डेली कर्रेंट अफेयर्स
दक्षिण तटीय रेलवे जोन के निर्माण को मंजूरी
- केंद्रीय कैबिनेट ने भारतीय रेलवे के अंतर्गत विशाखापत्तनम में एक नए रेलवे जोन के निर्माण को मंजूरी दी है. इस रेलवे जोन का नाम दक्षिण तटीय रेलवे (South Coast Railway) होगा. यह रेलवे का 18वां जोन होगा.
- यह फैसला आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम के तहत लिया गया है. इस जोन से रेलवे का कामकाज सुधरेगा. सेवाएं बेहतर होंगी और क्षेत्रीय संपर्क मजबूत होगा.
- दक्षिण तटीय रेलवे जोन के साथ ही पूर्वी तटीय रेलवे के तहत एक नया रेलवे डिवीजन, रायगढ़ा रेलवे डिवीजन भी बनाया गया है. रायगढ़ा डिवीजन बनने से ओडिशा और आंध्र प्रदेश के बीच रेल संपर्क बेहतर होगा.
- वाल्टेयर डिवीजन का नाम बदलकर अब विशाखापत्तनम रेलवे डिवीजन कर दिया गया है. यह नाम औपनिवेशिक काल का था.
- इस जोन के बनने से नई रेलवे लाइन बिछाने में तेजी आएगी. नौकरियों के नए अवसर पैदा होंगे. व्यापार और उद्योग को बढ़ावा मिलेगा. यात्रियों को बेहतर और आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी.
रेलवे के जोन: एक दृष्टि
इस समय भारतीय रेलवे में 17 जोन और 68 डिवीजन हैं. दक्षिण तटीय रेलवे जोन के बनने के बाद जोनों की संख्या 18 हो जाएगी.
- मध्य रेलवे (मुंबई, भुसावल, नागपुर, सोलापुर, पुणे)
- पूर्व रेलवे (आसनसोल, हावड़ा, सियालदह, मालदह)
- पूर्व मध्य रेलवे (सोनपुर, समस्तीपुर, दानापुर, धनबाद और मुगलसराय)
- पूर्वी तट रेलवे (खुर्दा रोड, संबलपुर, वाल्टेयर)
- उत्तर रेलवे (अंबाला, दिल्ली, लखनऊ, मोरादाबाद, फिरोजपुर)
- उत्तर मध्य रेलवे (प्रयागराज, आगरा, झांसी)
- पूर्वोत्तर रेलवे (लखनऊ, इज्जतनगर, वाराणसी)
- पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (अलीपुरद्वार, कटिहार, लमडिंग, रंगिया, तिनसुकिया)
- उत्तर पश्चिम रेलवे (अजमेर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर)
- दक्षिण रेलवे (चेन्नई, मदुरै, पलक्कड़, तिरुचिरापल्ली, तिरुवनंतपुरम, सेलम)
- दक्षिण मध्य रेलवे (गुंटकल, गुंटूर, हैदराबाद, नांदेड़, सिकंदराबाद, विजयवाड़ा)
- दक्षिण पूर्व रेलवे (आद्रा, चक्रधरपुर, खड़गपुर, रांची)
- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (रायपुर, नागपुर, बिलासपुर)
- दक्षिण पश्चिम रेलवे (बेंगलुरु, हुबली, मैसूरु)
- पश्चिम रेलवे (मुंबई, बड़ौदा, रतलाम, अहमदाबाद, राजकोट, भावनगर)
- पश्चिम मध्य रेलवे (भोपाल, जबलपुर, कोटा)
- मेट्रो रेलवे कोलकाता
- दक्षिण तटीय रेलवे जोन (SCoR)
दक्षिण तटीय रेलवे जोन (SCoR) में शामिल प्रमुख डिवीजन
- विजयवाड़ा डिवीजन (दक्षिण मध्य रेलवे से)
- गुंटूर डिवीजन (दक्षिण मध्य रेलवे से)
- विशाखापत्तनम डिवीजन (पूर्व वाल्टेयर डिवीजन का हिस्सा)
जिल टीचमैन मुंबई ओपन 2025 की विजेता बनी
- मुंबई ओपन 2025 टेनिस प्रतियोगिता स्विट्जरलैंड की जिल टीचमैन जीती है. जिल ने फाइनल में थाईलैंड की मनांचया सवांगकाउ को हराया.
- यह मुंबई ओपन प्रतियोगिता का चौथा संस्करण था जो 3 से 9 फरवरी 2025 तक क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया, मुंबई में आयोजित की गई थी.
- मुंबई ओपन भारत में आयोजित होने वाली एकमात्र डबल्यूटीए (महिला टेनिस एसोसिएशन) प्रतियोगिता है. यह ओपन हार्ड कोर्ट पर खेला जाता है.
- इसे पहली बार वर्ष 2017 में आयोजित किया गया था जिसे बेलारूस की आर्यना सबालेंका ने जीता था. इसका दूसरा संस्करण 2018 में और तीसरा 2024 में आयोजित हुआ था.
- महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) महिला पेशेवर टेनिस की विश्व शासी निकाय है. इसकी स्थापना वर्ष 1973 में अमेरिका की प्रसिद्ध महिला टेनिस खिलाड़ी बिली जीन किंग द्वारा किया गया था. डब्ल्यूटीए का मुख्यालय फ्लोरिडा, अमेरिका में है.
देश-दुनिया: एक संक्षिप्त दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र का डेलीडोज
नामीबिया के संस्थापक और पहले राष्ट्रपति सैम नुजोमा का निधन
नामीबिया के संस्थापक और पहले राष्ट्रपति सैम नुजोमा का 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. देश के वर्तमान राष्ट्रपति नांगोलो म्बुम्बा ने कल इसकी घोषणा की थी.
गुवाहाटी में निवेश और बुनियादी ढांचा शिखर सम्मेलन ‘एडवांटेज असम 2.0’
असम सरकार 25 और 26 फरवरी को गुवाहाटी में ‘एडवांटेज असम 2.0’ नाम के निवेश और बुनियादी ढांचा शिखर सम्मेलन का आयोजन कर रही है. एडवांटेज असम के सांस्कृतिक उत्सव में चाय बागानों के आठ हजार से अधिक कलाकार 24 फरवरी को गुवाहाटी के सरुसजाई स्टेडियम में झुमुर बिनंदिनी कार्यक्रम में प्रदर्शन करेंगे.
12 फ़रवरी को देश भर में संत रविदास की जयंती मनाई गई
देश भर में 12 फ़रवरी को संत रविदास की जयंती मनाई गई. वे 14वीं सदी के महान संत थे. उनके अनुयायी हर वर्ष माघी पूर्णिमा पर वाराणसी के सीर गोवर्धनपुर में श्री गुरु रविदास जन्मस्थान मंदिर में उनकी जयंती मनाने के लिए एकत्र होते हैं. संत रविदास ने समाज में फैली ऊंच नीच की सोच को अपने दोहों और उपदेशों के माध्यम से चुनौती दी थी.
भारतीय थल सेना और वायु सेना ने ‘विंग्ड रेडर्स’ अभ्यास आयोजित किया
हाल ही में भारतीय थल सेना और भारतीय वायु सेना ने पूर्वी कमान में ‘विंग्ड रेडर्स’ नामक एक व्यापक संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास आयोजित किया था. इस अभ्यास का उद्देश्य अंतर-सेवा तालमेल को बढ़ाना और मजबूत करना था.