डेली कर्रेंट अफेयर्स
जर्मनी में 60वां म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन आयोजित किया गया
- म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन (Munich Security Conference) के 60वें संस्करण का आयोजन 14 से 15 फरवरी 2025 तक किया गया था.
- म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन दुनिया की सबसे महत्वपूर्ण सुरक्षा चिंताओं को संबोधित करने के लिए कूटनीतिक पहल का एक मंच है. इस मंच की स्थापना वर्ष 1963 में हुआ था. इसका आदर्श वाक्य ‘संवाद के माध्यम से शांति की स्थापना’ है.
- सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने किया था. उन्होंने नॉर्वे के वित्त मंत्री और म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन के मनोनीत अध्यक्ष जेन्स स्टोलटेनबर्ग से मुलाकात की. डॉ जयशंकर ने श्री स्टोलटेनबर्ग के साथ वैश्विक सुरक्षा ढांचे पर महत्वपूर्ण बातचीत की.
- सम्मेलन से अलग यूक्रेन के विदेश मंत्री आंद्री सिबिहा से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने यूक्रेन संघर्ष समाप्त करने की दिशा में जारी प्रयासों पर विचार-विमर्श किया.
- सम्मेलन के दौरान डॉ. जयशंकर ने अर्जेंटीना के विदेश और व्यापार मंत्री गेरार्डो वर्थीन से भी मुलाकात की. उन्होंने वैश्विक मामलों पर भी अपने विचार साझा किए.
8वां हिंद महासागर सम्मेलन मस्कट में आयोजित किया गया
- 8वां हिंद महासागर सम्मेलन 16-17 फरवरी 2025 को ओमान की राजधानी मस्कट में आयोजित किया गया था. इस वर्ष सम्मेलन का विषय है समुद्री साझेदारी के नए क्षितिज की यात्राएँ.
- इसका आयोजन ओमान में इंडिया फाउंडेशन ने ओमान के विदेश मंत्रालय के सहयोग से किया था. सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किया.
- विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने मस्कट में सम्मेलन से अलग मॉरीशस, मालदीव, नेपाल, भूटान और श्रीलंका के विदेश मंत्रियों के साथ बैठकें की. अपनी ओमान यात्रा के दौरान डॉ. जयशंकर ने ओमान, ब्रुनेई और ईरान के अपने समकक्षों से भी मुलाकात की.
हिंद महासागर सम्मेलन: एक दृष्टि
- हिंद महासागर सम्मेलन एक प्रमुख परामर्शी मंच है जो हिन्द महासागर के देशों को साथ लाने का कार्य करता है.
- सम्मेलन का उद्देश्य क्षेत्र के महत्वपूर्ण देशों और प्रमुख समुद्री साझेदारों को एक साझा मंच पर लाना है, ताकि क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और विकास (SAGAR) के लिए क्षेत्रीय सहयोग की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया जा सके.
- हिंद महासागर सम्मेलन की शुरुआत इंडिया फाउंडेशन ने 2016 में सिंगापुर में की थी, जिसमें 30 देशों ने हिस्सा लिया था.
उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन
- 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन 28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक उत्तराखंड में किया गया था. इन खेलों में पूरे भारत से 10,000 से अधिक एथलीट, अधिकारी और कोच ने हिस्सा लिया था.
- इन खेलों का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने देहरादून में किया था. समापन समारोह हल्द्वानी में आयोजित हुआ था केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने भाग लिया था.
- 38वें राष्ट्रीय खेलों में योग और मल्लखंब जैसे पारंपरिक खेलों सहित 38 खेल शामिल थे. इन खेलों का शुभंकर ‘मौली’ (उत्तराखंड के राज्य पक्षी मोनाल से प्रेरित) और टैगलाइन ‘संकल्प से शिखर तक’ था.
- इन खेलों में सर्वाधिक पदक भारतीय सशस्त्र बलों की टीमों का चयन SSCB (सेवा खेल नियंत्रण बोर्ड) ने जीता. SSCB ने 68 स्वर्ण, 26 रजत, 27 कांस्य जीते.
