डेली कर्रेंट अफेयर्स
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की फ्रांस यात्रा
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10-13 फ़रवरी तक फ्रांस और अमरीका की यात्रा पर थे. इस यात्रा के पहले चरण में वे 10-11 फ़रवरी को फ्रांस की यात्रा पर थे.
- फ्रांस की यह यात्रा आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI), रक्षा व्यापार और सामरिक भागीदारी पर विशेष रूप से केन्द्रित थी.
- श्री मोदी ने पेरिस में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रा के साथ AI एक्शन शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता की. इस सम्मेलन में AI के लिए नैतिक और जिम्मेदार दिशा-निर्देश स्थापित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया.
- फ्रांस में भारतीयों के रोजगार विस्थापन, सुरक्षा, गोपनीयता और मौलिक अधिकारों जैसे प्रमुख मुद्दों पर भी चर्चा हुई.
- प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों संयुक्त रूप से मार्से में भारत के पहले नए वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया. मार्सिले फ्रांस का दूसरा सबसे बड़ा शहर है.
- श्री मोदी और मैक्रों ने अंतर्राष्ट्रीय थर्मोन्यूक्लियर एक्सपेरिमेंटल रिएक्टर का भी दौरा किया. दोनों नेता मजारगुएस युद्ध स्मारक में प्रथम और द्वितीय विश्व युद्ध में आहुति देने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दिए.
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पेरिस में 14वें भारत-फ्रांस मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) मंच को संबोधित किया.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमरीका यात्रा
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस यात्रा संपन्न करने के बाद राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प के निमंत्रण पर 12-13 फरवरी को अमरीका की यात्रा पर थे.
- डोनाल्ड ट्रम्प के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद प्रधानमंत्री मोदी की अमरीका की यह पहली यात्रा थी.
- इस दौरान प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति ट्रम्प के साथ 13 फ़रवरी को वाशिंगटन में द्विपक्षीय वार्ता की. इस वार्ता के दौरान सामरिक और सुरक्षा सहयोग, रक्षा, व्यापार, आर्थिक गतिविधि, प्रौद्योगिकी ऊर्जा सुरक्षा, जन संपर्क तथा आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा हुई.
- दोनों नेताओं ने संयुक्त रूप से 21वीं शताब्दी के लिए अमरीका-भारत कॉम्पेक्ट का शुभारंभ किया. इसका अर्थ सैन्य साझेदारी, त्वरित वाणिज्य और प्रौद्योगिकी में अवसरों को बढ़ाना है.
- दोनों नेताओं ने व्यापार और निवेश के क्षेत्र में मिशन 500 का शुभारंभ किया. इसका लक्ष्य वर्ष 2030 तक आपसी व्यापार दोगुना से अधिक बढ़ाकर 500 अरब डॉलर करना है.
- दोनों नेताओं ने 21वीं सदी में अमरीका-भारत प्रमुख रक्षा साझेदारी के लिए एक नए 10-वर्षीय कार्य-योजना की घोषणा की. यह वर्ष 2025 से 2035 तक चलेगी और इस वर्ष के अंत में इसे अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है.
- श्री मोदी और ट्रम्प भूमि और वायु प्रणालियों के साथ-साथ सह-उत्पादन समझौतों सहित कई मंचों पर चल रही रक्षा खरीद वार्ता को आगे बढ़ने पर भी सहमत हुए.
- राष्ट्रपति ट्रंप ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले के दोषी तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana) को भारत प्रत्यर्पित करने की घोषणा की. अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण को मंजूरी दी थी.
- अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत को ‘एफ-35’ स्टील्थ फाइटर जेट बेचने की घोषणा की. इस कदम से भारत अत्याधुनिक स्टील्थ विमानों वाले देशों के विशिष्ट क्लब में शामिल हो जाएगा. इस जेट को दुनिया के सबसे उन्नत जेट में से एक माना जाता है.
नए आयकर विधेयक की जांच के लिए प्रवर समिति का गठन
- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नए आयकर विधेयक-2025 की जांच के लिए 31 सदस्यों की प्रवर समिति का गठन किया है. यह विधेयक 13 फ़रवरी को लोकसभा में पेश किया गया था.
- समिति के सभापति भारतीय जनता पार्टी के सांसद बैजयंत पांडा होंगे. समिति अगले संसद सत्र के पहले दिन अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी.
- नए आयकर विधेयक का उद्देश्य आयकर से संबंधित कानून को मजबूत करना और उसमें सुधार लाना है.
- वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन ने विधेयक पेश करते हुए लोकसभा अध्यक्ष से विधेयक के प्रापक को प्रवर समिति को भेजने का अनुरोध किया था.
- नए कानून में वर्तमान आयकर अधिनियम की तुलना में कम खण्ड और अध्याय होंगे. इस कानून को सरल बनाया गया है ताकि सामान्य लोग इसे समझ सके.
देश-दुनिया: एक संक्षिप्त दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र का डेलीडोज
काशी तमिल संगमम का तीसरा संस्करण वाराणसी में शुरू
काशी तमिल संगमम का तीसरा संस्करण 15 से 24 फ़रवरी तक उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आयोजित किया जा रहा है. यह तमिलनाडु और काशी के बीच सांस्कृतिक और बौद्धिक संबंधों को प्रोत्साहित करने की एक पहल है. काशी तमिल संगमम का उद्देश्य दोनों क्षेत्रों के विद्वानों, छात्रों, दार्शनिकों, व्यापारियों, कलाकारों को साथ लाने और एक-दूसरे के अनुभव से सीखने का अवसर प्रदान करना है.
दिल्ली में विश्व की सबसे बडी कपड़ा प्रदर्शनी ‘भारत टेक्स-2025’ का आयोजन
केन्द्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने 14 फ़रवरी को नई दिल्ली में विश्व की सबसे बडी कपड़ा प्रदर्शनी भारत टेक्स- 2025 का उद्घाटन किया. प्रदर्शनी में छह हजार विदेशी आयातक शामिल होंगे. 136 देशों के करीब साढे तीन हजार आयातक प्रदर्शनी में भाग ले रहे हैं.
बेंगलुरु में एशिया के सबसे बड़े एयरो इंडिया शो का आयोजन
बेंगलुरु में 10 से 14 फ़रवरी तक एशिया के सबसे बड़े एयरो इंडिया शो का आयोजन किया गया था. इसका उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया था. रनवे टू ए बिलियन अपॉच्र्युनिटीज की थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम में भारत की रक्षा क्षमताओं और स्वदेशी नवाचारों का प्रदर्शन किया गया.