डेली कर्रेंट अफेयर्स
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रइसी की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत
ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन की 19 मई को हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई. ये दुर्घटना जिस जगह पर हुई है, वहाँ मौसम काफ़ी ख़राब था जिस कारण उनका हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया.
- हेलिकॉप्टर में ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन, ईरान के पूर्वी अज़रबैजान प्रांत के गवर्नर मलिक रहमती शामिल थे.
- राष्ट्रपति रईसी अज़रबैजान में क़िज़ कलासी और खोदाफरिन बांध का उद्घाटन करने गए थे. इस उद्घाटन के बाद वो तबरेज शहर की ओर जा रहे थे.
- तबरेज़ ईरान के पूर्वी अज़रबैजान प्रांत की राजधानी है. इसी दौरान रास्ते में किसी जगह पर हेलिकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हुआ.
- ईरान के सर्वोच्च नेता अयातोल्लाह ख़ामेनई ने हादसे के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के साथ आपात बैठक भी की है.
गोपी तोटाकुरा अंतरिक्ष जाने वाले पहले दूसरे भारतीय बने
उद्यमी और पायलट गोपी तोटाकुरा अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय पर्यटक बन गए हैं. उन्हें अमेज़ॅन के संस्थापक जेफ बेजोस के ‘ब्लू ओरिजिन’ के ‘एनएस-25’ मिशन के लिए छह सदस्यों के चालक दल में चुना गया था.
मुख्य बिन्दु
- ब्लू ओरिजिन की सातवीं मानव उड़ान, एनएस-25, 19 मई को पश्चिमी टेक्सास में लॉन्च साइट वन से लॉन्च की गई.
- ‘न्यू शेपर्ड’ ब्लू ओरिजिन द्वारा अंतरिक्ष पर्यटन के लिए विकसित पूरी तरह से पुन: इस्तेमाल होने वाला उप-कक्षीय प्रक्षेपण यान है.
- गोपी एक पायलट और विमान चालक हैं. वह अंतरराष्ट्रीय चिकित्सा विमान पायलट के तौर पर भी काम कर चुके हैं. उन्होंने हाल में तंजानिया के माउंट किलिमंजारो ज्वालामुखी की भी चढ़ाई की थी.
- वह 1984 में भारतीय सेना के विंग कमांडर राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष पर्यटक और दूसरे भारतीय बन गए.
20 मई: विश्व मेट्रोलॉजी दिवस
प्रत्येक वर्ष 20 मई को विश्व मेट्रोलॉजी दिवस (World Metrology Day) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाये जाने का उद्देश्य मेट्रोलॉजी, माप के विज्ञान और इसके अनुप्रयोग के बारे में जागरूकता पैदा करना है. यह दिन वैज्ञानिक क्षेत्रों, नवाचार, उद्योगों, व्यापार और अन्य क्षेत्रों में मेट्रोलॉजी के उपयोग पर प्रकाश डालता है.
विश्व मेट्रोलॉजी दिवस 2024 का मुख्य विषय (theme) ‘वहनीयता’ (Sustainability) है.
विश्व मेट्रोलॉजी दिवस का इतिहास
विश्व मेट्रोलॉजी दिवस मीटर कन्वेंशन (Metre Convention) पर हस्ताक्षर करने की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. इस कन्वेंशन पर 20 मई 1875 को हस्ताक्षर किया गया था.
कन्वेंशन ने माप के विज्ञान और इसके औद्योगिक, वाणिज्यिक और सामाजिक अनुप्रयोगों में वैश्विक सहयोग के लिए रूपरेखा निर्धारित की थी.
21 मई: अन्तर्राष्ट्रीय चाय दिवस, संयुक्त राष्ट्र ने भारत की पहल पर घोषित किया है
प्रत्येक वर्ष 21 मई को अन्तर्राष्ट्रीय चाय दिवस (International Tea Day) के रूप में मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य चाय मजदूरों की काम की स्थिति, मजदूरों के अधिकार, दिहाड़ी, सामाजिक सुरक्षा, रोजगार सुरक्षा और स्वास्थ्य को लेकर चर्चा को भी प्रोत्साहित करना है.
अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस एक आदर्श वाक्य के साथ मनाया जाता है जो ‘फील्ड से लेकर कप तक’ (From Field to Cup) है.
वर्ष 2019 तक देश के पांच प्रमुख चाय उत्पादक देश चीन, भारत, केन्या, वियतनाम और श्रीलंका के अलावा मलावी, तंजानिया, बांग्लादेश, यूगांडा, इंडोनेशिया और मलयेशिया सहित कई देशों में है यह दिवस मनाया जाता था.
अन्तर्राष्ट्रीय चाय दिवस का इतिहास
वर्ष 2004 में मुंबई में हुई व्यापार संघों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों की बैठक में ‘अन्तर्राष्ट्रीय चाय दिवस’ मनाने का फैसला लिया गया था. पहली बार यह दिवस 15 दिसंबर, 2005 को मनाया गया था. वर्ष 2020 से यह दिवस 21 मई को मनाया जाने लगा.
भारत की पहल पर संयुक्त राष्ट्र ने 21 मई को यह दिवस घोषित किया
- भारत की सिफारिश पर संयुक्त राष्ट्र ने 21 मई को अन्तर्राष्ट्रीय चाय दिवस घोषित किया है. यह दिवस को मनाने का प्रस्ताव भारत ने अक्टूबर 2015 में मिलान में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय खाद्य और कृषि संगठन (FAO) की बैठक के दौरान रखा था.
- दरअसल चाय उत्पादन का मौसम मई माह में शुरू होता है, जिस कारण भारत ने इस दिवस को 15 दिसम्बर की जगह मई माह में मनाने का प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र को दिया था.
