डेली कर्रेंट अफेयर्स
भारत में 4 नए आर्द्रभूमि को रामसर स्थल का दर्जा दिया गया
रामसर कन्वेंशन (Ramsar Convention) के तहत भारत के 4 नए आर्द्रभूमि को रामसर स्थल (Ramsar Sites) का दर्जा दिया गया है. ये स्थल हैं- झारखंड में उधवा झील (Udhwa Lake), तमिलनाडु में तीरतंगल और सक्काराकोट्टई (Theerthangal and Sakkarakottai) और सिक्किम में खेचियोपालरी (Khecheopalri). 4 नए रामसर स्थल का दर्जा दिए जाने के बाद अब भारत में रामसर स्थलों की कुल संख्या 89 हो गई है.
रामसर स्थल: एक दृष्टि
- अंतर्राष्ट्रीय महत्व की आर्द्रभूमि को रामसर स्थल कहा जाता है. रामसर स्थल पानी में स्थित मौसमी या स्थायी पारिस्थितिक तंत्र हैं. इनमें मैंग्रोव, दलदल, नदियाँ, झीलें, डेल्टा, बाढ़ के मैदान और बाढ़ के जंगल, चावल के खेत, प्रवाल भित्तियाँ, समुद्री क्षेत्र (6 मीटर से कम ऊँचे ज्वार वाले स्थान) के अलावा मानव निर्मित आर्द्रभूमि जैसे- अपशिष्ट जल उपचार तालाब और जलाशय आदि शामिल होते हैं.
- आर्द्रभूमियां प्राकृतिक पर्यावरण का महत्त्वपूर्ण हिस्सा हैं. ये बाढ़ की घटनाओं में कमी लाती हैं, तटीय इलाकों की रक्षा करती हैं, साथ ही प्रदूषकों को अवशोषित कर पानी की गुणवत्ता में सुधार करती हैं.
- आर्द्रभूमि मानव और पृथ्वी के लिये महत्त्वपूर्ण हैं. 1 बिलियन से अधिक लोग जीवनयापन के लिये उन पर निर्भर हैं और दुनिया की 40% प्रजातियाँ आर्द्रभूमि में रहती हैं तथा प्रजनन करती हैं.
रामसर स्थल का दर्जा
- रामसर स्थल का दर्जा उन आर्द्रभूमियों को दिया जाता है जो रामसर कन्वेंशन (Ramsar Convention) के मानकों को पूरा करते हैं. रामसर कन्वेंशन एक पर्यावरण संधि है जो आर्द्रभूमि एवं उनके संसाधनों के संरक्षण तथा उचित उपयोग हेतु राष्ट्रीय कार्रवाई और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के लिये रूपरेखा प्रदान करती है.
- रामसर स्थल नाम ईरान के रामसर शहर के नाम पर रखा गया है क्योंकि यहीं 02 फरवरी 1971 को रामसर कन्वेंशन पर हस्ताक्षर किए गए थे. भारत ने इस संधि पर 1 फरवरी 1982 को हस्ताक्षर किये थे.
- रामसर स्थलों की सूची रामसर सम्मेलन के सचिवालय द्वारा रखी जाती है, जो स्विट्जरलैंड के ग्लैंड में स्थित अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (आईयूसीएन) मुख्यालय में स्थित है.
- रामसर साइट का दर्जा प्राप्त वेटलैंड अंतरराष्ट्रीय महत्व रखते हैं और उनके संरक्षण और उनके संसाधनों के इस्तेमाल के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग प्राप्त होता है.
- दुनिया भर में रामसर साइट की संख्या 2,500 से ज्यादा है, जो करीब 25 लाख वर्ग किलोमीटर से ज्यादा के क्षेत्र में फैले हैं.
भारत और विश्व में रामसर स्थल
- भारत में अब कुल 89 रामसर स्थल हैं जो देश की कुल भूमि का लगभग 5% है. ये क्षेत्र देश के 13.58 लाख हैक्टेयर भूमि में फैले हैं.