- पदक तालिका में 54 स्वर्ण, 71 रजत और 76 कांस्य पदक सहित महाराष्ट्र दूसरे और 48 स्वर्ण, 47 रजत और 58 कांस्य के साथ हरियाणा तीसरे स्थान पर रहा.
- 24 स्वर्ण समेत कुल 103 पदकों के साथ मेजबान उत्तराखंड पदक तालिका पर सातवें स्थान पर रहा. यह उत्तराखंड का राष्ट्रीय खेलों में किया गया अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
देश-दुनिया: एक संक्षिप्त दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र का डेलीडोज
नई दिल्ली के भारत मंडपम में ‘भारत टेक्स 2025’ का आयोजन
नई दिल्ली के भारत मंडपम में 14-17 फरवरी तक ‘भारत टेक्स (Bharat Tex) 2025’ का आयोजन किया जा रहा है. भारत टेक्स प्लेटफॉर्म कपड़ा उद्योग का सबसे बड़ा और सबसे व्यापक आयोजन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित करते हुए कहा, कि वर्तमान में भारत का टेक्सटाइल निर्यात 3 लाख करोड रुपए है जिसे 2030 तक 9 लाख करोड रुपए करने का है.
कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी भारत की यात्रा पर
कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी 17-18 फ़रवरी तक भारत की यात्रा पर हैं. अपनी यात्रा के दौरान वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बातचीत करेंगे. हाल के वर्षों में व्यापार, निवेश, ऊर्जा, प्रौद्योगिकी, संस्कृति और लोगों के बीच आपसी संबंधों के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच संबंध लगातार मजबूत हुए हैं.
‘नो मनी फॉर टेरर’ विषय पर चौथा मंत्रिस्तरीय सम्मेलन
‘नो मनी फॉर टेरर’ विषय पर चौथा मंत्रिस्तरीय सम्मेलन जर्मनी के म्यूनिख शहर में हाल ही में आयोजित हुआ था. भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने किया था. इसका मुख्य उद्देश्य आतंकवाद और संगठित अपराध के वित्तपोषण को रोकने में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को आगे बढ़ाना है. नो मनी फॉर टेरर की शुरुआत वर्ष 2018 में फ्राँसीसी सरकार की पहल पर शुरू हुआ था.
मणिपुर में राष्ट्रपति शासन
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा डए दिया है. राज्यपाल अजय कुमार भल्ला से रिपोर्ट मिलने के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संविधान के अनुच्छेद 356 के तहत यहाँ राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया है.
सैन्य अभ्यास ‘धर्म गार्जियन’ जापान में आयोजित किया जा रहा है
भारत और जापान के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘धर्म गार्जियन’ का छठा संस्करण जापान के माउंट फूजी में 25 फरवरी से 9 मार्च 2025 तक आयोजित किया जा रहा है. अभ्यास ‘धर्म गार्जियन’ भारत और जापान के बीच एक वार्षिक संयुक्त सैन्य अभ्यास है. यह अभ्यास 2018 से बारी-बारी से भारत और जापान में आयोजित किया जा रहा है.
ज्वालामुखी ‘माउंट एटना’ में शक्तिशाली विस्फोट
हाल ही में यूरोप के सबसे ऊंचे और सक्रिय ज्वालामुखी ‘माउंट एटना’ में एक शक्तिशाली विस्फोट हुआ. माउंट एटना, इटली के सिसिली द्वीप के पूर्वी तट पर स्थित एक सक्रिय ज्वालामुखी है. यह यूरोप का सबसे ऊंचा और सबसे सक्रिय ज्वालामुखी माना जाता है. इसकी ऊंचाई लगभग 3,357 मीटर (11,000 फीट) है. लगातार ज्वालामुखीय गतिविधियों के कारण इसकी ऊंचाई में बदलाव होता रहता है.