- इससे पहले भारत की पहल पर ही 21 जून का दिन अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए तय किया गया था.
20 मई 2024 को सातवाँ विश्व मधुमक्खी दिवस मनाया गया
प्रत्येक वर्ष 20 मई को ‘विश्व मधुमक्खी दिवस’ (World Bee Day) मनाया जाता है. मानवीय गतिविधियों के कारण मधुमक्खी और अन्य परागणकों जैसे तितलियों, चमगादड़ और हमिंग-बर्ड का जीवन खतरे में है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य मधुमक्खी और अन्य परागणकों के महत्व, तथा संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाना है.
मधुमक्खियां सबसे बड़ी परागणकर्ता (pollinator) हैं. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, विश्व की लगभग 35% कृषि अभी भी परागणकों पर निर्भर है.
इस अवसर पर मध्यप्रदेश के बालाघाट में एक राष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में कई प्रकार की शहद और मधुमक्खी पालन क्षेत्र से जुड़े उत्पादों को प्रदर्शित किया गया.
विश्व मधुमक्खी दिवस 2024 की थीम
इस वर्ष यानी 2024 में विश्व मधुमक्खी दिवस का मुख्य विषय (थीम)- ‘मधुमक्खी युवाओं से जुड़ी हुई है’ (Bee Engaged with Youth) है.
एंटोन जनसा के जन्म दिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है
यह दिवस 18वीं शताब्दी में आधुनिक मधुमक्खी पालन की तकनीक का नेतृत्व करने वाले एंटोन जनसा (Antone Jansa) के जन्म दिन (20 मई) के उपलक्ष्य में मनाया जाता है.
विश्व मधुमक्खी दिवस का इतिहास
स्लोवेनिया के बीकीपर्स एसोसिएशन के नेतृत्व में संयुक्त राष्ट्र के सम्मुख 20 मई को प्रतिवर्ष विश्व मधुमक्खी दिवस’ मनाने का प्रस्ताव रखा गया था. इस प्रस्ताव को 7 जुलाई, 2017 को इटली में आयोजित संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन के सत्र में अनुमोदित किया गया था.
पहला ‘विश्व मधुमक्खी दिवस’ 20 मई 2018 को मनाया गया था. इस वर्ष यानी 2024 में सातवाँ विश्व मधुमक्खी दिवस मनाया गया.
21 मई: राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस, राजीव गांधी की पुण्यतिथि
भारत में प्रत्येक वर्ष 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस (National Anti-Terrorism Day) मनाया जाता है. यह दिवस पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के दिन मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य युवाओं को आतंकवाद और हिंसा के पथ से दूर रखना, शांति और मानवता का संदेश फैलाना, लोगों को जागरूक करना, एकता को बढ़ावा देना, युवाओं में देशभक्ति जगाना और आम लोगों की पीड़ा को उजागर करना है.
आतंकवाद विरोधी दिवस का इतिहास
21 मई 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में आयोजित एक रैली के दौरान भारत के 6ठे प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी. उनकी हत्या LTTE (श्रीलंकाई तमिल अलगाववादी संगठन) की महिला सुसाइड बॉम्बर ने की थी. इस हमले के बाद ही 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस के तौर पर मनाने का फैसला किया गया था.
देश-दुनिया: एक संक्षिप्त दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र का डेलीडोज
आईआईटी दिल्ली का पहला अंतरराष्ट्रीय परिसर अबू धाबी में
आईआईटी दिल्ली ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय परिसर अबू धाबी, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शुरू किया है. छात्र संयुक्त प्रवेश प्रवेश परीक्षा 20024 या संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) 2024 के माध्यम से प्रवेश पा सकते हैं. इसे पहले आईआईटी मद्रास ने पिछले साल ज़ांज़ीबार, तंजानिया में एक परिसर स्थापित किया था.
महिला माइक्रोफाइनेंस के लिए 500 मिलियन डॉलर का ऋण प्रदान किया
अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम (आईएफ़सी) ने महिला सूक्ष्म वित्त (माइक्रोफाइनेंस) उधारकर्ताओं को ऋण प्रदान करने के लिए एचडीएफसी बैंक को 500 मिलियन डॉलर का ऋण प्रदान किया है. सूक्ष्म वित्त से तात्पर्य गरीब और कम आय वाले व्यक्तियों या समूहों को प्रदान की जाने वाली वित्तीय सेवा से है, जो पारंपरिक बैंकिंग प्रणाली द्वारा उन्हें प्रदान नहीं की जाती है.
अलेक्जेंडर ज्वेरेव और इगा स्विएटेक ने इटालियन ओपन में एकल खिताब जीता
इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2024 के पुरुष एकल खिताब अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने जीता जबकि महिला एकल का खिताब दुनिया की नंबर 1 खिलाड़ी इगा स्वियाटेक ने जीता. 81वां इटालियन ओपन 6 से 19 मई 2024 तक इटली की राजधानी रोम में आयोजित किया गया था.
सात्विक और चिराग की जोड़ी ने थाईलैंड ओपन बैडमिंटन का खिताब जीता
दुनिया की तीसरे नंबर की भारतीय बैडमिंटन जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने थाईलैंड ओपन 2024 बैडमिंटन पुरुष युगल खिताब जीता. 19 मई 2024 को खेले गए फाइनल में भारतीय जोड़ी ने चेन बो यांग और लियू यी की चीनी जोड़ी को हराकर यह खिताब जीता. थाईलैंड ओपन 14 से 19 मई 2024 तक बैंकॉक में आयोजित किया गया था.