डेली कर्रेंट अफेयर्स
विश्व आर्थिक मंच की 55वीं वार्षिक बैठक दावोस में आयोजित की गई
- विश्व आर्थिक मंच (WEF) की 55वीं वार्षिक बैठक 20 से 24 जनवरी तक स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित की गई थी.
- बैठक के दौरान समावेशी विकास, सामाजिक, भौतिक और डिजिटल बुनियादी सुविधाओं में निवेश जैसे मुद्दों पर व्यापक चर्चा हुई.
- विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक वैश्विक नेताओं के लिए प्रमुख वैश्विक और क्षेत्रिय चुनौतियों पर विचार करने का एक मंच है.
विश्व आर्थिक मंच की 55वीं बैठक में भारत
- इस सम्मेलन में भारत की ओर से पांच केंद्रीय मंत्रियों (अश्विनी वैष्णव, सीआर पाटिल, के राममोहन नायडू, चिराग पासवान तथा जयंत चौधरी) ने भाग लिया.
- भारत के छह राज्य आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और केरल के उच्चस्तरीय प्रतिनिधि मंडल भी शामिल हुए थे.
- इस बैठक में भारत की भागीदारी का उद्देश्य साझेदारी को मजबूत करना, निवेश आकर्षित करना और देश को सतत विकास और तकनीकी नवाचार में वैश्विक शक्ति के रूप में स्थापित करना है.
- प्रमुख क्षेत्रों में उल्लेखनीय विकास सहित भारत की प्रभावी आर्थिक वृद्धि दर ने पूरे विश्व का ध्यान खींचा है. इस आयोजन में समावेश विकास और डिजिटल क्रांति के भारतीय मॉडल का विशेष रूप से उल्लेख हुआ.
महाराष्ट्र सरकार ने 54 समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
- महाराष्ट्र सरकार ने विश्व आर्थिक मंच की इस बैठक के दौरान 15.7 लाख करोड रुपये के 54 समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.
- सबसे बड़ा समझौता ज्ञापन रिलायंस समूह के साथ हस्ताक्षरित हुआ, जिसने पेट्रोकेमिकल्स, पॉलिएस्टर, नवीकरणीय ऊर्जा, बायोएनर्जी, हरित हाइड्रोजन, दूरसंचार, डेटा केंद्र, आतिथ्य और रियल एस्टेट में निवेश के लिए 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है.
- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने राज्य को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था हासिल करने के लक्ष्य पर जोर दिया.
सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शणमुगरत्नम की भारत यात्रा
- सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शणमुगरत्नम 15 से 19 जनवरी तक भारत की यात्रा पर थे. सिंगापुर के राष्ट्रपति के रूप में श्री शणमुगरत्नम की यह पहली भारत यात्रा थी.
- राष्ट्रपति शणमुगरत्नम ने 16 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु भी मुलाकात की. राष्ट्रपति मुर्मु ने कहा कि सिंगापुर भारत की एक्ट ईस्ट नीति और हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए इसके दृष्टिकोण का प्रमुख स्तंभ है.
- बैठक के दौरान, दोनों राष्ट्र अध्यक्षों ने भारत और सिंगापुर के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एक संयुक्त लोगो का भी अनावरण किया.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राष्ट्रपति शनमुगरत्नम से मुलाकात की, जहां उन्होंने द्विपक्षीय साझेदारी की व्यापक समीक्षा की और आपसी हितों के क्षेत्रीय तथा वैश्विक मुद्दों पर वैचाारिक आदान-प्रदान किया.
- इससे पहले विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने राष्ट्रपति शणमुगरत्नम के साथ बैठक की थी. दोनों नेताओं ने सेमीकंडक्टर, औद्योगिक पार्क, कौशल विकास, डिजिटिकरण और व्यापार बढ़ाने में सहयोग पर विचार-विमर्श किया.
तरुण दास को सिंगापुर का मानद नागरिक सम्मान प्रदान किया गया
- सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शानमुगरत्नम (Tharman Shanmugaratnam) ने भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के पूर्व महानिदेशक तरुण दास को सिंगापुर के मानद नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया है.
- यह पुरस्कार देश के विकास और वृद्धि में किसी विदेशी द्वारा किए गए उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाता है. श्री दास यह सम्मान पाने वाले दूसरे भारतीय हैं. इससे पहले स्वर्गीय रतन टाटा को यह सम्मान दिया गया था.
- दक्षिण-पूर्व एशियाई राष्ट्र के समाज और अर्थव्यवस्था में गैर-सिंगापुरवासियों के योगदान को मान्यता देने के लिए 2003 में इस पुरस्कार की शुरुआत की गई थी.
वर्ष 2025 को अंतर्राष्ट्रीय ग्लेशियर संरक्षण वर्ष के रूप में नामित किया गया
- संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 2025 को ‘अंतर्राष्ट्रीय ग्लेशियर संरक्षण वर्ष’ (International Year of Glaciers’ Preservation) और 21 मार्च को ‘विश्व ग्लेशियर दिवस’ (World Day for Glaciers) के रूप में नामित किया है.
