गयाना के राष्ट्रपति 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में मुख्य अतिथि होंगे
गयाना के राष्ट्रपति डॉक्टर मोहम्मद इरफान अली 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में मुख्य अतिथि होंगे. यह सम्मेलन 8 से 10 जनवरी 2023 तक मध्य प्रदेश के इंदौर में होगा.
ऑस्ट्रेलिया की संसद सदस्य जैनेट मैस्करनहैंस 8 जनवरी 2023 को युवा प्रवासी भारतीय दिवस में मुख्य अतिथि होंगी.
इस सम्मेलन का विषय है “अमृतकाल में भारत के विकास में विश्वसनीय साझेदार भारतवंशी”.
प्रवासी भारतीय दिवस: एक दृष्टि
- प्रवासी भारतीय दिवस प्रत्येक दो वर्ष में एक बार मनाया जाता है. विदेशों में रहने वाले भारतीयों को आपस में जोड़ने का, यह एक अनूठा मंच है.
- यह दिवस 9 जनवरी को इसलिए मनाया जाता हैं क्योंकि 1915 में इसी दिन महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटे थे.
- भारत के विकास में प्रवासी भारतीय समुदाय के योगदान को देखते हुए, वर्ष 2003 में पहले प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन किया गया था.
- यह सम्मेलन प्रवासी भारतीयों के मुद्दों और चिंताओं पर चर्चा करने और विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण योगदान करने वाले प्रवासियों को सम्मानित करने का अवसर प्रदान करता है.