डेली कर्रेंट अफेयर्स
भारत ने काउंटर-ड्रोन सिस्टम भार्गवास्त्र का सफल परीक्षण किया
- भारत ने हाल ही में काउंटर-ड्रोन सिस्टम (Counter-drone system) का सफल परीक्षण किया है. इस काउंटर ड्रोन सिस्टम का नाम भार्गवास्त्र (Bhargavastra) है. भारत ने इसका निर्माण अपने पहले स्वदेशी माइक्रो मिसाइल सिस्टम के तहत किया है.
- इसका परीक्षण गोपालपुर समुद्री फ़ायरिंग रेंज, उड़ीसा में किया गया था. यह इंडियन आर्मी एयर डिफ़ेंस कॉलेज (AADC) का मुख्यालय है.
- यह स्वार्म (Swarm) ड्रोन को मार गिराने में सक्षम है. यह एकसाथ 64 से ज्यादा मिसाइलें दाग सकता है और 6 किमी से भी ज्यादा दूर से छोटे ड्रोन का पता लगा सकता है.
- स्वार्म ड्रोन आम तौर पर झुंड में हमला करते हैं. यह ड्रोन आकार में बहुत छोटे और सस्ते होते हैं. इनसे निपटना किसी भी सेना के लिए एक बड़ी चुनौती होती है. स्वार्म ड्रोन अपने लक्ष्य तक पहुंच कर खुद को विस्फोट करके उड़ा लेते हैं. इस तरह से ये दुश्मन को बड़ा नुकसान पहुंचाते हैं.
- स्वार्म ड्रोन हमलों से निपटने के लिए भार्गवास्त्र एक सस्ता और कारगर विकल्प है. कुछ और परीक्षणों के बाद यह इसे सेना में शामिल किया जा सकेगा.
श्री डोनाल्ड ट्रंप ने अमरीका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली
- श्री डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी 2025 को अमरीका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. इस शपथ के साथ ही ट्रंप अमेरिका 47वें राष्ट्रपति बन गए हैं. उन्होंने अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति जो बिडेन की जगह ली है.
- शपथ ग्रहण समारोह वाशिंगटन डीसी में था जहां मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स ने उन्हें शपथ दिलाई. श्री डोनाल्ड ट्रंप से पहले अमेरिका के 50वें उपराष्ट्रपति के रूप में जेडी वेंस ने शपथ ली.
- अनेक विदेशी राजनेताओं ने इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इस समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व किया था.
अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव 2024
- संयुक्त राज्य अमेरिका में नवंबर 2024 में संपन्न हुए राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने आवश्यक इलेक्टोरल वोट प्राप्त कर विजय हुए थे.
- डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार और वर्तमान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को हराया था. कोई भी महिला अब तक अमेरिका की राष्ट्रपति नहीं बनी है.
- डोनाल्ड ट्रंप इससे पहले 20 जनवरी 2017-19 जनवरी 2021 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रहे थे. वह वर्ष 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में जो बिडेन से हार गए थे.
- डोनाल्ड ट्रम्प के अलावा, ग्रोवर क्लीवलैंड एकमात्र अमेरिकी राष्ट्रपति हैं जो राष्ट्रपति पद पर रहते हुए फिर से निर्वाचित होने में असफल रहे लेकिन उसके बाद अगला चुनाव जीते.
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव प्रक्रिया
- अमेरिका के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का चुनाव अप्रत्यक्ष रूप से किया जाता है. इनका चुनाव 538 इलेक्टोरल कॉलेज वाले निर्वाचक मंडल द्वारा किया जाता है. जीतने वाले उम्मीदवार को इलेक्टोरल कॉलेज का 50 प्रतिशत से अधिक मत हासिल करना होता है. नवनिर्वाचित राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति 20 जनवरी को शपथ दिलाया जाता है.
- अमेरिका के संविधान के अनुसार, राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार को अमेरिकी नागरिक होना आवश्यक है. न्यूनतम आयु 35 वर्ष है. एक व्यक्ति को दो बार, संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में चुना जा सकता है.
- फ्रैंकलिन रूज़वेल्ट,एकमात्र अमेरिकी राष्ट्रपति हैं जिन्हे चार बार- 1933-1945 तक इस पद के लिए चुना गया था. 22वें संवैधानिक संशोधन 1951 ने अमेरिकी राष्ट्रपति के कार्यकाल को चार-चार साल के दो कार्यकाल तक सीमित कर दिया.
- संयुक्त राज्य अमेरिका में राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सिर्फ दो ही राजनीतिक दल हैं, रिपब्लिकन पार्टी और डेमोक्रेटिक पार्टी.
- डेमोक्रेटिक पार्टी का चुनाव चिन्ह गधा है और इसका रंग नीला है. रिपब्लिकन पार्टी का चुनाव चिन्ह हाथी है और पार्टी का रंग लाल है.