- इसका उद्देश्य ग्लेशियरों के जलवायु प्रणाली और जल-चक्र में महत्वपूर्ण योगदान के प्रति वैश्विक जागरूकता बढ़ाना है.
- संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक हिंदू कुश हिमालय क्षेत्र की क्रायोस्फीयर वैश्विक औसत से दोगुनी तेजी से गर्म हो रही है.
- दुनिया भर में 275,000 से अधिक ग्लेशियर हैं जो लगभग 700,000 वर्ग किमी को कवर करते हैं, जिसमें बर्फ की चादरें वैश्विक मीठे पानी का लगभग 70% संग्रहित करती हैं.
- हिंदू कुश हिमालय (HKH) क्षेत्र में ग्लेशियर पिघलना चिंताजनक है क्योंकि लगभग 240 मिलियन लोग अपने जीवन और आजीविका के लिए सीधे इस पर निर्भर हैं.
- हिंदू कुश हिमालय क्षेत्र में ध्रुवीय क्षेत्रों के बाहर बर्फ का सबसे बड़ा भंडार है और यह 10 प्रमुख एशियाई नदी प्रणालियों का स्रोत है.
देश-दुनिया: एक संक्षिप्त दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र का डेलीडोज
देश के GDP में डिजिटल अर्थव्यवस्था का 20 प्रतिशत योगदान होगा
देश के सकल घरेलू उत्पाद में वर्ष 2030 तक डिजिटल अर्थव्यवस्था का बीस प्रतिशत योगदान होगा. इलेक्ट्रानिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा जारी एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है. रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2022-23 में राष्ट्रीय आय में डिजिटल अर्थव्यवस्था का योगदान 11.74 प्रतिशत था, जो तेजी से बढ रहा है.
सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती के अवसर पर पराक्रम दिवस
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती के अवसर पर 23-25 जनवरी को पराक्रम दिवस मनाया जा रहा है. इस समारोह का आयोजन संस्कृति मंत्रालय द्वारा ओडिशा के कटक में किया गया है. मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी इस अवसर पर उनके कटक स्थित पैदाइशी घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. जिसे अब सुभाष चंद्र बोस की स्मृति में समर्पित एक संग्रहालय में तब्दील कर दिया गया.
नाटो के सदस्य देशों से रक्षा व्यय को बढ़ाने की अपील
अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने नाटो के सदस्य देशों से रक्षा व्यय को जीडीपी के पांच प्रतिशत तक बढ़ाने की अपील की है. श्री ट्रंप ने यह भी कहा कि वे सऊदी अरब और तेल निर्यातक देशों के संगठन से तेल की कीमतें कम करने को कहेंगे, जिससे रूस-यूक्रेन युद्ध तुरंत समाप्त हो सकता है. उन्होंने कहा कि देश के अंदर उत्पादन न करने वाली कंपनियों पर शुल्क लगाया जाएगा.
27वां अंतर्राष्ट्रीय ग्लास कांग्रेस कोलकाता में आयोजित
27वां अंतर्राष्ट्रीय ग्लास कांग्रेस 20-24 जनवरी तक कोलकाता के विश्व बांग्ला कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया था. इसका उद्घाटन केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने किया था. यह कांग्रेस CSIR-केंद्रीय ग्लास और सिरेमिक अनुसंधान संस्थान (CSIR-CGCRI) द्वारा आयोजित की गई थी. भारत में इससे पहले यह आयोजन वर्ष 1986 में हुआ था.
दस्तावेजों के प्रबंधन और सत्यापन के लिए एंटिटी लॉकर
व्यवसायों और संगठनों के दस्तावेजों के प्रबंधन और सत्यापन के लिए ‘एंटिटी लॉकर’ (Entity Locker) विकसित किया गया है. इसका विकास सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) के अंतर्गत राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन (NeGD) ने किया है. यह एक सुरक्षित क्लाउड-आधारित समाधान है, जो बड़े संगठनों, निगमों, MSMEs, ट्रस्टों, स्टार्टअप्स और सोसाइटीज़ के लिए उपयोगी है.
भारतीय सेना ने त्राजन टोव्ड आर्टिलरी गन सिस्टम का परीक्षण किया
भारतीय सेना ने हाल ही में त्राजन 155 मिमी टोव्ड आर्टिलरी गन सिस्टम का परीक्षण किया है. इसका विकास भारत और फ़्रांस के संयुक्त सहयोग से किया गया है. इसे भारतीय के L&T और फ्रांस के KNDS द्वारा विकसित किया गया है.
पटना में अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन
85वां अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन 20 से 21 जनवरी तक पटना में आयोजित किया गया. सम्मेलन का उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने किया. सम्मेलन का विषय ‘संविधान की 75वीं वर्षगांठ: संवैधानिक मूल्य सुदृढ़ करने में संसद और राज्य विधानसभाओं का योगदान’ था. 43 वर्ष के अंतराल के बाद बिहार ने इस प्रतिष्ठित सम्मेलन की मेजबानी की.