमी नामांकन था. इससे पहले उन्हें 2009 में ‘सोल कॉल’ एल्बम के लिए नामांकित किया गया था, लेकिन इस बार उन्हें पहली जीत हासिल हुई.
- चंद्रिका एक वैश्विक बिजनेस लीडर हैं और पेप्सिको की पूर्व सीईओ इंद्रा नूयी की बड़ी बहन हैं.
ग्रैमी पुरस्कार: एक दृष्टि
- ग्रैमी अवार्ड (मूल रूप से ग्रामोफोन पुरस्कार), ‘द रेकॉर्डिंग अकादमी’ द्वारा दिया जाता है. यह पुरस्कार मुख्य रूप से अंग्रेजी (भाषा) संगीत उद्योग में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए अलग-अलग श्रेणी में दिया जाता है.
- ‘द रेकॉर्डिंग अकादमी’ अमेरिका में रिकॉर्डिंग कलाकारों, संगीतकारों, निर्माताओं और इंजीनियरों का एक प्रोफेशनल ऑर्गेनाइजेशन है.
- ग्रैमी अवार्ड समारोह म्यूजिक इंडस्ट्री में सबसे प्रतिष्ठित समारोहों में से एक है.जिस तरह से सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए ऑस्कर और पत्रकारिता के क्षेत्र में पुलित्जर अवार्ड माना जाता है, उसी तरह म्यूजिक इंडस्ट्री में ग्रैमी अवार्ड का महत्व है.
- ग्रैमी अवार्ड में कोई नकद पुरस्कार नहीं दिया जाता है. हालांकि, विजेताओं को एक ग्रैमी प्रतिमा मिलती है, जो सोने की बनी एक मूर्ति होती है.
- प्रथम ग्रेमी अवार्ड समारोह 4 मई, 1959 को बेवर्ली हिल्स कैलिफोर्निया में बेवर्ली हिल्टन होटल और न्यूयॉर्क शहर में पार्क शेरेटन होटल आयोजित किया गया था.
- रविशंकर वर्ष 1968 में ग्रैमी पुरस्कार जीतने वाले पहले भारतीय थे.उन्होंने ‘सर्वश्रेष्ठ चैंबर संगीत प्रदर्शन’ की श्रेणी में ‘वेस्ट मीट्स ईस्ट’ नामक एल्बम के लिए जीता था.
- भारत में, 2010 में एआर रहमान को ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के लिए सर्वश्रेष्ठ मूल साउंडट्रैक के लिए ग्रैमी पुरस्कार मिला था.
बीसीसीआई नमन पुरस्कार: सचिन तेंदुलकर को BCCI लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
- बीसीसीआई ने हाल ही में खिलाड़ियों को ‘नमन पुरस्कार’ दिए. पुरस्कार समारोह मुंबई में BCCI के हेडक्वार्टर में आयोजित किया गया था.
- 2011 वनडे वर्ल्ड कप में भारत के टॉप रन स्कोरर रहे सचिन तेंदुलकर को कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया. उन्होंने देश के लिए 100 इंटरनेशनल सेंचुरी लगाईं. उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी है.
- 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले रविचंद्रन अश्विन को BCCI ने स्पेशल अवॉर्ड दिया. वे टेस्ट में भारत के दूसरे टॉप विकेट टेकर रहे.
- जसप्रीत बुमराह को ICC ने 2024 में बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर और बेस्ट टेस्ट क्रिकेटर का अवॉर्ड दिया. अब BCCI ने भी उन्हें अपना बेस्ट इंटरनेशल क्रिकेटर माना.
- इंडिया विमेंस टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना को बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर का अवॉर्ड मिला. उन्होंने चौथी बार इस अवॉर्ड को अपने नाम किया. ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को विमेंस क्रिकेट में बेस्ट वनडे बॉलर का अवॉर्ड मिला.
कर्नल सीके नायडू के सम्मान
BCCI ने भारत के पहले कप्तान कर्नल सीके नायडू के सम्मान में 1994 में इस अवॉर्ड को शुरू किया था. इस सम्मान के पहले प्राप्तकर्ता लाला अमरनाथ (1994 में) थे. सचिन तेंदुलकर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार के 31वें प्राप्तकर्ता हैं.
बंगाल टाइगर्स छठी पुरुष हॉकी इंडिया लीग 2024-25 का विजेता बना
- हॉकी इंडिया लीग 2024-25 का खिताब बंगाल टाइगर्स ने जीता है. इस प्रतियोगिता के फाइनल में बंगाल टाइगर्स ने हैदराबाद तूफान को 4-3 से हराकर यह खिताब जीता.
- यह इस प्रतियोगिता का 6ठा संस्करण था जिसका आयोजन 28 दिसंबर 2024 से 1 फरवरी 2025 तक राउरकेल, ओडिशा में किया गया था. फाइनल मैच बिरसा मुंडा अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम राउरकेला (ओडिशा) में खेला गया.
- पुरस्कार राशि के रूप में बंगाल टाइगर्स को 3 करोड़ रुपये और हैदराबाद तूफ़ान को 2 करोड़ रुपये दिए गए.
- फेयरप्ले पुरस्कार (टीम) यूपी रुद्रा टीम को और सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का पुरस्कार, हैदराबाद तूफान टीम के बिक्रमजीत सिंह को दिया गया.
- सुखजीत सिंह, श्राची रारह बंगाल टाइगर्स को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया. श्राची रारह बंगाल टाइगर्स के जुगराज सिंह शीर्ष स्कोरर रहे.
