भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरी टू प्लस टू वार्ता आयोजित की गई

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टू प्लस टू मंत्रिस्तरीय वार्ता (India-Australia Two plus Two Dialogue) 20 नवंबर को नई दिल्ली में आयोजित की गई थी.

भारत और ऑस्ट्रेलिया टू प्लस टू वार्ता 2023: मुख्य बिन्दु

  • दोनों देशों के बीच यह दूसरी टू प्लस टू मंत्रिस्तरीय वार्ता थी. पहली वार्ता सितम्बर-2021 में नई दिल्ली में हुई थी.
  • इस वार्ता की सह-अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस और विदेश मंत्री पेनी वॉंग के साथ की थी.
  • वार्ता में मंत्रियों ने विभिन्न क्षेत्रों में दोनों देशों के संबंध सुदृढ़ बनाने पर चर्चा की. इनमें रक्षा और सुरक्षा, व्यापार और निवेश, महत्वपूर्ण खनिज पदार्थ, ऊर्जा, जलवायु परिवर्तन, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष विज्ञान, शिक्षा और दोनों देशों के लोगों के बीच आपसी संबंध प्रगाढ़ करना शामिल थे.
  • दोनों पक्षों ने क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया. बहुपक्षीय सहयोग सुदृढ़ करने की प्राथमिकताओं पर भी बातचीत हुई. भारत ने हिंद-प्रशांत, पश्चिम एशिया, दक्षिण एशिया और यूक्रेन के घटनाक्रमों पर दृष्टिकोण साझा किए.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