डेली कर्रेंट अफेयर्स
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने बहुमत प्राप्त किए
संयुक्त राज्य अमेरिका हाल ही में संपन्न हुए राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने आवश्यक इलेक्टोरल वोट प्राप्त कर विजय हुए हैं.
मुख्य बिन्दु
- डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार और वर्तमान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को हराकर चार साल का नया कार्यकाल हासिल किया. कोई भी महिला अब तक अमेरिका की राष्ट्रपति नहीं बनी है.
- डोनाल्ड ट्रंप इससे पहले 20 जनवरी 2017-19 जनवरी 2021 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रहे थे. वह वर्ष 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में जो बिडेन से हार गए थे.
- डोनाल्ड ट्रम्प, 20 जनवरी 2025 को संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में जो बिडेन की जगह लेंगे.
- रिपब्लिकन पार्टी के जेम्स डेविड वेंस अमेरिका के नए उपराष्ट्रपति होंगे.
- रिपब्लिकन पार्टी ने इस चुनाव में संयुक्त राज्य अमरीका के संसद (कांग्रेस) के दोनों सदन- ‘सीनेट’ और ‘प्रतिनिधि सभा’ में भी बहुमत हासिल किए.
अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव 2024: एक दृष्टि
- अमेरिका में नए राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, अमेरिका के 50 राज्यों के गवर्नर और अमेरिकी कांग्रेस (संसद) के नए सदस्यों का चुनाव करने के लिए 5 नवंबर 2024 को मतदान हुआ था.
- अमेरिकी संसद को कांग्रेस कहा जाता है और यह द्विसदनीय है. इसमें 100 सदस्यीय सीनेट, उच्च सदन और 278 सदस्यीय निचला सदन-प्रतिनिधि सभा शामिल है.
- राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार वर्तमान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस थीं. मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज़ डेमोक्रेटिक पार्टी के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार थे.
- रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प थे और उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ओहियो के सीनेटर जेम्स डेविड वेंस थे.
- डेमोक्रेटिक पार्टी का चुनाव चिन्ह गधा है और इसका रंग नीला है. रिपब्लिकन पार्टी का चुनाव चिन्ह हाथी है और पार्टी का रंग लाल है.
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव प्रक्रिया
- अमेरिका के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का चुनाव अप्रत्यक्ष रूप से किया जाता है. इनका चुनाव 538 इलेक्टोरल कॉलेज वाले निर्वाचक मंडल द्वारा किया जाता है. जीतने वाले उम्मीदवार को इलेक्टोरल कॉलेज का 50 प्रतिशत से अधिक मत हासिल करना होता है. नवनिर्वाचित राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति 20 जनवरी को शपथ दिलाया जाता है.
- अमेरिका के संविधान के अनुसार, राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार को अमेरिकी नागरिक होना आवश्यक है. न्यूनतम आयु 35 वर्ष है. एक व्यक्ति को दो बार, संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में चुना जा सकता है.
- फ्रैंकलिन रूज़वेल्ट,एकमात्र अमेरिकी राष्ट्रपति हैं जिन्हे चार बार- 1933-1945 तक इस पद के लिए चुना गया था. 22वें संवैधानिक संशोधन 1951 ने अमेरिकी राष्ट्रपति के कार्यकाल को चार-चार साल के दो कार्यकाल तक सीमित कर दिया.
2023 डबल्यूआईपीओ वैश्विक पेटेंट दाखिले में भारत दुनिया में छठे स्थान पर
विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (WIPO) ने 7 नवंबर 2024 को अपना वार्षिक विश्व बौद्धिक संपदा संकेतक रिपोर्ट 2024 जारी की थी. इस रिपोर्ट के अनुसार 2023 में वैश्विक पेटेंट दाखिले के मामले में भारत पहली बार दुनिया में 6ठे स्थान पर रहा है.
WIPO रिपोर्ट 2023: मुख्य बिन्दु
- रिपोर्ट के अनुसार 2023 में दुनिया भर में 35 लाख से अधिक पेटेंट दाखिल किए गए. यह लगातार चौथा वर्ष था जब वैश्विक पेटेंट दाखिले में सकारात्मक वृद्धि देखी गई है.
