डेली कर्रेंट अफेयर्स
श्रीमती रेखा गुप्ता दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली
- श्रीमती रेखा गुप्ता ने 20 फ़रवरी को नई दिल्ली के प्रतिष्ठित रामलीला मैदान में दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
- इसी के साथ 6 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ग्रहण की. इनमें प्रवेश सिंह, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविंद्र इंद्राज सिंह और डॉ. पंकज सिंह शामिल हैं.
- श्रीमती रेखा गुप्ता को दिल्ली भाजपा विधायक दल की बैठक में नेता चुना गया था. इसके बाद उन्होंने राज निवास में उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से मुलाकात की और नई सरकार बनाने का दावा पेश किया था.
- दिल्ली विधानसभा चुनाव में रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग सीट से जीत हासिल की है.
- रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री और भाजपा की दूसरी महिला मुख्यमंत्री होंगी. उनसे पहले सुषमा स्वराज, शीला दीक्षित और आतिशी दिल्ली की महिला मुख्यमंत्री रह चुकी हैं.
- हाल ही में संपन्न दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को बहुमत मिल था. भाजपा के 48 उम्मीदवार जबकि आम आदमी पार्टी के 20 उम्मीदवार निर्वाचित हुए थे. दिल्ली विधानसभा में कुल सदस्यों की संख्या 70 है.
ज्ञानेश कुमार ने 26वें मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया
- ज्ञानेश कुमार ने 19 फ़रवरी को 26वें मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) के रूप में पदभार ग्रहण किया. उनका कार्यकाल 26 जनवरी, 2029 तक रहेगा.
- ज्ञानेश कुमार मार्च 2024 से निर्वाचन आयुक्त के पद पर कार्यरत थे और उन्हें मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में पदोन्नत किया गया था. वे 1988 बैच के केरल कैडर के आईएएस अधिकारी हैं.
- मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के 18 फ़रवरी को सेवानिवृत्त होने के बाद ज्ञानेश कुमार को निर्वाचन आयोग के प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
- वर्तमान में सुखबीर सिंह संधू एक अन्य निर्वाचन आयुक्त हैं, जबकि विवेक जोशी को 17 फ़रवरी को निर्वाचन आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया था.
- ज्ञानेश कुमार निर्वाचन आयोग के सदस्यों की नियुक्ति के नए कानून के तहत नियुक्त होने वाले पहले मुख्य निर्वाचन आयुक्त हैं.
- कानून के मुताबिक, मुख्य निर्वाचन आयुक्त या निर्वाचन आयुक्त 65 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त होते हैं या फिर छह वर्ष के लिए आयोग में रह सकते हैं.
भारत निर्वाचन आयोग (ECI): एक दृष्टि
- भारत निर्वाचन आयोग एक स्वायत्त एवं अर्ध-न्यायिक संस्थान है जिसका गठन भारत में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से चुनाव प्रक्रियाओं के संचालन के लिए किया गया था.
- देश का संविधान 26 जनवरी 1950 से लागू किया गया. लेकिन भारत निर्वाचन आयोग को एक संवैधानिक संस्था के रूप में स्थापित करने वाला संविधान का अनुच्छेद 324 उन गिने-चुने प्रावधानों में से है जिन्हें पूरे दो महीने पहले 26 नवम्बर 1949 को लागू कर दिया गया था.
- भारत निर्वाचन आयोग का गठन अनुच्छेद 324 के तहत ही भारत के गणतंत्र बनने के एक दिन पहले 25 जनवरी 1950 को हो गया था.
- भारत निर्वाचन आयोग विधानसभा, लोकसभा, राज्यसभा और राष्ट्रपति आदि का चुनाव संचालित करता है. ग्रामपंचायत, नगरपालिका, महानगर परिषद् और तहसील एवं जिला परिषद् के चुनाव सम्बंधित राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा किया जाता है.
- मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) और अन्य चुनाव आयुक्तों (EC) की नियुक्ति की प्रक्रिया में बदलाव करने के लिए संसद ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त (नियुक्ति, सेवा शर्तें और कार्यकाल) विधेयक 2023 पारित किया था. इस विधेयक के मुताबिक, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली एक चयन समिति की सिफ़ारिश पर CEC और EC की नियुक्ति करेंगे.
कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी की भारत यात्रा
- कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी 17-18 फ़रवरी तक भारत की यात्रा पर थे. अल-थानी की यह दूसरी भारत यात्रा थी. इससे पहले उन्होंने 2015 में भारत का दौरा किया था.
- अल-थानी ने भारतीय राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से मुलाकात की और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय सम्बन्धों पर चर्चा की.
- इस यात्रा के दौरान, दोनों देश अपने संबंधों को ‘रणनीतिक स्तर’ तक बढ़ाने पर सहमत हुए. कतर, खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) में पांचवां देश है, जिसके साथ भारत की रणनीतिक साझेदारी है.
- जीसीसी के अन्य देश-सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, ओमान और कुवैत- हैं जिसके साथ भारत के रणनीतिक साझेदारी है.
- पांच समझौता ज्ञापन (एमओयू) और दो समझौतों पर हस्ताक्षर हुए. ये समझौते द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी और दोहरे कराधान बचाव (डीटीएए) से संबंधित हैं.
संयुक्त वक्तव्य
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शेख तमीम बिन हमद अल-थानी की वार्ता के बाद संयुक्त वक्तव्य जारी किए गए. इन वक्तव्य के मुख्य बिंदु इस प्रकार हैं:
- दोनों देशों के बीच व्यापार और वाणिज्य और विदेश मंत्री के स्तर पर एक संयुक्त मंत्रिस्तरीय आयोग स्थापित किया जाएगा. संबंधित देशों के मंत्री इसकी अध्यक्षता करेंगे.
- कतर भारत में 10 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश करेगा. कतर निवेश प्राधिकरण (QIA) भारत में कतरी निवेश को बढ़ावा देने के लिए एक कार्यालय खोलेगा.
- 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना किया जाएगा. 2023-24 में दोनों देशों के बीच कुल व्यापार 14.08 बिलियन अमरीकी डॉलर था, जिसमें कतर को भारतीय निर्यात 1.7 बिलियन डॉलर और आयात 12.3 बिलियन डॉलर था.
- दोनों पक्ष भारत-कतर मुक्त व्यापार समझौते का पता लगाने पर सहमत हुए. कतरी नागरिकों के लिए भारतीय ई-वीजा सुविधा का विस्तार किया जाएगा.
- कतर नेशनल बैंक, गिफ्ट (गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंशियल-टेक) शहर में एक कार्यालय स्थापित करेगा.
कतर: एक दृष्टि
कतर फारस की खाड़ी के साथ अरब प्रायद्वीप में एक इस्लामी अरब साम्राज्य है. यह दुनिया में प्राकृतिक गैस के सबसे बड़े निर्यातकों में से एक है. यह भारत को तरलीकृत प्राकृतिक गैस का सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता है.
देश-दुनिया: एक संक्षिप्त दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र का डेलीडोज
मनु भाकर बीबीसी वर्ष 2024 की सर्वश्रेष्ठ भारतीय महिला खिलाड़ी नामित
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता निशानेबाज मनु भाकर को यूनाइटेड किंगडम के ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (बीबीसी) द्वारा 2024 भारतीय स्पोर्टवुमेन ऑफ द ईयर नामित किया गया है. बीबीसी इंडियन स्पोर्टवुमेन ऑफ द ईयर की स्थापना 2019 में की गई थी.
जोहान्सबर्ग में जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक
जी-20 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक 20 फ़रवरी को दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग आयोजित की जा रही है. विदेश मंत्री डॉक्टर सुब्रह्मण्यम बैठक में भाग लेने के लिए जोहान्सबर्ग में हैं. डॉक्टर जयशंकर दक्षिण अफ्रीका के अंतर्राष्ट्रीय संबंध और सहयोग मंत्री रोनाल्ड लामोला के निमंत्रण पर दक्षिण अफ्रीका गए हैं. इस दौरान डॉ. जयशंकर कुछ द्विपक्षीय बैठकें भी कर सकते हैं.