डेली कर्रेंट अफेयर्स
स्वदेशी हल्के लड़ाकू हेलिकॉप्टर LCH भारतीय वायुसेना में शामिल
देश में बने हल्के लड़ाकू हेलिकॉप्टर LCH को 3 अक्तूबर भारतीय वायुसेना को सौपा गया था. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इन हेलिकॉप्टरों को राजस्थान के जोधपुर में भारतीय वायु सेना को सौंप था. इस हेलिकॉप्टर का नाम ‘प्रचंड’ दिया गया है.
LCH हेलिकॉप्टर ‘प्रचंड’
- LCH हेलिकॉप्टर ‘प्रचंड’ का डिजाइन और विनिर्माण हिन्दुस्तान वैमानिकी लिमिटेड (HAL) ने किया गया है.
- यह हेलिकॉप्टर दुनिया में एकमात्र लड़ाकू हेलिकॉप्टर है जो पांच हजार मीटर की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है.
- यह 5.5 टन वर्ग का लड़ाकू हेलिकॉप्टर कई स्टेल्थ फीचर्स, बख्तरबंद सुरक्षा, रात में हमला करने की क्षमता से लैस है.
- इसमें पर्याप्त मात्रा में हथियार और ईंधन ले जाने की क्षमता है. यह सेनाओं की विशेष आवश्यकताओं के अनुकूल भी है.
नोबेल पुरस्कार 2022: स्वांते पाबो को चिकित्सा विज्ञान के लिए नोबेल पुरस्कार
स्वीडन के अनुवांशिकी वैज्ञानिक स्वांते पाबो (Svante Paabo) को चिकित्सा विज्ञान के लिए इस वर्ष का नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize) दिया जाएगा.
- स्वंते पाबो को पेलोजेनोमिक्स (paleogenomics) के क्षेत्र में उनके शोध के लिए यह पुरस्कार दिया गया है. पेलोजेनोमिक्स में विलुप्त पूर्वजों से आधुनिक युग के मानव के विकास का अध्ययन किया जाता है.
- पुरस्कार समिति ने कहा है कि स्वांते पाबो के अध्ययन से पूर्वजों की तुलना में मानव की प्रतिरोधक प्रणाली और उनकी विलक्षणता के संबंध में खास जानकारियां मिलती हैं.
- 67 वर्षीय श्री पाबो के पिता स्युने बर्गस्ट्रॉम ने भी 1982 में चिकित्सा शास्त्र का नोबेल पुरस्कार जीता था.
जानिये क्या है नोबेल पुरस्कार…»
भारत में 5जी मोबाइल सेवाओं की शुरूआत, इंडिया मोबाइल कांग्रेस का आयोजन
भारत में 1 अक्तूबर 2022 को 5जी मोबाइल सेवाओं की शुरूआत हुई थी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली में आयोजित छठे इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) में इसकी शुरुआत की थी.
छठे IMC का आयोजन 1 से 4 अक्तूबर तक प्रगति मैदान में किया गया था. एशिया की इस सबसे बड़ी तकनीकी प्रदर्शनी का आयोजन दूरसंचार विभाग और सेल्यूलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) संयुक्त रूप से किया था.
5G तकनीक: एक दृष्टि
- 5G का पूरा नाम 5th generation है. यह 5वीं पीढ़ी का मोबाइल नेटवर्क है जो 4G नेटवर्क की तुलना में 10 गुना तेज इंटरनेट स्पीड प्रदान करता है. यह अधिकतम स्पीड 20 Gbps है.
- 5G से अर्थव्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि समेत अधिकतर क्षेत्रों पर इसका काफी व्यापक प्रभाव पड़ेगा. एक अनुमान के मुताबिक 5जी सेवा भारतीय अर्थव्यवस्था में अगले 15 वर्षों में 450 बिलियन डॉलर का योगदान करेगी.
- 5जी की शुरूआत से भारत फिन्टेक में एक अग्रणी देश बनकर सामने आएगा. UPI और रुपे जैसी तकनीकों का तेजी से देश और दुनिया में फैलाव संभव हो सकेगा.
- सरकार ने देशभर में 5जी प्रौद्योगिकी के लिए सौ प्रयोगशालाएं स्थापित करने की योजना बनाई है. इनमें कम से कम 12 प्रयोगशालाओं में विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.
भारतीय मूल इंजीनियर विवेक लाल को अमरीकी राष्ट्रपति द्वारा लाइफ टाइम अचीवमैंट पुरस्कार
भारतीय मूल के एयरो स्पेस इंजीनियर विवेक लाल को अमरीकी राष्ट्रपति द्वारा लाइफ टाइम अचीवमैंट पुरस्कार सम्मानित किया गया है.