तरुण दास को सिंगापुर का मानद नागरिक सम्मान प्रदान किया गया
- सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शानमुगरत्नम (Tharman Shanmugaratnam) ने भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के पूर्व महानिदेशक तरुण दास को सिंगापुर के मानद नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया है.
- यह पुरस्कार देश के विकास और वृद्धि में किसी विदेशी द्वारा किए गए उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाता है. श्री दास यह सम्मान पाने वाले दूसरे भारतीय हैं. इससे पहले स्वर्गीय रतन टाटा को यह सम्मान दिया गया था.
- दक्षिण-पूर्व एशियाई राष्ट्र के समाज और अर्थव्यवस्था में गैर-सिंगापुरवासियों के योगदान को मान्यता देने के लिए 2003 में इस पुरस्कार की शुरुआत की गई थी.
भारतीय रेलवे ने विश्व का सबसे शक्तिशाली हाइड्रोजन फ्यूल ट्रेन इंजन बनाया
- भारतीय रेलवे ने विश्व का सबसे शक्तिशाली (हॉर्सपावर) हाइड्रोजन फ्यूल ट्रेन इंजन बनाया है. इसकी जानकारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में दी थी.
- भारतीय रेलवे द्वारा विकसित हाइड्रोजन ईंधन से चलने वाले ट्रेन इंजन में दुनिया का सबसे अधिक हॉर्सपावर वाला है. ऐसी पहली ट्रेन हरियाणा के जींद-सोनीपत मार्ग पर जल्द ही परीक्षण के लिए चलेगी.
- वर्तमान में दुनिया में केवल चार देश (जर्मनी, फ्रांस, स्वीडन और चीन) ऐसे ट्रेन इंजनों का निर्माण करते हैं. ये इंजन 500 से 600 हॉर्सपावर शक्तिशाली हैं.
- भारतीय रेलवे द्वारा स्वदेशी तकनीक का उपयोग करके निर्मित इंजन 1,200 हॉर्सपावर के हैं. इस श्रेणी में अब तक की सबसे अधिक शक्तिशाली है.
हरित हाइड्रोजन (ग्रीन हाइड्रोजन): एक दृष्टि
- हरित हाइड्रोजन (GH2) नवीकरणीय ऊर्जा का एक रूप है. इस ईंधन को अक्सर भविष्य का ईंधन कहा जाता है.
- हरित हाइड्रोजन के उत्पादन के लिए सबसे आम उत्पादन विधि जल इलेक्ट्रोलिसिस है, जिसमें नवीकरणीय स्रोत वाली बिजली (सूर्य, हवा, जल विद्युत आदि) का उपयोग करके ऑक्सीजन और हाइड्रोजन अणुओं को अलग किया जाता है. इस प्रक्रिया में वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन नहीं होता.
- हरित हाइड्रोजन का उपयोग ईंधन सेल के उत्पादन के लिए किया जाता है जिससे परिवहन के लिए इस्तेमाल होने वाले गाड़ियों आदि में किया जाता है. हाइड्रोजन से चलने वाली गाडियाँ जीवाश्म ईंधन (पेट्रोल, डीजल, गैस) से चलने वाले गाड़ियों की तुलना में लगभग नगण्य प्रदूषण पैदा करते हैं.
- भारत सरकार ने देश में हरित हाइड्रोजन उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए 4 जनवरी 2023 को राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन शुरू किया है.
- मिशन का लक्ष्य 2030 तक देश में 5 मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष हरित हाइड्रोजन उत्पादन क्षमता विकसित करना है.
- मिशन की अवधि 2023-24 से 2029-2030 तक है और मिशन पर कुल परिव्यय 19,744 करोड़ रुपये है.
भारत ने नवीनतम कॉम्बैट एयर टीमिंग सिस्टम का सफलतापूर्वक परीक्षण पूरा किया
- भारत ने हाल ही में नवीनतम कॉम्बैट एयर टीमिंग सिस्टम (CATS) का सफलतापूर्वक परीक्षण पूरा किया ही. यह परीक्षण हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने किया है.
- इस परीक्षण में मानवयुक्त तथा मानव रहित विमानों के समन्वित संचालन की क्षमताओं का मूल्यांकन किया गया, जो भविष्य के हवाई युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.
कॉम्बैट एयर टीमिंग सिस्टम (CATS)
- कॉम्बैट एयर टीमिंग सिस्टम (CATS) एक स्वचालित संचालित मानवरहित ड्रोन है. इसे भारतीय नौसेना और भारतीय सेना के लिए डिज़ाइन किया गया है.
- इसमें मदरशिप प्लेटफार्म के रूप में लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) तेजस शामिल है. यह प्रणाली दुश्मन के रडार से बचने, लक्ष्यों की पहचान करने तथा उन पर सटीक हमलें करने में सक्षम है.
भारत की पुरुष और महिला टीमों ने पहला खो-खो विश्वकप खिताब जीता
- भारत की महिला और पुरुष टीमों ने खो-खो विश्वकप खिताब जीतकर इतिहास रचा है. इस प्रतियोगिता के फाइनल में भारतीय पुरुष टीम ने नेपाल को 54-36 से पराजित किया जबकि भारतीय महिला टीम ने नेपाल को 78-40 से पराजित किया.
