सैन्य कमांडरों का द्विवार्षिक सम्मेलन-2023 का पहला संस्करण 17 से 21 अप्रैल तक दिल्ली में आयोजित किया गया था. सम्मेलन को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेना के प्रमुखों ने संबोधित किया.
मुख्य बिन्दु
सैन्य कमांडरों का यह सम्मेलन साल में दो बार आयोजित किया जाता है यह भारतीय सेना से जुड़ी नीतियों और विषयों पर विचार कर निर्णय लेने का महत्वपूर्ण मंच है.
सम्मेलन के पहले दिन सैन्य कमांडर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा किए.
इस सम्मेलन में सेना में किए जा रहे सुधारों के अलावा विशेष रूप से अग्निपथ योजना और डिजिटलीकरण की प्रगति की भी समीक्षा की गई.
सम्मेलन में मौजूदा और भविष्य में उभरने वाली सुरक्षा से जुड़ी परिस्थितियों पर गहन विचार-विमर्श किया गया और सेना की संचालन तैयारियों का जायजा लिया गया.
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png00Team EduDosehttps://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.pngTeam EduDose2023-04-24 20:14:332023-04-29 14:32:44सैन्य कमांडरों का द्विवार्षिक सम्मेलन-2023 दिल्ली में आयोजित किया गया