डेली कर्रेंट अफेयर्स
इंटरपोल ने नया सिल्वर नोटिस जारी किया
- इंटरपोल ने 10 जनवरी से एक नया सिल्वर कलर का एक नया नोटिस जोड़ा है. सिल्वर कलर का एक नया नोटिस इंटरपोल की कलर-कोडेड नोटिस सीरीज में सबसे नई है. इससे पहले आठ अलग-अलग रंग के नोटिस जारी किया जा चुका है.
- फिलहाल सिल्वर नोटिस वाला सिस्टम पायलट प्रोजेक्ट के तहत भारत समेत 52 देशों के साथ शुरू किया गया है जो की नवंबर 2025 तक चलेगा. कामयाबी मिलने पर इसे तमाम 195 देशों के साथ शुरू कर दिया जाएगा.
- इंटरपोल ने यह नोटिस इटली के अनुरोध पर जारी किया है. इटली ने एक कुख्यात माफिया सरगना की संपत्तियों की जानकारी मांगते हुए इंटरपोल से सिफारिश की थी.
- सिल्वर नोटिस के तहत इंटरपोल उस व्यक्ति या नोटिस से संबंधित जानकारी को सार्वजनिक नहीं करेगा, जिसके लिए किसी देश ने जानकारी मांगी है.
- सदस्य देश सिल्वर नोटिस का उपयोग करके धोखाधड़ी, भ्रष्टाचार, मादक पदार्थों की तस्करी, पर्यावरण अपराध और अन्य गंभीर अपराधों से संबंधित व्यक्ति की आपराधिक गतिविधियों से जुड़ी संपत्तियों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
- इंटरपोल का जनरल सेक्रेटरी हर सिल्वर नोटिस और डिफ्यूज़न की समीक्षा करेगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यह संगठन के नियमों का पालन करती है.
- सिल्वर नोटिस का उद्देश्य अपराधियों और उनके नेटवर्क से अवैध संपत्ति छीनना संगठित अंतरराष्ट्रीय अपराध से लड़ना है.
भारत को कैसे होगा लाभ
- सिल्वर नोटिस भारत को उन अपराधियों की संपत्तियों का पता लगाने में मदद करेगा, जिन्होंने अपनी अवैध संपत्ति को अन्य देशों में स्थानांतरित कर दी है.
- भारत में कम से कम 10 भगोड़े आर्थिक अपराधी हैं. भारत से विदेशों में स्थानांतरित ब्लैक मनी की कुल राशि का सटीक अनुमान नहीं है.
इंटरपोल की कलर-कोडेड नोटिस
- रेड नोटिस: अभियोजन या सजा काटने के लिए वांछित व्यक्तियों का पता लगाने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए.
- येलो नोटिस: लापता व्यक्तियों (अक्सर नाबालिग) का पता लगाने या ऐसे व्यक्तियों की पहचान करने के लिए जो स्वयं की पहचान करने में असमर्थ हैं.
- ब्लू नोटिस: किसी व्यक्ति की पहचान, स्थान, या गतिविधियों से संबंधित अतिरिक्त जानकारी जुटाने के लिए.
- ब्लैक नोटिस: अज्ञात शवों की जानकारी प्राप्त करने के लिए.
- ग्रीन नोटिस: किसी व्यक्ति की आपराधिक गतिविधियों के बारे में चेतावनी देने के लिए, जब वह पब्लिक सेफ्टी के लिए संभावित खतरा हो.
- ऑरेंज नोटिस: किसी घटना, व्यक्ति, वस्तु या प्रक्रिया के बारे में चेतावनी देने के लिए जो पब्लिक सेफ्टी के लिए गंभीर और आसन्न खतरा प्रस्तुत करता हो.
- पर्पल नोटिस: अपराधियों द्वारा उपयोग किए जाने वाले तरीकों, वस्तुओं, उपकरणों और छिपाव विधियों की जानकारी प्राप्त करने या प्रदान करने के लिए.
- संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद विशेष नोटिस: उन संस्थाओं और व्यक्तियों के लिए जारी किया जाता है, जो संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रतिबंध समितियों के टारगेट होते हैं.
18वां प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन भुवनेश्वर में आयोजित किया गया
- 18वां प्रवासी भारतीय दिवस (PBD) सम्मेलन 8 से 10 जनवरी तक भुवनेश्वर में आयोजित किया गया था. 75 देशों से लगभग छह हजार भारतवंशी ने इस सम्मेलन में हिस्सा लिया.
- इस सम्मेलन का आयोजन ‘विकसित भारत में प्रवासी भारतीयों का योगदान’ थीम पर किया गया था. सम्मेलन के मुख्य अतिथि त्रिनिदाद और टोबैगो के राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कैंगलू थे.
- कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 10 जनवरी को समापन सत्र में शामिल हुई थी.
प्रवासी भारतीय दिवस (PBD): एक दृष्टि
- प्रवासी भारतीय दिवस हर दो वर्षों के अंतराल पर 9 जनवरी को मनाया जाता है. यह भारत के प्रवासी समुदाय के योगदान को सम्मानित करने के उद्देश्य से मनाया जाता है.
- 9 जनवरी को प्रवासी दिवस इसलिए मनाया जाता है क्योंकि 1915 में इसी दिन महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटे थे.