- आर्द्रभूमि के राज्य-वार वितरण में तमिलनाडु (20 रामसर स्थल) पहले और गुजरात दूसरे स्थान पर है (एक लंबी तटरेखा के कारण). इसके बाद आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल का स्थान है.
- प्रथम भारतीय रामसर स्थल- केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान (राजस्थान) और चिल्का झील (ओडिशा) है, जिसे 1981 में शामिल किया गया था.
- भारत में सबसे बड़ा रामसर स्थल पश्चिम बंगाल का सुंदरबन और सबसे छोटा रामसर हिमाचल प्रदेश में रेणुका है.
- रामसर सूची के अनुसार, सबसे अधिक रामसर स्थलों वाले देश यूनाइटेड किंगडम (175) और मेंक्सिको (142) हैं. अंतर्राष्ट्रीय महत्त्व की आर्द्रभूमि का क्षेत्रफल (148,000 वर्ग किमी) सबसे अधिक बोलीविया में है.
इंदौर और उदयपुर को भारत की पहली ‘वेटलैंड सिटी’ का दर्जा दिया गया…»
देश-दुनिया: एक संक्षिप्त दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र का डेलीडोज
अलेक्जेंडर लुकाशेंको 7वीं बार बेलारूस के राष्ट्रपति बने
अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने बेलारूस के राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की है. वह वर्ष 1994 से बेलारूस के राष्ट्रपति हैं और यह उनकी लगातार 7वीं जीत है. लुकाशेंको, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के करीबी माने जाते हैं. बेलारूस, पूर्वी यूरोप का एक देश है. बेलारूस की सीमा उत्तर-पश्चिम में लिथुआनिया और लातविया, उत्तर और पूर्व में रूस, दक्षिण में यूक्रेन और पश्चिम में पोलैंड से लगती है.
23वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लोगो और शुभंकर का अनावरण
23वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 के आधिकारिक लोगो और शुभंकर का अनावरण हाल ही में किया गया. इसका आयोजन 17-20 फरवरी तक तमिलनाडु में किया जाएगा.
गोवा में 10वां साइंस-फिक्शन फिल्म महोत्सव का आयोजन
गोवा के पणजी में 29 जनवरी से 1 फरवरी 2025 तक 10वां साइंस-फिक्शन फिल्म महोत्सव का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य छात्रों में जिज्ञासा, वैज्ञानिक सोच और उत्साह को बढ़ावा देना था. इस वर्ष महोत्सव का विषय ‘हरित क्रांति’ रखा गया था, जो भारतीय हरित क्रांति के जनक डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन को श्रद्धांजलि स्वरूप समर्पित था.
1 फरवरी को भारतीय तटरक्षक दिवस मनाया गया
प्रत्येक वर्ष 1 फरवरी को भारतीय तटरक्षक दिवस मनाया जाता है. भारतीय तटरक्षक बल की स्थापना 1 फरवरी 1977 को हुई थी. 1 फरवरी, 2025 को भारतीय तटरक्षक बल का 49वां स्थापना दिवस मनाया गया.
सुनीता विलियम्स ने सबसे लंबी स्पेसवॉक का रिकॉर्ड बनाया
भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने अब तक की सबसे लंबी स्पेसवॉक (अंतरिक्ष में चहलकदमी) करने का रिकॉर्ड बनाया है. नासा के अनुसार, उन्होंने 62 घंटे और 6 मिनट तक अंतरिक्ष में स्पेसवॉक की. इससे पहले यह रिकॉर्ड पूर्व अंतरिक्ष यात्री पैगी व्हिटसन के नाम था. इन्होंने 60 घंटे और 21 मिनट तक स्पेसवॉक किया था.
2 फरवरी को विश्व आर्द्रभूमि दिवस मनाया गया
प्रत्येक वर्ष 2 फरवरी को विश्व आर्द्रभूमि दिवस मनाया जाता है. इस दिन का मुख्य उद्देश्य आर्द्रभूमियों (Wetlands) के महत्व को समझाना और इनके संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है. वर्ल्ड वेटलैंड्स डे 2025 का थीम ‘हमारे साझा भविष्य के लिए वेटलैंड्स की सुरक्षा’ (Protecting Wetlands for our Common Future) था.