डेली कर्रेंट अफेयर्स
इसरो ने SSLV-D3 प्रक्षेपण यान से उपग्रह ‘EOS-08’ का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने 16 अगस्त को पृथ्वी अवलोकन उपग्रह ‘EOS-08’ और एक अन्य छोटे उपग्रह ‘SR-0’ का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया. यह प्रक्षेपण सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, श्रीहरिकोटा से किया गया.
मुख्य बिन्दु
- दोनों उपग्रहों को SSLV-D3 प्रक्षेपण यान (रॉकेट) के माध्यम से पृथ्वी से 475 किलोमीटर दूर कक्षा में स्थापित किया गया.
- SSLV-D3 रॉकेट 34 मीटर लंबा और लगभग 119 टन वजन का है. यह SSLV-D3 प्रक्षेपण यान की तीसरी उड़ान थी.
- SSLV रॉकेट मिनी, माइक्रो या नैनो उपग्रहों (10 से 500 किलोग्राम द्रव्यमान) को 500 किमी की कक्षा में लॉन्च करने में सक्षम है.
- रॉकेट के तीन चरण ठोस ईंधन द्वारा संचालित होते हैं जबकि अंतिम वेलोसिटी ट्रिमिंग मॉड्यूल (वीटीएम) में तरल ईंधन का इस्तेमाल होता है.
- पृथ्वी अवलोकन उपग्रह ‘EOS-08’ निगरानी, आपदा निगरानी, आग का पता लगाने, ज्वालामुखी गतिविधियों, औद्योगिक और बिजली संयंत्र आपदाओं जैसे अनुप्रयोगों के लिए दिन और रात के दौरान इंफ्रारेड तस्वीरें भेजेंगा.
- EOS-08 का द्रव्यमान लगभग 175.5 किलोग्राम है और यह लगभग 420 वाट बिजली उत्पन्न करता है. इस उपग्रह का जीवनकाल एक साल है.
- उपग्रह ‘SR-0’ चेन्नई स्थित अंतरिक्ष क्षेत्र के स्टार्टअप स्पेस रिक्शा का पहला उपग्रह है.
15 अगस्त 2024: देशभर में 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया
देशभर में 15 अगस्त 2024 को 78वां स्वतंत्रता दिवस (78th Independence Day) मनाया गया. इस दिन देश की स्वतंत्रता का 77 वर्ष सम्पन्न हुआ.
78वें स्वतंत्रता दिवस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी दिल्ली में ऐतिहासिक लालकिले की प्राचीर से लगातार 11वीं बार राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राष्ट्र को संबोधित किया. भारत के प्रधान मंत्री के रूप में अपने तीसरे कार्यकाल में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्र के नाम यह पहला स्वतंत्रता दिवस संबोधन था.
78वें स्वतंत्रता दिवस का विषय
78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का विषय ‘विकसित भारत@2047’ था. इसका लक्ष्य 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाना है.
प्रधानमंत्री मोदी का रिकॉर्ड
पंडित नेहरू के बाद स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सबसे ज्यादा बार लगातार राष्ट्रीय ध्वज फहराने का रिकॉर्ड प्रधानमंत्री मोदी के नाम है.
पंडित जवाहर लाल नेहरू ने लगातार 17 बार राष्ट्रीय ध्वज फहराया है, जबकि पीएम मोदी ने लगातार 11वीं बार फहराया है.
पेतोंगतार्न छिनावात्रा को थाईलैंड का नया प्रधानमंत्री चुना गया
थाईलैंड की संसद ने तोंगतार्न छिनावात्रा को देश का नया प्रधानमंत्री चुना है. वह पूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन छिनावात्रा की बेटी हैं.
मुख्य बिन्दु
- 37 वर्षीया थाकसिन सत्तारूढ़ फू थाई पार्टी की नेता हैं और थाईलैंड की अब तक की सबसे युवा प्रधानमंत्री हैं.
- थाईलैंड की संवैधानिक न्यायालय ने 14 अगस्त को मौजूदा प्रधानमंत्री सेरेथा थाविसिन को उनके पद से हटा दिया था.
- संवैधानिक न्यायालय ने रिश्वतखोरी के मामले में थाविसिन को दोषी पाया था और वे एक साल से भी कम समय तक प्रधानमंत्री रहे.
70वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार: मलयालम फिल्म अट्टम को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म पुरस्कार
70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा 16 अगस्त 2024 को की गई. पुरस्कारों के लिए 2022 में बनी फिल्मों पर विचार किया गया. विजेताओं को बाद में पुरस्कार प्रदान किया जाएगा.
