ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में हाल ही में संपन्न जी-20 शिखर सम्मेलन में ‘भूख एवं गरीबी के खिलाफ वैश्विक गठबंधन’ (Global Alliance Against Hunger and Poverty) की आधिकारिक शुरुआत हुई.
इस गठबंधन का उद्देश्य ‘सतत विकास के लिए 2030 एजेंडा’ के लक्ष्यों को प्राप्त करने में सहायता के लिए एक मंच प्रदान करना है.
वर्ष 2015 में संयुक्त राष्ट्र के सभी 193 सदस्य देशों ने ‘सतत विकास के लिए 2030 एजेंडा’ को अपनाया था. इसका उद्देश्य वर्ष 2030 तक गरीबी एवं भुखमरी को समाप्त करना तथा बेहतर पोषण प्राप्त करना था.
वर्तमान अनुमानों से पता चलता है कि वर्ष 2030 तक 622 मिलियन लोग प्रति दिन 2.15 डॉलर की अत्यधिक गरीबी रेखा से नीचे रहेंगे.
यदि वर्तमान रुझान जारी रहता है तो वर्ष 2030 तक 582 मिलियन लोग भूखे रहेंगे.
वर्तमान में भारत सहित 81 देश, 26 अंतर्राष्ट्रीय संगठन, 9 वित्तीय संस्थान और 31 परोपकारी संस्थाएं एवं गैर-सरकारी संगठन इसमें शामिल हैं. गठबंधन का तकनीकी मुख्यालय FAO के रोम मुख्यालय में होगा.
इस गठबंधन के पास कोई विशेष निधि नहीं है. इसके संचालन के लिए वार्षिक 2-3 मिलियन डॉलर सदस्य देशों और खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO), यूनिसेफ तथा विश्व बैंक जैसे संस्थानों से आएगी.
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png00Team EduDosehttps://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.pngTeam EduDose2024-11-26 20:38:132024-12-02 20:55:51भूख एवं गरीबी के खिलाफ वैश्विक गठबंधन की आधिकारिक शुरुआत