डेली कर्रेंट अफेयर्स
काशी तमिल संगमम का तीसरा संस्करण वाराणसी में आयोजित किया गया
- काशी तमिल संगमम का तीसरा संस्करण 15 से 24 फ़रवरी तक उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आयोजित किया गया था. इसका आयोजन शिक्षा मंत्रालय द्वारा विभिन्न मंत्रालयों एवं उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से किया गया था.
- इस प्रतिष्ठित सांस्कृतिक समारोह का उद्धाटन केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री डॉ एल. मुरूगन और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था.
- यह तमिलनाडु और काशी के बीच सांस्कृतिक और बौद्धिक संबंधों को प्रोत्साहित करने की एक पहल है.
- काशी तमिल संगमम का उद्देश्य दोनों क्षेत्रों के विद्वानों, छात्रों, दार्शनिकों, व्यापारियों, कलाकारों को साथ लाने और एक-दूसरे के अनुभव से सीखने का अवसर प्रदान करना था.
- इस वर्ष के आयोजन का मुख्य विषय स्वास्थ्य, दर्शन, विज्ञान, शास्त्रीय तमिल साहित्य और राष्ट्र की सांस्कृतिक एकता में ऋषि अगस्त्य के महत्वपूर्ण योगदान को उजागर करना था.
- ऋषि असत्य को दक्षिण भारत में तमिल भाषा के पहले व्याकरणविद के रूप में सम्मानित किया जाता है.
गृह मंत्रालय की पश्चिमी क्षेत्रीय परिषद की 27वीं बैठक पुणे में आयोजित की गई
- गृह मंत्रालय की पश्चिमी क्षेत्रीय परिषद की 27वीं बैठक 22 फ़रवरी को पुणे में आयोजित की गई थी। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने की थी।
- 27वीं बैठक में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव के प्रशासक, प्रफुल्ल पटेल ने भाग लिया।
- बैठक में सदस्य देशों और पूरे देश से संबंधित 18 महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। इस अवसर पर बोलते हुए, अमित शाह ने कहा कि देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में पश्चिमी क्षेत्र का योगदान 25% है और यह क्षेत्र भारत के उद्योगों का घर है जहां 80 से 90% उद्योगों का संचालन होता है।
क्षेत्रीय परिषदें: एक दृष्टि
- क्षेत्रीय परिषदें (Zonal Councils), केन्द्र एवं राज्यों के बीच आपसी मतभेदों को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष विचार-विमर्शों तथा परामर्शों के माध्यम से सुलझाने के लिए एक मंच प्रदान करती है.
- इनकी बैठकों में संसाधनों के वितरण, करों में हिस्सेदारी, राज्यों के पारस्परिक विवादों, वामपंथी उग्रवाद, कानून और व्यवस्था पर चर्चा की जाती है.
- वर्तमान में, भारत में छः क्षेत्रीय परिषद (उत्तरी, मध्य, पूर्वी, पश्चिमी, दक्षिणी और उत्तर-पूर्वी) हैं.
- पांच क्षेत्रीय परिषद (उत्तरी, मध्य, पूर्वी, पश्चिमी और दक्षिणी) का गठन राज्य पुनर्गठन अधिनियम 1956 के अंतर्गत 1957 में हुआ था. उत्तर-पूर्वी परिषद का गठन 1971 के उत्तर-पूर्वी परिषद अधिनियम द्वारा हुआ था.
- उत्तरी क्षेत्रीय परिषद: इसमें हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान राज्य, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली और संघ राज्य क्षेत्र चंडीगढ़, जम्मू और कश्मीर तथा लद्दाख शामिल हैं.
- मध्य क्षेत्रीय परिषद: इसमें छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश राज्य शामिल हैं.
- पूर्वी क्षेत्रीय परिषद: इसमें बिहार, झारखंड, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल राज्य शामिल हैं.
- पश्चिमी क्षेत्रीय परिषद: इसमें गोवा, गुजरात, महाराष्ट्र राज्य और संघ राज्य क्षेत्र दमन-दीव तथा दादरा एवं नगर हवेली शामिल है.
- दक्षिणी क्षेत्रीय परिषद: इसमें आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, राज्य और संघ राज्य क्षेत्र पुद्दुचेरी शामिल हैं.
- उत्तर-पूर्वी परिषद: असम, मणिपुर, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मेघालय, त्रिपुरा और सिक्किम शामिल हैं.
अध्यक्ष और अन्य सदस्य
- केन्द्रीय गृह मंत्री इन सभी परिषदों के अध्यक्ष होते हैं. प्रत्येक क्षेत्रीय परिषद में शामिल किये गए राज्यों के मुख्यमंत्री, रोटेशन से एक वर्ष की अवधि के लिये उस क्षेत्रीय परिषद के उपाध्यक्ष के रूप में कार्य करते हैं.