मुख्य बिन्दु
- मलयालम फिल्म अट्टम को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म घोषित किया गया.
- गैर-फीचर फिल्म श्रेणी में आइना ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता.
- ऋषभ शेट्टी ने कन्नड़ फिल्म कंतारा में अपनी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता.
- फिल्म ऊंचाई के लिए सूरज बडजात्या को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार दिया गया.
- हरियाणवी फिल्म फौजा को गैर फीचर फिल्म श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ गीत के लिए पुरस्कार मिला.
- सर्वश्रेष्ठ पुरूष पार्श्व गायक का पुरस्कार अरिजीत सिंह और सर्वश्रेष्ठ महिला पार्श्व गायक का पुरस्कार बाम्बे जयश्री को दिया गया.
- गुलमोहर को सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फिल्म का पुरस्कार दिया गया.
राहुल नवीन प्रवर्तन निदेशालय के नए निदेशक नियुक्त किए गए
राहुल नवीन प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के नए निदेशक नियुक्त किए गए हैं. 14 अगस्त 2024 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने इस नियुक्ति को मंजूरी दी थी.
राहुल नवीन भारतीय राजस्व सेवा (आयकर) के 1993 बैच के अधिकारी हैं. 15 सितंबर 2023 को मौजूदा निदेशक संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल पूरा होने के बाद से उन्होंने प्रभारी निदेशक के तौर पर प्रवर्तन निदेशालय का कामकाज संभाला था.
प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate)
- प्रवर्तन निदेशालय (ED) भारत सरकार की कानून प्रवर्तन और आर्थिक खुफिया एजेंसी है. यह आर्थिक कानूनों को लागू करने और वित्तीय अपराधों से निपटने के लिए जिम्मेदार है.
- प्रवर्तन निदेशालय की स्थापना भारत सरकार ने 1956 में की थी. प्रवर्तन निदेशालय, केंद्रीय वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग के प्रशासनिक नियंत्रण में आता है. इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है.
- धन शोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) निवारण अधिनियम (पीएमएलए) 2022 के आपराधिक प्रावधानों को लागू करती है. ईडी के पास मनी लॉन्ड्रिंग गतिविधियों से अर्जित संपत्ति को जब्त करने और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी व्यक्ति पर मुकदमा चलाने की भी शक्ति है.
मनी लॉन्ड्रिंग क्या है?
मनी लॉन्ड्रिंग (धन शोधन) एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके ज़रिए अवैध तरीके से कमाए गए पैसे को वैध करने की कोशिश की जाती है. इसमें, अपराधी अवैध स्रोतों से हासिल धन के स्रोत को छिपाते हैं और उसे कानूनी स्रोत के पैसे में बदल देते हैं.
भारत में 3 नए आर्द्रभूमि को रामसर स्थल का दर्जा दिया गया
रामसर कन्वेंशन (Ramsar Convention) के तहत भारत के 3 नए आर्द्रभूमि को रामसर स्थल (Ramsar Sites) का दर्जा दिया गया है. ये स्थल हैं- तमिलनाडु में स्थित नंजरायन पक्षी अभयारण्य, काज़ुवेली पक्षी अभयारण्य और मध्य प्रदेश में स्थित तवा जलाशय. 3 नए रामसर स्थल का दर्जा दिए जाने के बाद अब भारत में रामसर स्थलों की कुल संख्या 85 हो गई है.
रामसर स्थल: एक दृष्टि
- अंतर्राष्ट्रीय महत्व की आर्द्रभूमि को रामसर स्थल कहा जाता है. रामसर स्थल पानी में स्थित मौसमी या स्थायी पारिस्थितिक तंत्र हैं. इनमें मैंग्रोव, दलदल, नदियाँ, झीलें, डेल्टा, बाढ़ के मैदान और बाढ़ के जंगल, चावल के खेत, प्रवाल भित्तियाँ, समुद्री क्षेत्र (6 मीटर से कम ऊँचे ज्वार वाले स्थान) के अलावा मानव निर्मित आर्द्रभूमि जैसे- अपशिष्ट जल उपचार तालाब और जलाशय आदि शामिल होते हैं.
- आर्द्रभूमियां प्राकृतिक पर्यावरण का महत्त्वपूर्ण हिस्सा हैं. ये बाढ़ की घटनाओं में कमी लाती हैं, तटीय इलाकों की रक्षा करती हैं, साथ ही प्रदूषकों को अवशोषित कर पानी की गुणवत्ता में सुधार करती हैं.