- यह खो-खो विश्वकप प्रतियोगिता का पहला संस्करण था जो नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में 13 से 19 जनवरी 2025 तक खेल गया था. इस प्रतियोगिता में 20 पुरुष और 19 महिला टीमों ने हिस्सा लिया.
- भारतीय पुरुष टीम के कप्तान प्रतीक वायकर और कोच अश्विनी कुमार शर्मा थे. भारतीय महिला टीम की कप्तान प्रियंका इंगले और कोच सुमित भाटिया थे.
देश-दुनिया: एक संक्षिप्त दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र का डेलीडोज
विश्व आर्थिक मंच की 55वीं वार्षिक बैठक दावोस में शुरू
विश्व आर्थिक मंच की 55वीं वार्षिक बैठक 20 से 24 जनवरी तक स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित हो रही है. इस आयोजन में समावेशी विकास और डिजिटल क्रांति के भारतीय मॉडल का विशेष रूप से उल्लेख होगा. बैठक के दौरान समावेशी विकास, सामाजिक, भौतिक और डिजिटल बुनियादी सुविधाओं में निवेश जैसे मुद्दों पर व्यापक चर्चा होगी.
अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन पटना में शुरू
अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन 20 से 21 जनवरी तक पटना में आयोजित किया जा रहा है. इस सम्मेलन का उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने किया. सम्मेलन की थीम है – ‘संविधान की 75वीं वर्षगांठ: संवैधानिक मूल्य सुदृढ़ करने में संसद और राज्य विधानसभाओं का योगदान’. देश के विभिन्न विधायी निकायों, लोकसभा और राज्यसभा के पीठासीन अधिकारी बैठक में भाग लेंगे.
इजराइल और हमास के बीच समझौता होने के बाद युद्ध विराम लागू
इजराइल और हमास के बीच समझौता होने के बाद 19 जनवरी को गाजा में युद्ध विराम लागू हो गया है. अमेरिका और कतर की मध्यस्थता में हुए समझौते की घोषणा 14 जनवरी को की गई थी. समझौते के तहत छह सप्ताह के प्रथम चरण में हमास 98 बंधकों में 33 बंधकों को रिहा करेगा. जबकि इजरायल इसके बदले में अपनी जेलों से करीब दो हजार फलस्तीनियों को रिहा करेगा.
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने ‘मिशन मौसम’ की शुरुआत की
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 14 जनवरी को भारत मंडपम, नई दिल्ली में भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के 150वें स्थापना दिवस समारोह में ‘मिशन मौसम’ की शुरुआत की. इसका उद्देश्य उन्नत मौसम निगरानी प्रौद्योगिकियों, हाई-रिज़ॉल्यूशन वायुमंडलीय अवलोकन, अगली पीढ़ी के रडार, उपग्रहों और हाई परफार्मिंग कंप्यूटिंग प्रणालियों के माध्यम से भारत को ‘मौसम अनुकूल और जलवायु-स्मार्ट’ राष्ट्र में बदलना है.
शिकारी देवी वन्यजीव अभयारण्य के आसपास के क्षेत्रों को ESZ नामित किया गया
भारत सरकार ने मंडी जिले (हिमाचल प्रदेश) में स्थित शिकारी देवी वन्यजीव अभयारण्य के आसपास के क्षेत्रों को पारिस्थितिक संवेदनशील क्षेत्र (इको-सेंसिटिव जोन-ESZ) के रूप में नामित किया है, ताकि आसपास के संरक्षित क्षेत्रों पर शहरीकरण और विकासात्मक गतिविधियों के प्रभाव को कम किया जा सके.
भारत के पहले निजी उपग्रह समूह ‘फायरफ्लाई’ का प्रक्षेपण
बेंगलुरु स्थित अंतरिक्ष-तकनीक कंपनी पिक्सल और दिगंतारा ने ‘फायरफ्लाई’ (Firefly) नामक भारत के पहले निजी उपग्रह समूह का प्रक्षेपण किया है. इस समूह के पहले तीन उपग्रहों को अमेरिका (कैलिफोर्निया) के वैंडेनबर्ग स्पेस फोर्स बेस से स्पेसएक्स के ट्रांसपोर्टर-12 राइडशेयर के माध्यम से प्रक्षेपित किया गया.
सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शणमुगरत्नम की भारत यात्रा
सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शणमुगरत्नम 15 से 19 जनवरी तक भारत यात्रा पर थे. उन्होंने 16 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु भी मुलाकात की. इससे पहले विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने सिंगापुर के राष्ट्रपति के साथ बैठक की थी. दोनों नेताओं ने सेमीकंडक्टर, औद्योगिक पार्क, कौशल विकास, डिजिटिकरण और व्यापार बढ़ाने में सहयोग पर विचार-विमर्श किया.