- मुख्यमंत्री और प्रत्येक राज्य से राज्यपाल द्वारा यथा नामित दो अन्य मंत्री और परिषद में शामिल किये गए संघ राज्य क्षेत्रों से दो सदस्य.
उद्देश्य
राष्ट्रीय एकीकरण को साकार करना. तीव्र राज्य संचेतना, क्षेत्रवाद तथा विशेष प्रकार की प्रवृत्तियों के विकास को रोकना.
जोहान्सबर्ग में जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक आयोजित की गई
- जी-20 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक 20 फ़रवरी को दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग आयोजित की गई थी. इस बैठक में भारत का प्रतिनिधत्व विदेश मंत्री डॉक्टर सुब्रह्मण्यम ने किया.
- डॉक्टर जयशंकर दक्षिण अफ्रीका के अंतर्राष्ट्रीय संबंध और सहयोग मंत्री रोनाल्ड लामोला के निमंत्रण पर दक्षिण अफ्रीका गए थे.
- जी-20 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में डॉक्टर जयशंकर ने कहा कि पश्चिम एशिया में शांति और स्थिरता पूरे विश्व के लिए महत्वपूर्ण है.
- उन्होंने कहा कि भारत, यूक्रेन विवाद का समाधान बातचीत और कूटनीति से करने का समर्थक रहा है. विदेश मंत्री ने कहा कि गजा में संघर्ष-विराम और बंधकों की रिहाई स्वागत योग्य है.
- श्री जयशंकर ने वैश्विक घाटे को कम करने के लिए अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया.
नई दिल्ली में सोल लीडरशिप सम्मेलन का पहला संस्करण आयोजित किया गया
- नई दिल्ली के भारत मंडपम में 21 से 22 फरवरी तक सोल (SOUL) लीडरशिप सम्मेलन का पहला संस्करण आयोजित किया गया था.
- सम्मेलन के पहले संस्करण का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे सम्मेलन के मुख्य अतिथि थे. दाशो शेरिंग 20-22 फरवरी 2025 तक भारत की यात्रा पर हैं.
- SOUL का पूरा नाम स्कूल ऑफ अल्टीमेट लीडरशिप है. यह समान विचारधारा वाले व्यक्तियों द्वारा स्थापित एक निजी तौर पर वित्त पोषित संस्थान है.
- SOUL बोर्ड के अध्यक्ष सुधीर मेहता और उपाध्यक्ष हसमुख अधिया हैं. यह गुजरात के गांधीनगर में गिफ्ट (गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंशियल टेक) शहर में स्थित है.
- SOUL सम्मेलन एक प्रमुख मंच के रूप में काम करेगा जहां राजनीति, खेल, कला और मीडिया, अध्यात्म, व्यवसाय और सामाजिक क्षेत्र जैसे विविध क्षेत्रों के नेता संबंधित पहलुओं पर चर्चा करेंगे.
भारत बंगाल की खाड़ी अंतर-सरकारी संगठन का अध्यक्ष बना
- भारत, क्षेत्रीय बंगाल की खाड़ी (BOB) कार्यक्रम अंतर-सरकारी संगठन का अध्यक्ष बन गया है.
- BOB की 13वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक में भारत ने बांग्लादेश से अध्यक्षता ग्रहण की. यह बैठक 20-22 फरवरी 2025 को माले मालदीव में हुई थी.
- गवर्निंग काउंसिल, बंगाल की खाड़ी कार्यक्रम अंतर-सरकारी संगठन की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था है.
- 13वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक मुख्य रूप से मत्स्य पालन प्रबंधन (ईएएफएम) के लिए आयोजित की गई थी.
- मालदीव सरकार के मत्स्य पालन और महासागर संसाधन मंत्रालय ने बंगाल की खाड़ी कार्यक्रम अंतर-सरकारी संगठन के सहयोग से उच्च स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया था.
बंगाल की खाड़ी कार्यक्रम अंतर-सरकारी संगठन: एक दृष्टि
- बंगाल की खाड़ी कार्यक्रम अंतर-सरकारी संगठन की स्थापना 2003 में की गई थी. इसे शुरुआत में संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) के क्षेत्रीय मत्स्य पालन कार्यक्रम के रूप में बंगाल की खाड़ी कार्यक्रम के रूप में स्थापित किया गया था.
- यह बंगाल की खाड़ी क्षेत्र की सीमा से लगे देशों का एक क्षेत्रीय मत्स्य पालन सलाहकार निकाय है. यह क्षेत्र में छोटे पैमाने के मत्स्य पालन क्षेत्र के कौशल और प्रबंधन प्रथाओं में सुधार के लिए नई प्रौद्योगिकियों को विकसित करने के लिए अनुसंधान और विकास करता है.
- भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका और मालदीव इसके सदस्य देश हैं. मलेशिया, इंडोनेशिया, म्यांमार और थाईलैंड गैर-अनुबंधित देश हैं. इसका मुख्यालय चेन्नई में है.
