देहरादून में उत्तराखंड वैश्विक निवेशक सम्मेलन आयोजित किया गया

उत्तराखंड वैश्विक निवेशक सम्मेलन (Uttarakhand Global Investors Summit) 2023 का आयोजन 8 से 9 दिसम्बर तक देहरादून में किया गया था. सम्मेलन का उद्धाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था. यह सम्मेलन देहरादून स्थित वन अनुसंधान संस्थान में आयोजित किया गया था. सम्मेलन का विषय था- शांति से समृद्धि.

  • सम्मेलन में विश्व भर से हजारों निवेशक और प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल इस सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए 44 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया.
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि निवेशकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए, राज्य सरकार ने 27 से अधिक नई नीतियां बनाई है और कुछ नीतियों में संशोधन भी किया गया है.
  • इस महत्वाकांक्षी सम्मेलन से पहले राज्य सरकार ने विभिन्न निवेशकों और औद्योगिक समूहों के साथ करीब तीन लाख करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापन कर लिए थे.
  • निवेशक सम्मेलन से पहले राज्य में जिलास्‍तरीय मिनी निवेशक सम्मेलन आयोजित किए गए थे, जिनमें निवेशकों ने खासी रूचि दिखाई थी.
  • गृहमंत्री अमित शाह 9 दिसम्बर को इस सम्मेलन के समापन समारोह में शामिल हुए थे.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