प्रधानमंत्री ने परम रुद्र सुपर कंप्यूटर और हाई-परफार्मेंस कंप्यूटिंग सिस्टम लॉन्च किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 26 सितम्बर को तीन परम रुद्र सुपरकंप्यूटर और अर्का और अरुणिका नामक हाई-परफार्मेंस कंप्यूटिंग सिस्टम लॉन्च किया.

परम रुद्र सुपर कंप्यूटर: मुख्य बिन्दु

  • ये सुपर कंप्यूटर भारत के नेशनल सुपर-कंप्यूटिंग मिशन (NSM) के तहत तैयार किए गए हैं. इनकी लागत 130 करोड़ रुपए है.
  • इसका मकसद शिक्षा, शोध, MSMEs और स्टार्टअप्स जैसे क्षेत्रों में भारत के सुपरकंप्यूटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना है.
  • नेशनल सुपर-कंप्यूटिंग मिशन के तहत, पहला स्वदेशी रूप से असेंबल किया गया सुपरकंप्यूटर PARAM शिवाय 2019 में IIT (BHU) में स्थापित किया गया था.
  • तीनों परम रुद्र सुपर कंप्यूटर्स को तीन जगहों- दिल्ली, पुणे और कोलकाता में स्थापित किया गया है.
  • पुणे में जाइंट मीटर रेडियो टेलीस्कोप (GMRT) इस सुपरकंप्यूटर का इस्तेमाल फास्ट रेडियो बर्स्ट्स (FRBs) और अन्य एस्ट्रोनॉमिकल इवेंट्स की स्टडी करने के लिए करेगा.
  • दिल्ली में इंटर यूनिवर्सिटी एक्सेलेरेटर सेंटर (IUAC) मटेरियल साइंस और एटॉमिक फिजिक्स जैसे क्षेत्रों में अनुसंधान को बढ़ावा देगा.
  • कोलकाता में एसएन बोस सेंटर इस सुपरकंप्यूटिंग तकनीक का इस्तेमाल उन्नत अनुसंधान के लिए करेगा, जिसमें फिजिक्स, कॉस्मोलॉजी और अर्थ साइंस जैसे क्षेत्र शामिल हैं.

हाई-परफॉर्मिंग कंप्यूटिंग सिस्टम

प्रधानमंत्री  ने अर्का और अरुणिका नामक 850 करोड़ रुपए का हाई-परफॉर्मिंग कंप्यूटिंग सिस्टम का भी उद्घाटन किया, जो कि मौसम और जलवायु रिसर्च के लिए तैयार किया गया है.

नेशनल सुपर-कंप्यूटिंग मिशन (NSM)

भारत सरकार ने 2015 में केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (DST) और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) की एक संयुक्त पहल के रूप में नेशनल सुपर-कंप्यूटिंग मिशन (NSM) का शुभारंभ किया था.

उन्नत कंप्यूटिंग विकास केंद्र (सी-डैक), पुणे और भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc), बैंगलोर, इस मिशन को कार्यान्वित कर रहे हैं.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