पंकज आडवाणी एशियाई स्नूकर 2025 खिताब विजेता बना
- एशियाई स्नूकर 2025 खिताब भारत के शीर्ष क्यूइस्ट खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने जीता है. भारतीय खिलाड़ी ने इस प्रतियोगिता के फाइनल में ईरान के अमीर सरकोश को हराकर यह खिताब जीता.
- एशियाई स्नूकर और बिलियर्ड्स स्पर्धाओं में पंकज आडवाणी की यह 14वीं खिताबी जीत थी.
- पुरुषों, महिलाओं और पुरुषों के अंडर-21 के लिए 2025 एशियाई स्नूकर चैम्पियनशिप का आयोजन बिलियर्ड्स स्पोर्ट्स फेडरेशन द्वारा दोहा, कतर में 15-21 फरवरी 2025 तक किया गया था.
- 2025 एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप के महिला वर्ग में मंगोलिया की नारंतुया बयारसाईखान ने हांगकांग, चीन की एनजी ऑन यी को हराया.
- ईरान के शाहीन सब्ज़ी ने चीन के जिहाओ डोंग को हराकर 2025 एशियाई स्नूकर चैम्पियनशिप का अंडर-21 पुरुष वर्ग का खिताब जीता.
देश-दुनिया: एक संक्षिप्त दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र का डेलीडोज
मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन का कार्यकाल का विस्तार
भारत सरकार ने वित्त मंत्रालय के मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन का कार्यकाल दो साल की अवधि के लिए बढ़ा कर 31 मार्च 2027 तक कर दिया है. वित्त मंत्रालय का मुख्य आर्थिक सलाहकार, वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग के आर्थिक प्रभाग का प्रमुख होता है. वित्त मंत्री इसकी सिफारिशों को स्वीकार करने के लिए बाध्य नहीं हैं.
डॉ पूर्णिमा देवी बर्मन ‘टाइम मैगज़ीन वर्ष की महिला’ के लिए नामित
असम की वन्यजीव जीवविज्ञानी डॉ पूर्णिमा देवी बर्मन को ‘टाइम मैगज़ीन वर्ष की महिला’ (Time’s Women Of The Year) 2025 के लिए नामित किया गया है. वह सूची में शामिल होने वाली विश्व की 13 महिलाओं में से एक हैं. डॉ. बर्मन को लुप्तप्राय पक्षी, हरगिला या ग्रेटर एडजुटेंट स्टॉर्क और उसके आर्द्रभूमि आवास के संरक्षण में उनके प्रयास के लिए इस सूची में शामिल किया गया है.
पुडुचेरी सरकार अंगदान करने वाले को सम्मानित करेगी
केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी की सरकार ने अंगदान करने वाले को उनके जीवन-रक्षक योगदान के लिए सम्मानित करने का निर्णय लिया है. अंग प्रत्यारोपण के मामले में भारत दुनिया में तीसरे स्थान पर है, लेकिन ज्यादातर मामलों में अंगदाता परिवार के सदस्य या रिश्तेदार होते हैं.
काश पटेल एफबीआई के निदेशक नियुक्त किए गए
अमरीकी सीनेट ने फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वैस्टिगेशन (एफबीआई) के निदेशक पद के लिए काश पटेल की नियुक्ति को अनुमोदित किया है. वे क्रिस्टोफर रे का स्थान लेंगे. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने काश पटेल को एफबीआई निदेशक पद के लिए के नामित किया था. अमेरिकी राष्ट्रपति एफबीआई के निदेशक को नामित करते हैं, जिसे अमेरिकी सीनेट द्वारा अनुमोदित किया जाता है.
नई दिल्ली में 98वां अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन
98वां अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है. सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के कई संतों ने मराठी भाषा में भक्ति आंदोलन के माध्यम से समाज को नई दिशा दी.
पूसा कृषि विज्ञान मेला नई दिल्ली में शुरू
पूसा कृषि विज्ञान मेला 22 से 24 फ़रवरी तक नई दिल्ली में आयोजित हो रहा है. इसका उद्घाटन केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया. इसकी थीम है- ‘उन्नत कृषि-विकसित भारत’. मेले में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान द्वारा विकसित नई प्रौद्योगिकी और नई किस्में प्रदर्शित की जाएंगी.
मध्य प्रदेश अधिकतम गिद्धों वाला राज्य बना
मध्य प्रदेश अधिकतम गिद्धों वाला राज्य बन गया है. वन विभाग की राज्यस्तरीय गणना में गिद्धों की संख्या बढ़कर 12981 हो गई है. मध्य प्रदेश में गिद्धों की आबादी लगातार बढ़ रही है. वर्ष 2019 की गणना में गिद्धों की संख्या 8397 थी जो 2024 में बढ़कर 10845 हो गई थी.