- 2023 में, सबसे अधिक पेटेंट दाखिल चीन (16.4 लाख) में हुआ, इसके बाद संयुक्त राज्य अमेरिका (5.18 लाख), जापान (4.14 लाख), दक्षिण कोरिया (2.88 लाख), जर्मनी (1.33 लाख) और भारत (64,480) थे.
- 2023 में सर्वाधिक पेटेंट दाखिले एशिया से हुए. वैश्विक पेटेंट, ट्रेडमार्क और औद्योगिक डिजाइन फाइलिंग गतिविधि में क्रमशः 68.7 प्रतिशत, 66.7 प्रतिशत और 69 प्रतिशत आवेदन एशिया से हुए.
भारत से पेटेंट में लगातार बृद्धि
- 2023 में भारत में दाखिल पेटेंट की संख्या 64,480 थी. 2022 की तुलना में पेटेंट दाखिले में वृद्धि दर 15.7% रही.
- भारत में पेटेंट दाखिले ने लगातार 5वें साल में दोहरे अंक की विकास दर दर्ज़ की. पेटेंट आवेदन के मामले में शीर्ष 20 देशों में, भारत ने 2023 में सबसे तेज़ वृद्धि दर्ज की.
- पहली बार, भारत को तीन मुख्य बौद्धिक संपदा (IP) अधिकारों: पेटेंट, औद्योगिक डिजाइन एप्लिकेशन और ट्रेडमार्क एप्लिकेशन के लिए दुनिया के शीर्ष 10 देशों में शामिल किया गया.
- 2018 और 2023 के बीच पेटेंट और औद्योगिक डिजाइन के आवेदन दोगुने से अधिक हो गए, और ट्रेडमार्क अनुप्रयोगों में 60% की वृद्धि हुई.
विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (WIPO): एक दृष्टि
WIPO संयुक्त राष्ट्र की 15 विशिष्ट एजेंसियों में से एक है. इसकी स्थापना 1967 में संयुक्त राष्ट्र की विशेष एजेंसी के रूप में की गई थी. WIPO का मुख्यालय जिनेवा, स्विट्जरलैंड में है. इसके 193 सदस्य देश हैं.
इस संगठन की स्थापना के 1967 के कन्वेंशन के अनुसार हुई थी. यह संस्था दुनिया भर में बौद्धिक संपदा को बढ़ावा देता है और सरकारों, व्यवसायों और समाज को बौद्धिक संपदा के लाभों का एहसास कराने में मदद करता है.
9 नवंबर: राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस
प्रत्येक वर्ष 9 नवंबर को राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस (National Legal Services Day) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य सभी नागरिकों के लिए उचित निष्पक्ष और न्याय प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए जागरूकता फैलाना है.
मुख्य बिंदु
- राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस (NLSD) की शुरुआत पहली बार 1995 में भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा समाज के गरीब और कमजोर वर्गों को सहायता और समर्थन प्रदान करने के लिये की गई थी.
- कमजोर वर्गों को नि:शुल्क कानूनी सेवाएँ प्रदान करने के लिये राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (National Legal Services Authority-NALSA) का गठन किया गया है. भारत का मुख्य न्यायाधीश इसका मुख्य संरक्षक होता है.
- संविधान के अनुच्छेद 39 A अवसर की समानता के आधार पर न्याय को बढ़ावा देने के लिये समाज के गरीब और कमजोर वर्गों को मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान करने का प्रावधान करता है. अनुच्छेद 14 और अनुच्छेद 22 (1), विधि के समक्ष समानता सुनिश्चित करने के लिये राज्य को बाध्य करता है.
- NALSA महिलाओं, विकलांग व्यक्तियों, अनुसूचित जनजातियों (ST), बच्चों, अनुसूचित जातियों (SC), मानव तस्करी पीड़ितों के साथ-साथ प्राकृतिक आपदाओं के शिकार लोगों को कानूनी सहायता प्रदान करता है.
9 नवम्बर 2024: उत्तराखंड का 24वां स्थापना दिवस
प्रत्येक वर्ष 9 नवम्बर को उत्तराखंड अपना स्थापना दिवस (Uttarakhand Sthapna Diwas) मनाता है. वर्ष 2000 में इसी दिन उत्तराखंड अस्तित्व में आया था. इसके पहले यह उत्तर प्रदेश का हिस्सा था. 9 नवम्बर 2024 को उत्तराखण्ड ने अपना 24वां स्थापना दिवस मनाया.
