भारत ने अग्नि-पांच मिसाइल का सफल रात्रि परीक्षण किया

भारत ने 15 दिसम्बर को परमाणु सक्षम बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि-पांच (Agni-5 Missile) का सफल रात्रि परीक्षण किया. यह परीक्षण ओडिसा के बालासोर तट स्थित एपीजे अब्‍दुल कलाम द्वीप से किया गया.

यह अग्नि-पांच मिसाइल का रात्रि परीक्षण था. इस दौरान मिसाइल में प्रयुक्‍त नई प्रौद्योगिकी और उपकरणों की सक्षमता की पुष्टि की गयी.

अग्नि-पांच मिसाइल: मुख्य बिन्दु

  • अग्नि-पांच मिसाइल अपनी शृंखला में सबसे आधुनिक हथियार है. यह पूरी सटीकता के साथ पांच हजार किलोमीटर तक लक्ष्‍य को भेदने में सक्षम है. इसमें नौवहन के लिए नवीनतम प्रौद्योगिकियां हैं.
  • अंतर-महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल प्रणाली बहुत कम देशों के पास है, जिनमें अमेरिका, चीन, रूस, फ्रांस और उत्तर कोरिया शामिल हैं.
  • भारत के पास पहले से ही 700 किमी रेंज वाली अग्नि-1, 2000 किमी रेंज वाली अग्नि-2, 2,500 किमी से 3,500 किमी रेंज वाली अग्नि-3 मिसाइलें हैं.
  • अग्नि-4 और अग्नि-5 को चीन को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. अग्नि-5 मिसाइल पूरे चीन को निशाना बनाने में सक्षम है.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