- प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन की शुरुआत 2003 में तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने थी.
- प्रवासी भारतीय दिवस भारत के विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जाता है. इसे भारत के विभिन्न क्षेत्रों की विविधता और प्रगति को प्रदर्शित करने के लिए अलग-अलग शहरों में आयोजित किया जाता है.
देश-दुनिया: एक संक्षिप्त दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र का डेलीडोज
अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी शिखर सम्मेलन
देहरादून में 12 जनवरी को अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया. उत्तराखंड में पहली बार हो रहे इस सम्मेलन का उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया. 17 देशों के 60 से अधिक प्रवासी उत्तराखंडियों ने शिखर सम्मेलन में भाग लिया. सम्मेलन का उद्देश्य विदेशों में रहने वाले प्रवासियों के ज्ञान और अनुभव का लाभ उठाकर राज्य के विकास को गति देना था.
इंडियन कोस्ट गार्ड के लिए ‘अमूल्य’ और ‘अक्षय’ लॉन्च किया गया
‘अमूल्य’ और ‘अक्षय’ दो फास्ट पेट्रोल (निगरानी) वेसल (FPV) है जिसे हाल ही में इंडियन कोस्ट गार्ड के लिए लॉन्च किया गया है. गोवा शिपयार्ड लिमिटेड (GSL) ने अक्टूबर 2024 में इसी सीरीज के दो और जहाज लॉन्च किए थे. GSL इंडियन कोस्ट गार्ड के लिए आठ फास्ट पेट्रोल वेसल का बेड़ा तैयार कर रहा है. ये समुद्र में कोस्ट गार्ड की निगरानी क्षमताओं को और बढ़ाएगा.
सिक्किम में भारत का पहला जैविक मत्स्य पालन क्लस्टर लॉन्च
केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह ने उत्तर-पूर्वी क्षेत्र राज्य बैठक-2025 में प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना (PMMSY) के तहत सिक्किम राज्य में जैविक मत्स्य पालन और जलीय कृषि के विकास के लिए सिक्किम के सोरेंग जिले में भारत का पहला जैविक मत्स्य पालन क्लस्टर लॉन्च किया था.
स्पेशलिटी स्टील के लिए पीएलआई योजना 1.1
केंद्रीय इस्पात और भारी उद्योग मंत्री ने 6 जनवरी को स्पेशलिटी स्टील के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) योजना के दूसरे दौर का शुभारंभ किया, जिसे पीएलआई योजना 1.1 (PLI Scheme 1.1) नाम दिया गया है. इस नई योजना का उद्देश्य स्पेशलिटी स्टील का देश में ही उत्पादन को बढ़ावा देना और आयात पर निर्भरता कम करना है.
तिब्बत के सुदूर क्षेत्र में भूकंप के झटके
7 जनवरी की सुबह तिब्बत के सुदूर क्षेत्र में भूकंप से कई लोगों की मौत हो गई. इस भूकंप का अधिकेन्द्र (एपिसेंटर) माउंट एवरेस्ट से लगभग 75 किलोमीटर उत्तर पूर्व में चीन-नेपाल सीमा के पास टिंगरी काउंटी में स्थित था. भूकंप तब होता है जब टेक्टोनिक प्लेट्स किसी फॉल्ट प्लेन के साथ खिसकती हैं, जिससे सिस्मिक वेव्स के रूप में ऊर्जा मुक्त होती है.
भारत-अर्जेंटीना माउंट अकोंकागुआ संयुक्त अभियान
भारत और अर्जेंटीना की सेना पहली बार एक संयुक्त सैन्य अभियान शुरू किया है. यह अभियान 3 से 20 जनवरी 2025 तक 6,995 मीटर ऊंची माउंट अकोंकागुआ (Mt. Aconcagua) पर शुरू हुआ है. अकोंकागुआ, अर्जेंटीना में चिली की सीमा के पास स्थित एक पर्वत है. यह पश्चिमी गोलार्ध की सबसे ऊंची चोटी है जो एंडीज़ पर्वत श्रृंखला का हिस्सा है.
कृष्णा एला को इंडिया फेलोशिप से सम्मानित किया गया
भारत बायोटेक इंटरनेशनल के सह-संस्थापक और कार्यकारी अध्यक्ष कृष्णा एला (Krishna Ella) को वर्ष 2025 के लिए भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी (INSA) की इंडिया फेलोशिप से सम्मानित किया गया है. INSA का गठन 1935 में किया गया था. यह भारत में वैज्ञानिक ज्ञान को बढ़ावा देती है, जिसमें राष्ट्रीय कल्याण की समस्याओं के लिए इसका व्यावहारिक अनुप्रयोग भी शामिल है.
सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए कैशलेस उपचार योजना शुरू
केंद्र सरकार ने सड़क दुर्घटना पीड़ितों को के लिए कैशलेस उपचार (Cashless Treatment) योजना शुरू की है. इस योजना के तहत सरकार सात दिनों के लिए 1.5 लाख रुपये तक के उपचार का खर्च वहन करेगी. राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) पुलिस, अस्पतालों और राज्य स्वास्थ्य एजेंसी आदि के साथ समन्वय करके कार्यक्रम के लिए कार्यान्वयन एजेंसी होगी.