चंपई सोरेन ने झारखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता और परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने 2 फ़रवरी को झारखंड के नए मुख्यमंत्री पद की शपथ लिए. झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. वे झारखंड के 12वें मुख्यमंत्री होंगे.

मुख्य बिन्दु

  • प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सेना की ज़मीन की अवैध बिक्री से जुड़े धन शोधन मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया था. हेमंत सोरेन ने राज्यपाल को  इस्तीफा सौंप दिया था.
  • श्री सोरेन ने विधायक दल के नेता के रूप में 1 फ़रवरी को राज्यपाल से मुलाकात की थी और महागठबंधन के 43 विधायकों के समर्थन से नयी सरकार के गठन का दावा पेश किया था.
  • राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने चंपई सोरेन को राज्य में नई सरकार के गठन के लिए आमंत्रित किया था.
  • ऐसा पहली बार हुआ है कि 24 घंटे से ज्यादा समय तक झारखंड बिना मुख्यमंत्री के रहा.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