डेली कर्रेंट अफेयर्स
वाराणसी में काशी- तमिल संगमम आयोजित किया गया
वाराणसी में 17 नवंबर से 16 दिसम्बर तक काशी- तमिल संगमम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था. गृह मंत्री अमित शाह इसके समापन समारोह में मुख्य अतिथि थे.
मुख्य बिन्दु
- काशी- तमिल संगमम का उद्देश्य देश के दो महत्वपूर्ण शिक्षण पीठों – तमिलनाडु और काशी के बीच सदियों पुराने सम्पर्कों को नये सिरे से स्थापित करना था.
- इस एक माह के संगमम में तमिलनाडु से विभिन्न वर्गों के करीब ढाई हजार लोगों ने काशी का दौरा किया और यहां की कला-संस्कृति, लोक-परंपराओं, रहन-सहन, भाषा तथा खानपान के बारे में नजदीक से जाना. वहीं, स्थानीय लोगों को भी तमिल संस्कृति को और निकट से जानने का अवसर मिला.
- काशी तमिल संगमम के तहत वाराणसी के काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में रोजाना सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ जिसमें तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश के कलाकारों ने अपनी कला-संस्कृति, संगीत और लोक नृत्यों का प्रदर्शन किया.
- खेल, फिल्म, हथकरघा और हस्तशिल्प जैसी अन्य विधाओं से जुड़ी गतिविधियां भी आयोजित की गयीं, जिसमें तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.
- काशी तमिल संगमम ने तमिलनाडु और काशी के बीच सदियों पुराने संबंधों को पुर्नजीवित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है.
भारत ने अग्नि-पांच मिसाइल का सफल रात्रि परीक्षण किया
भारत ने 15 दिसम्बर को परमाणु सक्षम बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि-पांच (Agni-5 Missile) का सफल रात्रि परीक्षण किया. यह परीक्षण ओडिसा के बालासोर तट स्थित एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से किया गया.
यह अग्नि-पांच मिसाइल का रात्रि परीक्षण था. इस दौरान मिसाइल में प्रयुक्त नई प्रौद्योगिकी और उपकरणों की सक्षमता की पुष्टि की गयी.
अग्नि-पांच मिसाइल: मुख्य बिन्दु
- अग्नि-पांच मिसाइल अपनी शृंखला में सबसे आधुनिक हथियार है. यह पूरी सटीकता के साथ पांच हजार किलोमीटर तक लक्ष्य को भेदने में सक्षम है. इसमें नौवहन के लिए नवीनतम प्रौद्योगिकियां हैं.
- अंतर-महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल प्रणाली बहुत कम देशों के पास है, जिनमें अमेरिका, चीन, रूस, फ्रांस और उत्तर कोरिया शामिल हैं.
- भारत के पास पहले से ही 700 किमी रेंज वाली अग्नि-1, 2000 किमी रेंज वाली अग्नि-2, 2,500 किमी से 3,500 किमी रेंज वाली अग्नि-3 मिसाइलें हैं.
- अग्नि-4 और अग्नि-5 को चीन को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. अग्नि-5 मिसाइल पूरे चीन को निशाना बनाने में सक्षम है.
भारत की अध्यक्षता में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का विशेष मंत्रिस्तरीय कार्यक्रम
भारत की अध्यक्षता में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का दो विशेष मंत्रिस्तरीय कार्यक्रम 14-15 दिसम्बर को न्यूयॉर्क में आयोजित किया गया था. इन कार्यक्रमों की अध्यक्षता विदेश मंत्री डॉक्टर सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने की थी.
दिसंबर 2022 के लिए भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता कर रहा है. नियमों के मुताबिक़, परिषद की अध्यक्षता इसके 15 सदस्यों के बीच उनके नाम के पहले अक्षर के हिसाब से हर महीने बदलती रहती है. अस्थाई सदस्य के रूप में भारत का 2 साल का कार्यकाल 31 दिसंबर 2022 को समाप्त हो रहा है.
मुख्य बिन्दु
- विदेश मंत्री डॉक्टर जयशंकर ने दो खुली वार्ता की अध्यक्षता की. 14 दिसम्बर को होने वाली वार्ता का विषय ‘परिष्कृत बहुपक्षवाद के लिए नए दिशा-निर्देश’ था. 15 दिसम्बर की चर्चा का विषय था ‘आतंकवाद से निपटने के लिए वैश्विक दृष्टिकोण-चुनौतियां और समाधान’. ये दोनों विषय सुरक्षा परिषद में भारत के लिए प्रमुख प्राथमिकताएं थीं.
- डॉ. जयशंकर ने बहुपक्षवाद वार्ता में, आतंकवादियों के बचाव के लिए बहुपक्षीय मंचों के दुरुपयोग की बात कही. डॉक्टर जयशंकर का ईशारा चीन की ओर था, जिसने जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर जैसे पाकिस्तानी आतंकवादियों को ब्लैक लिस्ट करने के लिए कई अवसरों पर भारत और अमेरिका के आह्वान का विरोध किया.
- संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को आतंकवाद से खतरा विषय पर उन्होंने कहा कि विश्व को राजनीतिक मतभेदों से उबरकर आतंकवाद को कतई बर्दाश्त न करने की प्रतिबद्धता दर्शानी होगी. श्री जयशंकर ने कहा कि आतंकवाद की रोकथाम के लिये जवाबदेही सुनिश्चित किया जाना जरूरी है.
- ब्रिटेन, फ्रांस और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में भारत की स्थायी सदस्यता के लिए समर्थन व्यक्त किया है.
ब्रिटेन, फ्रांस और UAE ने UNSC में भारत की स्थायी सदस्यता के लिए समर्थन व्यक्त किया
ब्रिटेन, फ्रांस और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में भारत की स्थायी सदस्यता के लिए समर्थन व्यक्त किया है. दिसंबर 2022 के लिए भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता कर रहा है.
संयुक्त राष्ट्र में ब्रिटेन की स्थायी प्रतिनिधि डेम बारबरा वूडवॉर्ड ने कहा कि सुरक्षा परिषद को विश्व के लिए अधिक प्रतिनिधित्व वाली संस्था बनना होगा. उनका देश ब्राजील, जर्मनी, भारत और जापान की स्थायी सदस्यता का समर्थन करता है.
फ्रांस के स्थायी प्रतिनिधि निकोला दा हुरयॉ ने कहा कि उनका देश जर्मनी, ब्राजील, भारत और जापान की स्थायी सदस्यता के दावे का समर्थक है.
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में UAE की मंत्री नौरा बिंत मोहम्मद अल काबी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र में भारत की आवाज होना जरूरी है और उनका देश पुनर्गठित संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता के दावे का समर्थन करता है.
16 दिसम्बर: विजय दिवस से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी
प्रत्येक वर्ष 16 दिसम्बर भारत और बांग्लादेश में विजय दिवस (Vijay Diwas) मनाया जाता है. यह दिवस वर्ष 1971 में पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में मिली जीत का जश्न मनाने के लिए मनाया जाता है. इस वर्ष 16 दिसम्बर 2022 को विजय दिवस की 51वीं वर्षगांठ है.
1971 के युद्ध में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी. इस युद्ध में पूर्वी पाकिस्तान (वर्तमान बांग्लादेश) में पाकिस्तानी बलों के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एएके नियाजी ने भारत के पूर्वी सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा के समक्ष 93,000 पाकिस्तानी सैनिकों के साथ आत्मसमर्पण किया था. इस युद्ध के बाद पूर्वी पाकिस्तान स्वतंत्र हो गया, जो आज बांग्लादेश के नाम से जाना जाता है.
पाकिस्तानी सेना के आत्मसमर्पण के साथ ही मुक्ति संग्राम का अंत और बंगलादेश का निर्माण हुआ था. 13 दिनों तक चले इस युद्ध में भारतीय सेना के आगे पाकिस्तान को घुटने टेकने पड़े. आज़ादी की ये लड़ाई इतिहास में मुक्ति संग्राम के नाम से दर्ज है.
देश-दुनिया: एक संक्षिप्त दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र का डेलीडोज
गृह मंत्री ने कर्नाटक और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के साथ बैठक की
गृह मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ बैठक कर दोनों राज्यों के बीच सीमा मुद्दे पर चर्चा की. नई दिल्ली में हुई बैठक में दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने सीमा विवाद को संवैधानिक उपायों से सुलझाने पर सहमति व्यक्त की.
भारत और कज़ाखस्तान का छठा संयुक्त सैन्य अभ्यास काजिंड-22
भारत और कज़ाखस्तान का छठा संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘काजिंड-22’ 15-28 दिसम्बर तक मेघालय में उमरोई में आयोजित हो रहा है. इसमें कजा़खस्तान की क्षेत्रीय कमान के सैनिक और भारत की 11 गोरखा राइफल के सैनिक भाग लेंगे.
15 दिसम्बर: सरदार वल्लभ भाई पटेल को की पुण्य तिथि
15 दिसम्बर को सरदार वल्लभ भाई पटेल को की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि दी गई. भारत में लौह पुरुष के नाम से प्रख्यात सरदार पटेल ने 500 से अधिक रजवाड़ों का भारत में विलय करवाया. वे भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री भी थे, जिनके पास गृह मंत्रालय का प्रभार था.
फीफा फुटबॉल विश्वकप फाइनल में फ्रांस का मुकाबला अर्जेंटीना से होगा
कतर में, फीफा फुटबॉल विश्व कप में मौजूदा चैम्पियन फ्रांस फाइनल में पहुंच गया है. सेमीफाइनल में फ्रांस ने मोरक्को को 2-0 से पराजित किया. 18 दिसम्बर को फाइनल में फ्रांस का मुकाबला अर्जेंटीना से होगा.