डेली कर्रेंट अफेयर्स
गुवाहाटी में एडवांटेज असम निवेश शिखर सम्मेलन 2025 आयोजित किया गया
- एडवांटेज असम निवेश शिखर सम्मेलन 2.0 (Advantage Assam Investors’ Summit 2.0) 2025 असम के गुवाहाटी में 25-26 फ़रवरी को आयोजित किया गया था.
- यह एडवांटेज असम शिखर सम्मेलन का दूसरा संस्करण था. पहला संस्करण 2018 में आयोजित किया गया था.
- सम्मेलन का उद्देश्य असम को वैश्विक और भारतीय निवेशकों के लिए एक अनुकूल निवेश गंतव्य के रूप में प्रस्तुत करना था.
- इस सम्मेलन में, राज्य के औद्योगिक विकास, वैश्विक व्यापार साझेदारी, तेजी से बढ़ते उद्योगों और जीवंत एमएसएमई क्षेत्र को प्रदर्शित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया.
- सम्मेलन का उद्घाटन प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के इस यात्रा के दौरान गुवाहाटी में स्थित सरुसजाई स्टेडियम में आयोजित झुमोइर बिनंदिनी 2025 कार्यक्रम में भाग लिया.
- असम में चाय उद्योग के 200 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित पारंपरिक झुमोइर या झूमर नृत्य में लगभग 8000 कलाकारों ने भाग लिया.
महिला शांति सैनिकों का पहला सम्मेलन नई दिल्ली में आयोजित किया गया
- संयुक्त राष्ट्र की महिला शांति सैनिकों के लिए पहला सम्मेलन 24 और 25 फरवरी 2025 को नई दिल्ली में आयोजित किया गया था. सम्मेलन का विषय ‘शांतिरक्षा में महिलाएं: एक वैश्विक दक्षिण परिप्रेक्ष्य’ था.
- सम्मेलन ने 35 देशों ने भाग लिया जिनकी महिला सैनिक दुनिया भर में संयुक्त राष्ट्र शांति अभियान में सक्रिय हैं. सम्मेलन का उद्घाटन विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने किया.
- सम्मेलन का आयोजन विदेश मंत्रालय ने केंद्रीय रक्षा मंत्रालय और भारतीय सेना के संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना केंद्र (सीयूएनपीके) के सहयोग से किया था.
- सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना अभियानों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए रणनीतियों पर चर्चा करना था.
- संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, महिलाओं को संयुक्त राष्ट्र के विभिन शांति अभियानों के नागरिक, पुलिस और सैन्य कार्यों में तैनात किया जाता है.
- 31 दिसंबर 2024 तक, विभिन्न शांति अभियानों के लिए तैनात सभी सैन्य विशेषज्ञों और कर्मचारी अधिकारियों में से 21% महिलाएं हैं.
- संयुक्त राष्ट्र शांति अभियानों में भारत दूसरा सबसे बड़ा योगदानकर्ता देश है. 2024 में संयुक्त राष्ट्र के सैन्य विशेषज्ञों में, सबसे बड़ी महिला टुकड़ी भारतीय (176) की थीं.
- 31 दिसंबर 2024 तक, तैनात किए गए कुल संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षक सैनिकों में से 11 प्रतिशत महिलाएं थीं. सबसे अधिक महिला शांतिरक्षक (5753) नेपाल से थीं.
सौरव घोषाल ने सिडनी क्लासिक स्क्वैश 2025 खिताब जीता
- भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी सौरव घोषाल ने ऑक्टेन सिडनी क्लासिक स्क्वैश 2025 (Octane Sydney Classic Squash) प्रतियोगिता का एकल खिताब जीता है.
- भारत के सबसे सफल स्क्वैश खिलाड़ी रहे 38 वर्षीय सौरव घोषाल ने अप्रैल 2024 में पेशेवर स्क्वैश से संन्यास की घोषणा की थी.
- प्रोफेशनल स्क्वैश एसोसिएशन (PSA) द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता 19-23 फरवरी 2025 तक सिडनी, ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया गया था.
- सौरव घोषाल ने इस प्रतियोगिता के फाइनल में मिस्र के अब्देलरहमान नासर को हराया. यह सौरव घोषाल का 11वां पीएसए खिताब था. घोषाल ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की राइस डाउलिंग को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.
- सौरव घोषाल 2004 में जूनियर वर्ल्ड नंबर 1 स्थान पाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे. वह सीनियर पुरुष एकल में दुनिया की शीर्ष 10 रैंकिंग तक पहुंचने वाले भारत के एकमात्र स्क्वैश खिलाड़ी हैं.
- 2007 में सौरव घोषाल को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. वह अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित होने वाले पहले स्क्वैश खिलाड़ी हैं.
देश-दुनिया: एक संक्षिप्त दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र का डेलीडोज
यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला लेयेन भारत की यात्रा पर
यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन 27-28 फ़रवरी तक भारत की यात्रा पर हैं. श्रीमती लेयेन की यह तीसरी भारत यात्रा होगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 फ़रवरी को श्रीमती लेयेन के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे. भारत और यूरोप वर्ष 2004 से रणनीतिक साझेदार हैं और उनके द्विपक्षीय संबंध विभिन्न क्षेत्रों में मजबूत हुए हैं.
