प्रधानमंत्री ने नाइजीरिया, ब्राजील और गयाना की यात्रा संपन्न की; जी20 शिखर सम्मेलन

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 16 से 20 नवम्बर 2024 तक तीन देशों- नाइजीरिया, ब्राजील और गयाना की यात्रा पर थे.
  • इस यात्रा के पहले चरण में उन्होंने 16 और 17 नवंबर को नाइजीरिया की यात्रा की थी. पिछले 17 वर्षों में किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की नाइजीरिया की यह पहली यात्रा थी.
  • प्रधानमंत्री मोदी नाइजीरिया के राष्‍ट्रपति बोला अहमद टीनुबु के निमंत्रण पर नाइजीरिया गए थे. यहाँ प्रधानमंत्री को नाइजीरिया का राष्ट्रीय पुरस्कार ‘ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ नाइजर’ से सम्मानित किया गया.
  • प्रधानमंत्री को यह पुरस्कार भारत-नाइजीरिया संबंधों को बढ़ावा देने में उनके राजनीतिक कौशल और शानदार योगदान के लिए दिया गया
  • यह नाइजीरिया का दूसरा सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस पुरस्कार से सम्मानित होने वाले विश्व के दूसरे और 1969 के बाद पहले विदेशी नेता हैं. इससे पहले महारानी एलिजाबेथ को वर्ष 1969 में इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
  • नाइजीरिया पश्चिम अफ्रीका में स्थित एक देश है. इसकी सीमा नाइजर, चाड, कैमरून और बेनिन से लगती है. नाइजीरिया की राजधानी अबुजा और मुद्रा ‘नायरा’ है.
  • यात्रा के दूसरे चरण में श्री मोदी ब्राजील में रियो डी जेनेरियो गए थे. वे ब्राजील की मेजबानी में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के प्रयोजन से वहाँ गए थे.
  • जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने इटली-भारत संयुक्त रणनीतिक कार्य योजना की घोषणा (2025-2029) की. इसका उद्देश्य भारत एवं इटली के बीच रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाना है.
  • ब्राज़ील दक्षिण अमेरिका का सबसे विशाल देश है. दक्षिण अमेरिका के मध्य से लेकर अटलांटिक महासागर तक फैले हुए इस संघीय गणराज्य की तट रेखा 7491 किलोमीटर है.
  • इस यात्रा के अंतिम चरण में श्री मोदी 19 और 20 नवम्बर को गयाना का दौरा किए. 1968 के बाद गयाना यात्रा करने वाले वे पहले भारतीय प्रधानमंत्री थे. पिछले वर्ष गयाना के राष्‍ट्रपति डॉक्‍टर मोहम्‍मद इरफान अली भारत आए थे.
  • यहाँ प्रधानमंत्री मोदी को गुयाना के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार ‘द ऑर्डर ऑफ़ एक्सीलेंस’ से सम्मानित किया गया.
  • गुयाना, दक्षिणी अमेरिका का एक देश है. गुयाना ने 26 मई 1966 को यूनाइटेड किंगडम से एक अधिराज्य के रूप में स्वतंत्रता प्राप्त की तथा 23 फरवरी 1970 को एक गणराज्य बन गया.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