- आर्द्रभूमि मानव और पृथ्वी के लिये महत्त्वपूर्ण हैं. 1 बिलियन से अधिक लोग जीवनयापन के लिये उन पर निर्भर हैं और दुनिया की 40% प्रजातियाँ आर्द्रभूमि में रहती हैं तथा प्रजनन करती हैं.
रामसर स्थल का दर्जा
- रामसर स्थल का दर्जा उन आर्द्रभूमियों को दिया जाता है जो रामसर कन्वेंशन (Ramsar Convention) के मानकों को पूरा करते हैं. रामसर कन्वेंशन एक पर्यावरण संधि है जो आर्द्रभूमि एवं उनके संसाधनों के संरक्षण तथा उचित उपयोग हेतु राष्ट्रीय कार्रवाई और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के लिये रूपरेखा प्रदान करती है.
- रामसर स्थल नाम ईरान के रामसर शहर के नाम पर रखा गया है क्योंकि यहीं 02 फरवरी 1971 को रामसर कन्वेंशन पर हस्ताक्षर किए गए थे. भारत ने इस संधि पर 1 फरवरी 1982 को हस्ताक्षर किये थे.
- रामसर स्थलों की सूची रामसर सम्मेलन के सचिवालय द्वारा रखी जाती है, जो स्विट्जरलैंड के ग्लैंड में स्थित अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (आईयूसीएन) मुख्यालय में स्थित है.
भारत और विश्व में रामसर स्थल
- भारत में अब कुल 85 रामसर स्थल हैं जो देश की कुल भूमि का लगभग 5% है. ये क्षेत्र देश के 13.58 लाख हैक्टेयर भूमि में फैले हैं.
- आर्द्रभूमि के राज्य-वार वितरण में तमिलनाडु पहले और गुजरात दूसरे स्थान पर है (एक लंबी तटरेखा के कारण). इसके बाद आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल का स्थान है.
- प्रथम भारतीय रामसर स्थल- केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान (राजस्थान) और चिल्का झील (ओडिशा) है, जिसे 1981 में शामिल किया गया था.
- भारत में सबसे बड़ा रामसर स्थल पश्चिम बंगाल का सुंदरबन और सबसे छोटा रामसर हिमाचल प्रदेश में रेणुका है.
- रामसर सूची के अनुसार, सबसे अधिक रामसर स्थलों वाले देश यूनाइटेड किंगडम (175) और मेंक्सिको (142) हैं. अंतर्राष्ट्रीय महत्त्व की आर्द्रभूमि का क्षेत्रफल (148,000 वर्ग किमी) सबसे अधिक बोलीविया में है.
देश-दुनिया: एक संक्षिप्त दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र का डेलीडोज
जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव की घोषणा
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी है. जम्मू कश्मीर में 90 सीटों के लिए तीन चरण 18 और 25 सितम्बर तथा एक अक्टूबर को तीन चरण में मतदान होगा. वहीं हरियाणा में एक अक्टूबर को एक ही चरण में सभी 90 सीटों के लिए वोट डाले जायेंगे. दोनों राज्यों में वोटों की गिनती 4 अक्टूबर होगी.
पेरिस पैरालंपिक के में सुमित अंतिल और भाग्यश्री भारतीय दल के ध्वजवाहक होंगे
पेरिस पैरालंपिक के उद्घाटन समारोह में सुमित अंतिल और एथलीट भाग्यश्री जाधव भारतीय दल के ध्वजवाहक होंगे. पैरालंपिक खेलों का आयोजन 28 अगस्त से 8 सितम्बर तक पेरिस में होगा जिसमें भारत के 84 खिलाड़ी भाग लेंगे.
भारत और जापान के रक्षा तथा विदेशमंत्रियों की तीसरी बैठक
भारत और जापान के रक्षा तथा विदेश मंत्रियों की तीसरी बैठक नई दिल्ली में 20 अगस्त को होगी. बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर हिस्सा लेंगे. जापान की ओर से रक्षामंत्री मिनोरू किहारा और विदेश मंत्री योको कामिकावा बैठक में शामिल होंगे.
मलयाली नववर्ष का पहला दिन
17 अगस्त को मलयाली नववर्ष का पहला दिन है. मलयाली कैलेंडर में नववर्ष के पहले महीने को चिंगम कहा जाता है. इस अवसर पर राज्यभर में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ चिंगम मास का स्वागत किया जाता है.
राजेश कुमार अगले रक्षा सचिव होंगे
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने अगले रक्षा सचिव के रूप में एक वरिष्ठ आईएएस (भारतीय प्रशासनिक सेवा) अधिकारी, राजेश कुमार की नियुक्ति को मंजूरी दी है.