मुख्य बिन्दु
- विवेक लाल को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा हस्ताक्षरित प्रशस्ति पत्र के साथ लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया.
- डॉ लाल अमेरिकी कंपनी जनरल एटॉमिक्स (General Atomics) में मुख्य कार्यकारी के रूप में काम करते हैं. इस कंपनी ने गार्जियन ड्रोन जैसे अत्याधुनिक मानव रहित हवाई वाहन (यूएवी) विकसित किए हैं.
- जनरल एटामिक्स का नेतृत्व करने से पहले डॉ लाल ने नासा, रेथियान, बोइंग और लॉकहीड मार्टिन जैसे अन्य प्रमुख संगठनों में काम किया है.
रूस ने यूक्रेन के चार क्षेत्रों का औपचारिक अधिग्रहण किया
रूस यूक्रेन के उन चार क्षेत्रों का औपचारिक अधिग्रहण करेगा जहां उसने जनमत संग्रह करवाया था. ये क्षेत्र हैं- लुहांस्क, दोनेत्सक, खेरसन और जेपोरिजिया. रूस का दावा है कि इन क्षेत्रों के निवासियों ने रूस के शासन में रहने के पक्ष में मतदान किया है.
मुख्य बिन्दु
- रूस के राष्ट्रपति ब्लादीमीर पुतिन 30 सितम्बर को क्रेमलिन में एक समारोह में यूक्रेन के इन चारों क्षेत्रों के औपचारिक रूप से अधिग्रहण की घोषणा की थी.
- क्रीमिया के रूसी कब्जे के आठ साल बाद इन क्षेत्रों पर कब्जा किया गया है. क्रीमिया, एक यूक्रेनी क्षेत्र है जिस पर रूस ने 2014 में कब्ज़ा किया गया था.
- इससे पहले, रूस ने इन क्षेत्रों में एक जनमत संग्रह कराया था. रूस के अनुसार इन क्षेत्रों के निवासियों ने औपचारिक रूप से रूस का हिस्सा बनने का समर्थन किया.
- यूक्रेन सरकार और पश्चिमी देशों ने जनमत संग्रह को अवैध बताया है और इन क्षेत्रों पर रूसी दावों को कभी मान्यता नहीं देने की बात कही है.
- रूस ने यूक्रेन के क्षेत्रों के अधिग्रहण की निंदा करने वाले पश्चिमी देशों के एक प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में वीटो कर दिया. यह प्रस्ताव अमरीका और अल्बानिया ने लाया था. प्रस्ताव में रूस से मांग की गई थी कि वह यूक्रेन से तुरंत अपनी सेनाएं हटायें.
- 15 देशों की सदस्यता वाली संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने प्रस्ताव पर मतदान किया लेकिन रूस के वीटो करने के कारण यह प्रस्ताव पारित नहीं हो पाया.
5 अक्तूबर: राष्ट्रीय डॉल्फिन दिवस
भारत में 5 अक्तूबर 2022 को पहला राष्ट्रीय डॉल्फिन दिवस (National Dolphin Day) मनाया गया. केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने डॉल्फिन के संरक्षण के लिए जागरूकता पैदा करने के लिए यह दिवस मनाए जाने की घोषणा इसी वर्ष मार्च में की थी.
केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय की घोषणा के अनुसार प्रत्येक वर्ष 5 अक्तूबर को राष्ट्रीय डॉल्फिन दिवस मनाया जाएगा. इस दिन डॉल्फ़िन के संरक्षण के लिए लोगों की भागीदारी पर भी ध्यान दिया जाएगा.
डॉल्फ़िन एक स्वस्थ जलीय पारिस्थितिकी तंत्र (aquatic ecosystem) के एक आदर्श संकेतक (indicator) के रूप में कार्य करती हैं, इस प्रकार डॉल्फ़िन का संरक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण है.
5 अक्टूबर: विश्व शिक्षक दिवस से संबंधित महत्त्वपूर्ण जानकारी
प्रत्येक वर्ष 5 अक्टूबर को विश्व शिक्षक दिवस (World Teachers day) मनाया जाता है. इस दिन अध्यापकों को सामान्य रूप से और कतिपय कार्यरत एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों को उनके विशेष योगदान के लिये सम्मानित किया जाता है.
वर्ष 2022 के विश्व शिक्षक दिवस की थीम (मुख्य विषय) ‘शिक्षा के परिवर्तन की शुरुआत शिक्षकों से होती है’ (The transformation of education begins with teachers) है.
प्रतिवर्ष 5 सितम्बर को भारत के पहले उप-राष्ट्रपति तथा दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जन्मदिन पर देश भर में राष्ट्रीय शिक्षक दिवस मनाया जाता है.