7 नवंबर: राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी
प्रत्येक वर्ष 7 नवम्बर को ‘राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस’ (National Cancer Awareness Day) मनाया जाता है. कैंसर रोग, कोशिकाओं में अनियंत्रित वृद्धि के कारण होता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य उद्देश्य कैंसर के निदान, समय रहते पहचान और उपचार के महत्व पर प्रकाश डालना और जागरूकता बढ़ाना है.
देश-दुनिया: एक संक्षिप्त दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र का डेलीडोज
सिंगापुर में आसियान-भारत थिंक टैंक नेटवर्क का 8वां गोलमेज सम्मेलन
आसियान-भारत थिंक टैंक नेटवर्क का 8वां गोलमेज सम्मेलन 8 नवंबर को सिंगापुर में आयोजित किया गया. विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने सम्मेलन को संबोधित किया. यह कार्यक्रम विकासशील देशों के लिए अनुसंधान और सूचना प्रणाली के आसियान-भारत केंद्र और ISEAS-यूसोफ इशाक संस्थान के आसियान अध्ययन केंद्र द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया था.
भारतीय सैन्य विरासत का द्वितीय वार्षिक महोत्सव नई दिल्ली में शुरू
भारतीय सैन्य विरासत का द्वितीय वार्षिक महोत्सव 8-9 नवंबर को नई दिल्ली में आयोजित हो रहा है. इस महोत्सव का उद्देश्य वैश्विक और भारतीय विचारकों, निगमों, सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के उपक्रमों, ग़ैर-लाभकारी संस्थाओं और शिक्षाविदों का ध्यान भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश नीति, सैन्य इतिहास और विरासत पर केंद्रित करना है.
भारतीय सड़क कांग्रेस का 83वां वार्षिक सम्मेलन रायपुर में
भारतीय सड़क कांग्रेस का 83वां वार्षिक सम्मेलन 8-9 नवंबर को छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित हो रहा है. इसका उद्घाटन केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने किया.
नई दिल्ली में भारतीय सैन्य विरासत महोत्सव
भारतीय सैन्य विरासत महोत्सव का दूसरा वार्षिक संस्करण नई दिल्ली में 8-9 नवंबर को आयोजित किया गया. इस महोत्सव का उद्घाटन प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान ने किया. इस महोत्सव का उद्देश्य राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश नीति और सैन्य विरासत पर ध्यान केन्द्रित करने के लिए वैश्विक तथा भारतीय विचारकों, निगमों, सरकार और निजी क्षेत्र, गैर-सरकारी संगठन तथा शैक्षणिक संस्थानों को मंच पर लाना है.
ADB ने उत्तराखंड के लिए 200 मिलियन डॉलर का ऋण स्वीकृत किया
एशियाई विकास बैंक (ADB) ने उत्तराखंड सरकार की जीवंतता सुधार परियोजना को वित्तपोषित करने के लिए 200 मिलियन डॉलर का ऋण स्वीकृत किया है. इसका उद्देश्य अपने शहरी बुनियादी ढांचे को उन्नत और मजबूत करना और इसे जलवायु लचीला बनाना है.
भारत-ऑस्ट्रेलिया संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘ऑस्ट्राहिंद’ पुणे में शुरू
तीसरा भारत-ऑस्ट्रेलिया संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘ऑस्ट्राहिंद’ 8 से 21 नवंबर 2024 तक विदेशी प्रशिक्षण नोड, पुणे में आयोजित किया जा रहा है. ऑस्ट्राहिंद अभ्यास का दूसरा संस्करण दिसंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया गया था.
8 नवंबर: विश्व रेडियोग्राफी दिवस
प्रत्येक वर्ष 8 नवंबर को विश्व रेडियोग्राफी दिवस (International Day of Radiology) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगों के बीच रेडियोलॉजी के बारे में जागरूकता बढ़ाना है. यह दिवस भौतिकी के वैज्ञानिक विल्हेम कॉनराड रॉन्टगन जिन्होंने एक्स-रे की खोज की थी, के जन्मदिन पर मनाया जाता है. वर्ष 1895 में आज के ही दिन रॉन्टगन ने एक्स-रे की खोज की थी.