डेली कर्रेंट अफेयर्स
लियो वराडकर दूसरी बार आयरलैंड के प्रधानमंत्री बने
भारतीय मूल के लियो वराडकर दूसरी बार आयरलैंड के प्रधानमंत्री बन गए हैं. देश की मध्यमार्गी गठबंधन सरकार के साथ बारी-बारी से सत्ता संभालने के समझौते के अंतर्गत वराडकर ने प्रधानमंत्री का पद संभाला है.
43 साल के लियो आयरलैंड के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री हैं. ये उनका दूसरा कार्यकाल है. 2017 में 38 साल की उम्र में वो पहली बार प्रधानमंत्री बने थे. उनका ये कार्यकाल 2020 तक चला था.
लियो वराडकर का जन्म 18 जनवरी 1979 को आयरलैंड की राजधानी डबलिन में हुआ था. भारत के मुंबई में रहने वाले उनके पिता अशोक 1973 में आयरलैंड शिफ्ट हो गए थे. उनकी मां मरियम का संबंध आयरलैंड से ही था.
भारत की अध्यक्षता में जी-20 कार्यसमूह की बैठक
भारत की अध्यक्षता में जी-20 कार्यसमूह की बैठक 13-16 दिसम्बर तक मुंबई में आयोजित की गई थी. जी-20 के भारत के नेतृत्व में वित्तीय विषयों पर 40 बैठकों का आयोजन किया जाना है जिसमें यह पहली बैठक थी.
इस बैठक में विकासशील देशों, कम विकसित देशों, और द्वीप देशों के प्रमुख मुद्दों को उठाने के लिए किया. बैठक में डेटा फॉर डेवलपमेंट, 2030 का एजेंडा साध्य करने के लिए जी-20 की भूमिका, हरित विकास में नई जीवन शैली को प्रोत्साहन तथा शाश्वत विकास के लक्ष्य को हासिल करने की प्रक्रिया गतिमान करना आदि विषयों पर चर्चा हुई.
भारत ने महिला नेशन्स कप हॉकी प्रतियोगिता जीती
भारत ने FIH महिला नेशन्स कप हॉकी (Hockey Women’s Nations Cup) 2022 प्रतियोगिता जीत ली है. स्पेन के वेलेन्सिया में 17 दिसम्बर को खेले गए फाइनल मैच में भारतीय महिला टीम ने स्पेन को 1-0 से हराया. इस मैच का एकमात्र गोल गुरजीत कौर ने किया.
हॉकी इंडिया ने सभी खिलाडि़यों को दो-दो लाख रुपए और सहयोगी स्टाफ को एक-एक लाख रुपए देने की घोषणा की है.
यह टूर्नामेंट पहली बार आयोजित किया गया था. इस जीत के साथ भारतीय टीम ने 2023-2024 के FIH प्रो लीग के लिए क्वालिफाई भी कर लिया है.
भारत टी-ट्वेंटी दृष्टिबाधित क्रिकेट विश्व कप का विजेता बना
टी-ट्वेंटी दृष्टिबाधित क्रिकेट विश्व कप (Blind T20 World Cup) 2022 भारत ने जीत लिया है. 18 दिसम्बर को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस प्रतियोगिता के फाइनल में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 120 रनों से हराया.
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने दो विकेट पर 277 रन बनाए. जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में तीन विकेट पर 157 रन ही बना सकी. इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान अजय रेड्डी ने 50 गेंद पर 100 रन बनाए.
भारतीय टीम लगातार तीसरी बार टी-ट्वेंटी दृष्टिबाधित क्रिकेट विश्वकप का विजेता बना है. भारतीय टीम इससे पहले 2012 और 2017 में भी इस टूर्नामेंट को जीती थी.
18 दिसम्बर: अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस
प्रत्येक वर्ष 18 दिसम्बर को दुनियाभर में ‘अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस’ (International Migrants Day) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य प्रवासी कामगारों से जुड़े आजादी के साथ काम और मानवाधिकार जैसे मुद्दे पर लोगों के विचार साझा करना है.
इस वर्ष यानी 2022 में इस दिवस का मुख्य विषय (थीम) ‘प्रवासियों को प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल में एकीकृत करना’ (Integrating migrants into primary health care) है.
18 दिसम्बर: अल्पसंख्यक अधिकार दिवस
प्रत्येक वर्ष 18 दिसंबर को विश्व में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस (Minorities Rights Day) के रूप में मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य अल्पसंख्यक लोगों के अधिकारों की रक्षा करना है.
संयुक्त राष्ट्र ने इस दिवस को मनाये जाने की घोषणा 1992 में की थी. अल्पसंखयकों के साथ धर्म, भाषा, राष्ट्रीय तथा नस्ल के आधार पर भेदभाव पर रोक लगाने के लिए संयुक्त राष्ट्र ने 18 दिसम्बर, 1992 को “राष्ट्र, नस्ल, धर्म तथा भाषा के आधार पर लोगों के अधिकारों की घोषणा” को जारी किया था.
देश-दुनिया: एक संक्षिप्त दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र का डेलीडोज
लोकसभा ने ‘अनुसूचित जनजाति आदेश’ संशोधन विधेयक पारित किया
लोकसभा ने ‘अनुसूचित जनजाति आदेश’ तीसरा संशोधन विधेयक, 2022 पारित कर दिया. इस विधेयक के माध्यम से हिमाचल प्रदेश में सिरमौर क्षेत्र के हाटी समुदाय को अनुसूचित जनजाति की श्रेणी में शामिल करने की व्यवस्था की गई है.
भारत और नेपाल के बीच सूर्य किरण अभ्यास शुरू हुआ
भारत और नेपाल के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘सूर्य किरण’ (Surya Kiran), 16 से 29 दिसंबर तक नेपाल के सालझंडी में आयोजित किया जा रहा है. यह द्विपक्षीय अभ्यास भारत और नेपाल के बीच संबंधों को बढ़ाने में प्रमुख भूमिका निभा रहा है.