यूक्रेन अपने देश के बहुमूल्य खनिजों पर अमरीका को अधिकार देगा
अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की कल व्हाइट हाउस का दौरा करेंगे और अपने देश के बहुमूल्य खनिजों पर अमरीका को अधिकार देने वाले समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे. इसके अलावा, रूस-यूक्रेन संघर्ष पर भी एक समझौता होगा.
इंडोनेशिया चौथी बैडमिंटन एशिया मिश्रित चैम्पियनशिप 2025 का विजेता बना
इंडोनेशिया ने चौथी बैडमिंटन एशिया मिश्रित चैम्पियनशिप 2025 के फाइनल में चीन को हराकर अपना पहला बैडमिंटन एशिया मिश्रित चैम्पियनशिप खिताब जीता. इस प्रतियोगिता का आयोजन क़िंगदाओ, चीन में किया गया था. इस प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में भारत, जापान से 3-0 से हारकर चैंपियनशिप से बाहर हो गया था.
प्रधानमंत्री ने गुवाहाटी में झुमोइर बिनंदिनी 2025 कार्यक्रम में भाग लिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के गुवाहाटी में स्थित सरुसजाई स्टेडियम में आयोजित झुमोइर बिनंदिनी 2025 कार्यक्रम में भाग लिया. असम में चाय उद्योग के 200 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित पारंपरिक झुमोइर या झूमर नृत्य में लगभग 8000 कलाकारों ने भाग लिया.
कार्बन बाजार पर पहला अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन ‘प्रकृति’ दिल्ली में आयोजित
कार्बन बाजार पर पहला अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन ‘प्रकृति’ का आयोजन 24 और 25 फरवरी 2025 को नई दिल्ली में किया गया था. यह सम्मेलन भारतीय कार्बन बाजार की कार्यप्रणाली को समझने और और विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था. सम्मेलन में वैश्विक कार्बन क्रेडिट बाजार में नवीनतम प्रवृत्ति और इसकी गतिशीलता पर भी चर्चा की गई.
सैन्य अभ्यास ‘धर्म गार्जियन’ जापान में आयोजित किया जा रहा है
भारत और जापान के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘धर्म गार्जियन’ का छठा संस्करण जापान के माउंट फूजी में 25 फरवरी से 9 मार्च 2025 तक आयोजित किया जा रहा है. अभ्यास ‘धर्म गार्जियन’ भारत और जापान के बीच एक वार्षिक संयुक्त सैन्य अभ्यास है. यह अभ्यास 2018 से बारी-बारी से भारत और जापान में आयोजित किया जा रहा है.
कोहली ने तेंदुलकर का कीर्तिमान तोड़ा
विराट कोहली ने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर का सबसे तेज़ 14,000 रन बनाने का कीर्तिमान तोड़ दिया है. 23 फरवरी 2025 को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में विराट कोहली ने अपने 287वीं एक दिवसीय पारी में 14,000 रन का आंकड़ा पर कर सचिन का कीर्तिमान तोड़ दिया. 9वीं आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की यह लीग मैच मैच दुबई में खेला गया था.
प्रधानमंत्री ने भागलपुर से पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 फरवरी 2025 को बिहार के भागलपुर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी की. देश भर के 9.7 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों के खातों में लगभग 21,500 करोड़ रुपये की राशि सीधे जमा की गई.
भारत ने गांडा बैडमिंटन प्रतियोगिता में तीन खिताब जीते
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने युगांडा इंटरनेशनल चैलेंज 2025 पुरुष एकल, मिश्रित युगल और पुरुष युगल का खिताब जीता. यह बैडमिंटन चैंपियनशिप 19-23 फरवरी 2025 तक युगांडा की राजधानी कंपाला में आयोजित की गई थी.
मध्यप्रदेश का 8वां वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन भोपाल में आयोजित
8वां मध्य प्रदेश वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन (MP 8th Global Investors Summit) 24-25 फरवरी 2025 को आयोजित किया गया था. यह सम्मेलन भोपाल के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में आयोजित किया गया था. सम्मेलन का आयोजन मध्य प्रदेश सरकार के औद्योगिक नीति और निवेश संवर्धन विभाग द्वारा किया गया था. सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था.
भारत अपने इथेनॉल मिश्रण को 20 प्रतिशत से बढ़ाने पर विचार कर रहा
केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि भारत अपने इथेनॉल मिश्रण को 20 प्रतिशत से बढ़ाने पर विचार कर रहा है. उन्होंने कहा कि देश पहले ही 19.6 प्रतिशत इथेनॉल मिश्रण कर रहा है. विकास संबंधी चुनौतियों के बावजूद, भारत में सभी जीवाश्म ईंधन उत्पादन कंपनियों को 2045 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन हासिल करने की उम्मीद है.