देश-दुनिया: एक संक्षिप्त दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र का डेलीडोज
भारत अंडर-19 महिला टी-20 विश्वकप 2025 का विजेता बना
भारत अंडर-19 महिला टी-20 विश्वकप 2025 का विजेता बना है. भारत ने लगातार दूसरी बार यह विश्वकप जीता है. वर्ष 2023 में हुए पहले टूर्नामेंट को भी भारत ने जीता था. भारतीय टीम ने इस प्रतियोगिता के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराया. गोंगडी त्रिषा को प्लेयर ऑफ द फाइनल और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया.
जल संरक्षण के लिए वाटरशेड यात्रा का शुभारंभ
केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 5 फ़रवरी को हाइब्रिड मोड में वाटरशेड यात्रा का शुभारंभ किया. इसका विषय ‘जल लाए धन-धान्य’ है. यह एक जन संपर्क अभियान है जिसका उद्देश्य उद्देश्य जल के संरक्षण और मिट्टी के क्षरण को रोकने के लिए जन-जागरण पैदा करना है.
बीमा क्षेत्र में FDI की सीमा को मौजूदा 74% से बढ़ाकर 100% करने का प्रस्ताव
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) की सीमा को मौजूदा 74% से बढ़ाकर 100% करने का प्रस्ताव रखा है. यह बढ़ी हुई सीमा उन कंपनियों के लिए उपलब्ध होगी जो अपना पूरा प्रीमियम भारत में निवेश करेंगी. इसके लिए विधेयक के मसौदे को मंजूरी के लिए जल्द ही केंद्रीय मंत्रिमंडल के पास भेजेगा.
RBI की मौद्रिक नीति समिति की बैठक मुम्बई में शुरू
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक 5-7 फ़रवरी तक मुम्बई में हो रही है. RBI के नवनियुक्त गवर्नर संजय मल्होत्रा ब्याज दरों पर इस समिति के फैसलों की घोषणा करेंगे. RBI ने फरवरी 2023 से रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर यथावत रखा है.
भारत की स्वतंत्रता के समाचार को प्रसारित करने वाले समाचार वाचक वेंकटरामन का निधन
आकाशवाणी के वयोवृद्ध समाचार वाचक, वेंकटरामन का 4 फ़रवरी को चेन्नई में निधन हो गया. 102 वर्षीय वेंकटरामन ने 15 अगस्त 1947 की सुबह आकाशवाणी दिल्ली से भारत की स्वतंत्रता के समाचार को प्रसारित किया था. यह खबर सबसे पहले सुबह 5 बजकर 45 मिनट पर रेडियो सीलोन के लिए तमिल में प्रसारित की गई थी.
अमरीका, गजा पट्टी को विकसित करने की योजना बना रहा है
अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि अमरीका, युद्धग्रस्त गजा पट्टी पर कब्ज़ा करने और इसे आर्थिक रूप से विकसित करने की योजना बना रहा है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में, श्री ट्रम्प ने कहा कि गजा में सभी खतरनाक बम और अन्य हथियारों को नष्ट करने की जिम्मेदारी अमरीका की होगी.
प्रिंस रहीम अल-हुसैनी इस्माइली मुसलमानों के 50वें वंशानुगत इमाम बने
प्रिंस रहीम अल-हुसैनी दुनिया के इस्माइली मुसलमानों के 50वें वंशानुगत इमाम बन गए हैं. पुर्तगाल में प्रिंस रहीम को उनके पिता की मृत्यु के बाद इस्माइली मुसलमानों के आध्यात्मिक नेता आगा खान के रूप में नामित किया गया है. पिता और आध्यात्मिक धर्मगुरू करीम आगा खान चतुर्थ ने अपनी वसीयत में प्रिंस रहीम को आगा खान पंचम के रूप में नामित किया था. उनका निधन पुर्तगाल में 88 वर्ष की आयु में हो गया.
महाकुंभ में जनजातीय संस्कृतिक समागम-2025 का आयोजन किया गया
प्रयागराज महाकुंभ में 6 से 11 फ़रवरी तक को जनजातीय संस्कृतिक समागम-2025 का आयोजन किया जा रहा है. इसमें देश भर से 15 हजार से अधिक आदिवासी भाग ले रहे हैं. इस दौरान सभी प्रतिभागी जनजातीय संस्कृति और परम्पराओं के संरक्षण का संकल्प लेंगे. बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में वर्ष 2025 को जनजातीय गौरव वर्ष घोषित किया गया है.
फ्रांस की सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव संसद में पारित नहीं हुआ
फ्रांस की सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव संसद में पारित नहीं हो पाया. 128 सांसदों ने ही प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया, जबकि प्रस्ताव पारित होने के लिए कम-से-कम 289 सांसदों का समर्थन आवश्यक होता है. विपक्ष की ओर से अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था.
ढाका में उग्र भीड़ ने बंगबंधु स्मारक संग्रहालय को ध्वस्त किया
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में बंगबंधु स्मारक संग्रहालय को पुलिस की मौजूदगी में 5 फ़रवरी को उग्र भीड़ ने बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया. यह संग्रहालय बांग्लादेश के संस्थापक राष्ट्रपति और पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के पिता शेख मुजीबुर रहमान का निजी आवास था.
कोलंबो में भारत रंग महोत्सव की शुरूआत
श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में 6 से 9 फ़रवरी तक भारत रंग महोत्सव आयोजित किया जा रहा है. भारतीय अंतर्राष्ट्रीय रंगमंच महोत्सव के रजत जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय इस महोत्सव को पहली बार आयोजित कर रहा है.