देश में बने हल्के लड़ाकू हेलिकॉप्टर LCH को 3 अक्तूबर भारतीय वायुसेना को सौपा गया था. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इन हेलिकॉप्टरों को राजस्थान के जोधपुर में भारतीय वायु सेना को सौंप था. इस हेलिकॉप्टर का नाम ‘प्रचंड’ दिया गया है.
LCH हेलिकॉप्टर ‘प्रचंड’
LCH हेलिकॉप्टर ‘प्रचंड’ का डिजाइन और विनिर्माण हिन्दुस्तान वैमानिकी लिमिटेड (HAL) ने किया गया है.
यह हेलिकॉप्टर दुनिया में एकमात्र लड़ाकू हेलिकॉप्टर है जो पांच हजार मीटर की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है.
यह 5.5 टन वर्ग का लड़ाकू हेलिकॉप्टर कई स्टेल्थ फीचर्स, बख्तरबंद सुरक्षा, रात में हमला करने की क्षमता से लैस है.
इसमें पर्याप्त मात्रा में हथियार और ईंधन ले जाने की क्षमता है. यह सेनाओं की विशेष आवश्यकताओं के अनुकूल भी है.
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png00Team EduDosehttps://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.pngTeam EduDose2022-10-04 19:48:362022-10-06 09:08:34स्वदेशी हल्के लड़ाकू हेलिकॉप्टर LCH भारतीय वायुसेना में शामिल